नई दिल्ली: भाजपा नेता मुकुल रॉय के खिलाफ कोलकाता पुलिस की मांग पर चीफ मेट्रोपोलिटन मैजिस्ट्रेट ने वारंट जारी किया है.हालांकि मुकुल रॉय के वकील कबीर शंकर बोस का कहना है कि कोलकाता पुलिस मुकुल रॉय को बेवजह प्रताड़ित करने की कोशिश कर रही है.
बोस ने कहा कि नियम के तहत दिल्ली के स्थाई निवासी होने के नाते कोलकाता पुलिस को दिल्ली आकर मुकुल रॉय से पूछताछ करना चाहिए लेकिन कोलकाता पुलिस ऐसा करने की बजाय लगातार ये चाहती रही है कि मुकुल रॉय ही कोलकाता जाए.
बतौर अधिवक्ता कबीर बोस, अभी पिछले हफ्ते ही कोलकाता पुलिस ने मुकुल रॉय को ये जानकारी भी दी कि वो पूछ ताछ के लिये दिल्ली आना चाहते हैं. भाजपा नेता ने इस पर कहा कि वो पूछ ताछ के लिये उपलब्ध हैं लेकिन कोलकाता
पुलिस एक तरफ तो उनकी कस्टडी चाहती है और दूसरी तरफ पूछताछ के लिये दिल्ली आने की बात करती है. ये दोहरा मापदंड नहीं होना चाहिये.
पढ़ें- देश भर में 12 अगस्त से सक्रिय सदस्यता अभियान चलाएगी भाजपा
उन्होंने रहा कि आज जानकारी सामने आई है कि कोलकाता पुलिस ने मुख्य मेट्रोपोलिटन मैजिस्ट्रेट से मुकुल रॉय के खिलाफ वारंट जारी करने की अर्जी दी है , जिसके बाद उनके खिलाफ वारंट जारी कर दिया गया है.