ETV Bharat / bharat

हाथरस मामला : राहुल-प्रियंका समेत 200 पर प्राथमिकी, नोएडा में धारा 144 - उत्तर प्रदेश के हाथरस

उत्तर प्रदेश के हाथरस में युवती की मौत का मामला तूल पकड़ता दिख रहा है. शुरुआत में इस मामले में दुष्कर्म की बात सामने आई, लेकिन अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजी) प्रशांत कुमार ने शुरुआती मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर दुष्कर्म से इनकार किया है. इस मामले में पीड़ित परिवार से मिलने के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने यूपी सरकार का घेराव किया है. राहुल और प्रियंका समेत कुछ अन्य कांग्रेस नेता आज पीड़ित परिवार से मिलने हाथरस जा रहे थे, लेकिन नोएडा पुलिस ने नियमों के उल्लंघन का हवाला देते हुए राहुल-प्रियंका समेत अन्य कांग्रेस नेताओं को हिरासत में ले लिया. बाद में सभी नेताओं को रिहा कर दिया गया. राहुल-प्रियंका समेत 200 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है.

sit-team-reached-hathras-to-investigate-gang-rape-case
जांच करने पहुंची एसआईटी टीम
author img

By

Published : Oct 1, 2020, 10:58 AM IST

Updated : Oct 2, 2020, 9:46 AM IST

नई दिल्ली / नोएडा : कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी हाथरस मामले के पीड़ित परिवार से मिलने उत्तर प्रदेश के हाथरस जा रहे थे. हाथरस जा रहे राहुल-प्रियंका समेत अन्य कांग्रेस नेताओं को नोएडा में पुलिस ने नियमों का उल्लंघन का हवाला देते हुए हिरासत में ले लिया है. हिरासत में लिए गए कांग्रेस नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, अधीर रंजन चौधरी, केसी वेणुगोपाल और रणदीप सुरजेवाला को बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट गेस्ट हाउस ले जाया गया है. हालांकि, बाद में सभी लोगों को रिहा कर दिया गया. राहुल-प्रियंका समेत 200 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. जबकि गौतमबुद्ध नगर में 31 अक्टूबर तक धारा 144 लगा दी गई है.

गौतम बुद्ध नगर पुलिस की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि थाना इकोटेक पर राहुल गांधी, प्रियंका गांधी सहित 153 नामजद एवं 50 अन्य लोगों के विरुद्ध अपराध 155/2020 धारा 188, 269, 270 आईपीसी व 3 महामारी एक्ट पंजीकृत किया गया है.

पुलिस ने बताया कि गौतमबुद्ध नगर में एक अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक धारा 144 लागू की गई है. इस संबंध में अपर पुलिस उपायुक्त की ओर से आदेश जारी किया गया है.

अनलॉक- 5 के तहत अपर पुलिस उपायुक्त (कानून व्यवस्था) आशुतोष द्विवेदी ने गुरुवार को आदेश जारी किया है. उन्होंने बताया कि अक्टूबर माह में कई त्यौहार भी हैं, जिसकी वजह से पूरे माह जनपद में धारा 144 लागू की गई है.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक और ट्वीट कर हाथरस की घटना पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने बिना सरकार और प्रशासन का नाम लिए लिखा, 'सच कब तक छुपाओगे... अब देश की आवाज नहीं रोक पाओगे.' राहुल ने अपने ट्वीट में बेटियों को इंसाफ दिलाने की अपील करते हुए हैशटैग- #JusticeForIndiasDaughters भी लिखा.

rahul
राहुल गांधी का ट्वीट

कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि योगी सरकार के कुशासन के पापों का घड़ा भर चुका है. उन्होंने कहा कि यह भाजपा के पतन की शुरुआत है.

surjewala
सुरजेवाला का ट्वीट

सुरजेवाला ने यूपी की योगी आदित्यनाथ की सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने सरकार को डरपोक बताते हुए ट्वीट कर लिखा कि भगवा चोला पहनने से कोई धर्म का ठेकेदार नहीं बन जाता. उन्होंने कहा कि राहुल-प्रियंका को पुलिस द्वारा रोके जाने से यूपी सरकार का अहंकारी चेहरा उजागर हुआ है.

surjewala
सुरजेवाला ने सीएम योगी पर साधा निशाना

इससे पहले हिरासत में लिए जाने के बाद कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने देशभर के प्रदेश कांग्रेस प्रमुखों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं से कहा कि राहुल-प्रियंका और अन्य पार्टी नेताओं पर पुलिस की कार्रवाई का विरोध करें.

kc venugopal
केसी वेणुगोपाल का ट्वीट

पी चिदंबरम ने भी पुलिस की कार्रवाई का विरोध किया. उन्होंने ट्वीट कर सवाल किया कि आखिर यूपी पुलिस को दो कांग्रेस नेताओं को गिरफ्तार क्यों करना चाहिए.

chidambaram
पी चिदंबरम का ट्वीट

कांग्रेस नेताओं की हिरासत पर हरियाणा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने बताया कि राहुल गांधी और प्रियंका हाथरस में गैंगरेप का शिकार हुई मृतका के परिजनों से मिलने के लिए शांतिपूर्ण ढंग से हाथरस जा रहे थे. प्रशासन और सरकार ने तनाशाही करते हुए रोका लिया. उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी को योगी सरकार की पुलिस ने ना सिर्फ जबरदस्ती रोका बल्कि उनपर लाठियां भी बरसाईं. इस सरकार में क्या किसी को भी लोकतांत्रिक अधिकार नहीं है कि वह किसी का दुख दर्द बांट सके.

हाथरस मामले पर हरियाणा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी शैलजा का बयान

'यूपी सरकार को कीमत चुकानी पड़ेगी'

कुमारी सैलजा ने कहा कि एक दलित परिवार को पहले गैंगरेप मामले में इंसाफ नहीं मिला और फिर उन्हें अपनी मृतक बेटी के अंतिम संस्कार करने का भी मौका नहीं मिला. अब जब राहुल गांधी और प्रियंका गांधी शांतिपूर्ण ढंग से पैदल हाथरस जा रहे थे तो उन्हें हिरासत में लिया गया और जिस तरह से उनसे व्यवहार किया गया, उसकी कीमत इस सरकार को चुकानी पड़ेगी.

चिदंबरम ने ट्वीट कर लिखा कि यूपी पुलिस खुद में कानून है. ऐसा लगता है कि इनके ऊपर कोई कानून लागू नहीं होता. उन्होंने सवाल किया कि जघन्य अपराध का विरोध करना और पीड़ित परिवार से मिलना क्यों गलत है ?

राहुल गांधी को पुलिस ने हिरासत में लिया

हिरासत में लिए जाने के बाद राहुल ने पुलिस अधिकारियों से पूछा कि उन्हें किस धारा के तहत पकड़ा जा रहा है. उन्होंने कहा कि वह अकेले हाथरस जाना चाहते हैं.

राहुल गांधी का बयान

नोएडा में पुलिस ने राहुल और प्रियंका को हिरासत में ले लिया है. इससे पहले दोनों के साथ धक्कामुक्की होने की तस्वीरें भी सामने आई. राहुल गांधी ने कहा कि पुलिस ने उनके साथ धक्कामुक्की की, लाठीचार्ज किया और मैदान में पटक दिया.

rahul
राहुल गांधी के साथ धक्का-मुक्की

राहुल ने कहा, 'मैं पूछना चाहता हूं कि क्या इस देश में केवल मोदी जी ही घूम सकते हैं, आम आदमी नहीं. हमारी गाड़ियों को रोके जाने के कारण हम पैदल जा रहे हैं.'

नोएडा के एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह ने कहा कि कोरोना महामारी के प्रसार को रोकने के लिए जारी दिशानिर्देशों का पालन नहीं किया जा रहा है. इसलिए हमने इन लोगों को रोका है.

नोएडा पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाने के बाद प्रियंका गांधी ने सरकार पर अन्याय का आरोप लगाते हुए कहा कि हिंदू धर्म की बात करने वाले लोगों ने एक पिता को बेटी की चिता जलाने का मौका भी नहीं दिया.

इससे पहले राहुल ने एक ट्वीट कर लिखा, 'यूपी मं जंगलराज का ये आलम है कि शोक में डूबे परिवार से मिलना भी सरकार को डरा देता है.' उन्होंने सीएम योगी को संबोधित करते हुए कहा कि इतना मत डरो मुख्यमंत्री महोदय.

rahul
राहुल गांधी का ट्वीट

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि योगी जी को महिलाओं की सुरक्षा की जिम्मेदारी लेनी होगी. उन्होंने कहा कि यूपी में महिलाओं पर हो रहे अत्याचार को रोकना होगा. उन्होंने कहा कि आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दिए जाने की जरूरत है. पिछले साल इसी समय में हम उन्नाव बलात्कार पीड़िता के लिए लड़ रहे थे.

हाथरस मामले पर प्रियंका का बयान

कार्यकर्ताओं संग पैदल निकल पड़े राहुल-प्रियंका

अधिकारियों द्वारा गाड़ी रोके जाने के बाद प्रियंका गांधी वाड्रा और राहुल गांधी कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ यमुना एक्सप्रेसवे से पैदल ही हाथरस के लिए निकल पड़े.

पैदल चल पड़ीं प्रियंका गांधी

डीएनडी हाईवे पर मौजूद ईटीवी भारत के संवाददाता ने बताया कि सैकड़ों कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में राहुल और प्रियंका गांधी दिल्ली-नोएडा-डायरेक्ट फ्लाईवे पहुंचे. प्रशासन द्वारा रोके जाने के बाद दोनों पैदल ही वहां से रवाना हो गए.

मामले की जानकारी देते ईटीवी भारत संवाददाता
इससे पहले हाथरस मामले पर कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला ने ईटीवी भारत से बात की. उन्होंने कहा कि पार्टी पीड़ित परिवार के लिए इंसाफ की मांग करती है.
हाथरस मामले पर कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला

डीएनडी फ्लाइवे पर हुए घटनाक्रम के दौरान मौके पर मौजूद ईटीवी भारत की संवाददाता नियामिका सिंह ने बताया कि आक्रोशित कांग्रेस कार्यकर्ता सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन और नारेबाजी कर रहे हैं.

मामले की जानकारी देती ईटीवी भारत संवाददाता

सरकार के खिलाफ नारेबाजी
बता दें कि हाथरस सामूहिक दुष्कर्म मामले में पीड़िता के परिवार से कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी मिलने जा रहे हैं, जिसको लेकर डीएनडी पर कांग्रेस कार्यकतार्ओं के अलावा भीम सेना के कार्यकर्ता भी मौजूद हैं और लगातार सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं. कांग्रेस कार्यकर्ता राहुल-प्रियंका की हौसला अफजाई करने के लिए नारेबाजी कर रहे हैं.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने की राहुल की हौसलाअफजाई

कांग्रेस पर हमला बोलते हुए यूपी सरकार के मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि प्रियंका और मायावती क्षुद्र राजनीति कर रही हैं. उन्होंने कहा कि दोनों अपने फायदे के लिए हाथरस मामले को भुनाने में लगे हुए हैं.

हाथरस मामले पर सिद्धार्थ नाथ सिंह

कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने हाथरस गैंगरेप पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग को लेकर आज डीएनडी फ्लाईवे पर प्रदर्शन किया.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

ईटीवी भारत संवाददाता ने बताया कि राहुल और प्रियंका के काफिले को रोकने के लिए दिल्ली-यूपी सीमा पर पुख्ता सुरक्षा बंदोबस्त किए गए हैं.

मामले की जानकारी देते ईटीवी भारत संवाददाता

अजय कुमार लल्लू की प्रतिक्रिया
कांग्रेस नेता अजय कुमार लल्लू ने कहा, हम हाथरस की बेटी को न्याय दिलाने जा रहे हैं और न्याय दिलाने के लिए किसी की परमिशन नहीं चाहिए होती है.

डीएनडी पर लगा पुलिस पहरा
हालांकि, पुलिस प्रशासन ने भारी संख्या में पुलिस बल डीएनडी पर लगा रखा है. फिलहाल यह कह पाना मुश्किल होगा कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को यूपी बॉर्डर में एंट्री मिलेगी या नहीं.

हाथरस के लिए रवाना हुए राहुल-प्रियंका

एडीशनल डीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि फिलहाल हमारे पास उनके आने की कोई सूचना नहीं है. हमें मीडिया के माध्यम से पता चला कि वो आ रहीं है. फिलहाल कुछ भी कह पाना मुश्किल होगा.

हाथरस में पीड़िता के घर पर पुलिस पहरा बढ़ा दिया गया है. वहीं पीड़ित के घर के कुछ दूरी पर ही पुलिस ने बेरिकेड लगा रखे हैं और किसी को आने की अनुमति नहीं दी जा रही है.

फॉरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार
सामूहिक दुष्कर्म की शिकार हुई युवती की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आने के बाद एसपी विक्रांत वीर ने बताया कि रिपोर्ट में दुष्कर्म की बात सामने नहीं आई है. इसके लिए फॉरेंसिंक रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है.

एसपी विक्रांत वीर का बयान

वहीं इस मामले की जांच एसआईटी ने शुरू कर दी है. टीम ने थाना चंदपा पहुंचकर मामले से संबंधित पत्रावली देखी और पूछताछ कर जानकारी हासिल की.

यूपी सरकार का पलटवार
कांग्रेस नेताओं के इस दौरे पर उत्तर प्रदेश सरकार ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. सरकार के प्रवक्ता व कैबिनेट मंत्री मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने प्रियंका और राहुल गांधी पर जोरदार हमला बोला है. मंत्री ने कहा कि राहुल और प्रियंका राजस्थान की घटना पर क्यों कुछ नहीं बोल रहे हैं. राजस्थान में भी दो बेटियों के साथ बर्बारता की गई है. उन्होंने पूछा क्या सोनिया, राहुल और प्रियंका गांधी राजस्थान में हो रही घटनाओं पर जवाब नहीं देंगे? वे जिले का दौरा कर इस मुद्दे पर राजनीति करना चाहते हैं.

मामले की जांच करने पहुंची एसआईटी टीम

प्रियंका ने की सीएम योगी के इस्तीफे की मांग
आपको बता दें कि इससे पूर्व कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर योगी सरकार का घेराव किया. वहीं दूसरी ओर प्रियंका गांधी ने योगी सरकार से इस्तीफे की मांग की.

राहुल ने सरकार को घेरा
घटना को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. राहुल ने यूपी सरकार को घेरते हुए ट्वीट कर कहा कि प्रदेश में जंगलराज में बेटियों पर जुल्म और सरकार की सीनाजोरी जारी है. कभी जीते-जी सम्मान नहीं दिया और अंतिम संस्कार की गरिमा भी छीन ली. भाजपा का नारा 'बेटी बचाओ' नहीं, 'तथ्य छुपाओ, सत्ता बचाओ' है.

etv bharat
राहुल गांधी का ट्वीट

गांधी ने कहा कि यह सब सिर्फ दलितों को दबाकर उन्हें समाज में उनका स्थान दिखाने के लिए यूपी सरकार की शर्मनाक चाल है. हमारी लड़ाई इसी घृणित सोच के खिलाफ है.

etv bharat
राहुल गांधी का ट्वीट

राहुल गांधी ने एक अन्य वीडियो ट्वीट में कहा कि भारत की एक बेटी का रेप-क़त्ल किया जाता है, तथ्य दबाए जाते हैं और अन्त में उसके परिवार से अंतिम संस्कार का हक भी छीन लिया जाता है. ये अपमानजनक और अन्यायपूर्ण है.

etv bharat
राहुल गांधी का ट्वीट

आपको बता दें कि इससे पहले टीम के प्रमुख भगवान सिंह ने बताया कि हमें जांच पूरी करने के लिए सात दिन का समय मिला है. हमें जांच शुरू करनी थी. प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है. मामले की जांच में समय निर्धारित किया गया है. निर्धारित समय में ही है जांच करनी होगी.

यह भी पढ़ें : उप्र : बलरामपुर दुष्कर्म मामले में पोस्टमार्टम के बाद रात में ही कराया अंतिम संस्कार

उन्होंने बताया कि कई लोग हैं, जिसमें पुलिस के लोग भी, बाकी और भी लोग हैं, अभिलेख हैं. यह डायनेमिक हो सकता है. जांच में आगे कुछ और तथ्य भी निकल कर आ सकते हैं. उन्होंने बताया कि सात दिन में जांच पूरी कर शासन को रिपोर्ट सौंप दी जाएगी.

हाथरस गैंगरेप: एक नजर
हाथरस जिले में नाबालिग किशोरी के साथ गैंगरेप और उसकी जीभ काटने की घटना के बाद उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. अब यह मामला पूरी तरह से राजनीतिक गलियारों से लेकर मीडिया की सुर्खियों में है. वहीं इस मामले को लेकर अब महिलाओं और लोगों में आक्रोश भी देखने को मिल रहा है तो वहीं सरकार भी इस मामले पर अब बैकफुट पर नजर आ रही है.

नई दिल्ली / नोएडा : कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी हाथरस मामले के पीड़ित परिवार से मिलने उत्तर प्रदेश के हाथरस जा रहे थे. हाथरस जा रहे राहुल-प्रियंका समेत अन्य कांग्रेस नेताओं को नोएडा में पुलिस ने नियमों का उल्लंघन का हवाला देते हुए हिरासत में ले लिया है. हिरासत में लिए गए कांग्रेस नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, अधीर रंजन चौधरी, केसी वेणुगोपाल और रणदीप सुरजेवाला को बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट गेस्ट हाउस ले जाया गया है. हालांकि, बाद में सभी लोगों को रिहा कर दिया गया. राहुल-प्रियंका समेत 200 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. जबकि गौतमबुद्ध नगर में 31 अक्टूबर तक धारा 144 लगा दी गई है.

गौतम बुद्ध नगर पुलिस की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि थाना इकोटेक पर राहुल गांधी, प्रियंका गांधी सहित 153 नामजद एवं 50 अन्य लोगों के विरुद्ध अपराध 155/2020 धारा 188, 269, 270 आईपीसी व 3 महामारी एक्ट पंजीकृत किया गया है.

पुलिस ने बताया कि गौतमबुद्ध नगर में एक अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक धारा 144 लागू की गई है. इस संबंध में अपर पुलिस उपायुक्त की ओर से आदेश जारी किया गया है.

अनलॉक- 5 के तहत अपर पुलिस उपायुक्त (कानून व्यवस्था) आशुतोष द्विवेदी ने गुरुवार को आदेश जारी किया है. उन्होंने बताया कि अक्टूबर माह में कई त्यौहार भी हैं, जिसकी वजह से पूरे माह जनपद में धारा 144 लागू की गई है.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक और ट्वीट कर हाथरस की घटना पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने बिना सरकार और प्रशासन का नाम लिए लिखा, 'सच कब तक छुपाओगे... अब देश की आवाज नहीं रोक पाओगे.' राहुल ने अपने ट्वीट में बेटियों को इंसाफ दिलाने की अपील करते हुए हैशटैग- #JusticeForIndiasDaughters भी लिखा.

rahul
राहुल गांधी का ट्वीट

कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि योगी सरकार के कुशासन के पापों का घड़ा भर चुका है. उन्होंने कहा कि यह भाजपा के पतन की शुरुआत है.

surjewala
सुरजेवाला का ट्वीट

सुरजेवाला ने यूपी की योगी आदित्यनाथ की सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने सरकार को डरपोक बताते हुए ट्वीट कर लिखा कि भगवा चोला पहनने से कोई धर्म का ठेकेदार नहीं बन जाता. उन्होंने कहा कि राहुल-प्रियंका को पुलिस द्वारा रोके जाने से यूपी सरकार का अहंकारी चेहरा उजागर हुआ है.

surjewala
सुरजेवाला ने सीएम योगी पर साधा निशाना

इससे पहले हिरासत में लिए जाने के बाद कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने देशभर के प्रदेश कांग्रेस प्रमुखों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं से कहा कि राहुल-प्रियंका और अन्य पार्टी नेताओं पर पुलिस की कार्रवाई का विरोध करें.

kc venugopal
केसी वेणुगोपाल का ट्वीट

पी चिदंबरम ने भी पुलिस की कार्रवाई का विरोध किया. उन्होंने ट्वीट कर सवाल किया कि आखिर यूपी पुलिस को दो कांग्रेस नेताओं को गिरफ्तार क्यों करना चाहिए.

chidambaram
पी चिदंबरम का ट्वीट

कांग्रेस नेताओं की हिरासत पर हरियाणा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने बताया कि राहुल गांधी और प्रियंका हाथरस में गैंगरेप का शिकार हुई मृतका के परिजनों से मिलने के लिए शांतिपूर्ण ढंग से हाथरस जा रहे थे. प्रशासन और सरकार ने तनाशाही करते हुए रोका लिया. उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी को योगी सरकार की पुलिस ने ना सिर्फ जबरदस्ती रोका बल्कि उनपर लाठियां भी बरसाईं. इस सरकार में क्या किसी को भी लोकतांत्रिक अधिकार नहीं है कि वह किसी का दुख दर्द बांट सके.

हाथरस मामले पर हरियाणा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी शैलजा का बयान

'यूपी सरकार को कीमत चुकानी पड़ेगी'

कुमारी सैलजा ने कहा कि एक दलित परिवार को पहले गैंगरेप मामले में इंसाफ नहीं मिला और फिर उन्हें अपनी मृतक बेटी के अंतिम संस्कार करने का भी मौका नहीं मिला. अब जब राहुल गांधी और प्रियंका गांधी शांतिपूर्ण ढंग से पैदल हाथरस जा रहे थे तो उन्हें हिरासत में लिया गया और जिस तरह से उनसे व्यवहार किया गया, उसकी कीमत इस सरकार को चुकानी पड़ेगी.

चिदंबरम ने ट्वीट कर लिखा कि यूपी पुलिस खुद में कानून है. ऐसा लगता है कि इनके ऊपर कोई कानून लागू नहीं होता. उन्होंने सवाल किया कि जघन्य अपराध का विरोध करना और पीड़ित परिवार से मिलना क्यों गलत है ?

राहुल गांधी को पुलिस ने हिरासत में लिया

हिरासत में लिए जाने के बाद राहुल ने पुलिस अधिकारियों से पूछा कि उन्हें किस धारा के तहत पकड़ा जा रहा है. उन्होंने कहा कि वह अकेले हाथरस जाना चाहते हैं.

राहुल गांधी का बयान

नोएडा में पुलिस ने राहुल और प्रियंका को हिरासत में ले लिया है. इससे पहले दोनों के साथ धक्कामुक्की होने की तस्वीरें भी सामने आई. राहुल गांधी ने कहा कि पुलिस ने उनके साथ धक्कामुक्की की, लाठीचार्ज किया और मैदान में पटक दिया.

rahul
राहुल गांधी के साथ धक्का-मुक्की

राहुल ने कहा, 'मैं पूछना चाहता हूं कि क्या इस देश में केवल मोदी जी ही घूम सकते हैं, आम आदमी नहीं. हमारी गाड़ियों को रोके जाने के कारण हम पैदल जा रहे हैं.'

नोएडा के एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह ने कहा कि कोरोना महामारी के प्रसार को रोकने के लिए जारी दिशानिर्देशों का पालन नहीं किया जा रहा है. इसलिए हमने इन लोगों को रोका है.

नोएडा पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाने के बाद प्रियंका गांधी ने सरकार पर अन्याय का आरोप लगाते हुए कहा कि हिंदू धर्म की बात करने वाले लोगों ने एक पिता को बेटी की चिता जलाने का मौका भी नहीं दिया.

इससे पहले राहुल ने एक ट्वीट कर लिखा, 'यूपी मं जंगलराज का ये आलम है कि शोक में डूबे परिवार से मिलना भी सरकार को डरा देता है.' उन्होंने सीएम योगी को संबोधित करते हुए कहा कि इतना मत डरो मुख्यमंत्री महोदय.

rahul
राहुल गांधी का ट्वीट

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि योगी जी को महिलाओं की सुरक्षा की जिम्मेदारी लेनी होगी. उन्होंने कहा कि यूपी में महिलाओं पर हो रहे अत्याचार को रोकना होगा. उन्होंने कहा कि आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दिए जाने की जरूरत है. पिछले साल इसी समय में हम उन्नाव बलात्कार पीड़िता के लिए लड़ रहे थे.

हाथरस मामले पर प्रियंका का बयान

कार्यकर्ताओं संग पैदल निकल पड़े राहुल-प्रियंका

अधिकारियों द्वारा गाड़ी रोके जाने के बाद प्रियंका गांधी वाड्रा और राहुल गांधी कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ यमुना एक्सप्रेसवे से पैदल ही हाथरस के लिए निकल पड़े.

पैदल चल पड़ीं प्रियंका गांधी

डीएनडी हाईवे पर मौजूद ईटीवी भारत के संवाददाता ने बताया कि सैकड़ों कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में राहुल और प्रियंका गांधी दिल्ली-नोएडा-डायरेक्ट फ्लाईवे पहुंचे. प्रशासन द्वारा रोके जाने के बाद दोनों पैदल ही वहां से रवाना हो गए.

मामले की जानकारी देते ईटीवी भारत संवाददाता
इससे पहले हाथरस मामले पर कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला ने ईटीवी भारत से बात की. उन्होंने कहा कि पार्टी पीड़ित परिवार के लिए इंसाफ की मांग करती है.
हाथरस मामले पर कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला

डीएनडी फ्लाइवे पर हुए घटनाक्रम के दौरान मौके पर मौजूद ईटीवी भारत की संवाददाता नियामिका सिंह ने बताया कि आक्रोशित कांग्रेस कार्यकर्ता सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन और नारेबाजी कर रहे हैं.

मामले की जानकारी देती ईटीवी भारत संवाददाता

सरकार के खिलाफ नारेबाजी
बता दें कि हाथरस सामूहिक दुष्कर्म मामले में पीड़िता के परिवार से कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी मिलने जा रहे हैं, जिसको लेकर डीएनडी पर कांग्रेस कार्यकतार्ओं के अलावा भीम सेना के कार्यकर्ता भी मौजूद हैं और लगातार सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं. कांग्रेस कार्यकर्ता राहुल-प्रियंका की हौसला अफजाई करने के लिए नारेबाजी कर रहे हैं.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने की राहुल की हौसलाअफजाई

कांग्रेस पर हमला बोलते हुए यूपी सरकार के मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि प्रियंका और मायावती क्षुद्र राजनीति कर रही हैं. उन्होंने कहा कि दोनों अपने फायदे के लिए हाथरस मामले को भुनाने में लगे हुए हैं.

हाथरस मामले पर सिद्धार्थ नाथ सिंह

कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने हाथरस गैंगरेप पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग को लेकर आज डीएनडी फ्लाईवे पर प्रदर्शन किया.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

ईटीवी भारत संवाददाता ने बताया कि राहुल और प्रियंका के काफिले को रोकने के लिए दिल्ली-यूपी सीमा पर पुख्ता सुरक्षा बंदोबस्त किए गए हैं.

मामले की जानकारी देते ईटीवी भारत संवाददाता

अजय कुमार लल्लू की प्रतिक्रिया
कांग्रेस नेता अजय कुमार लल्लू ने कहा, हम हाथरस की बेटी को न्याय दिलाने जा रहे हैं और न्याय दिलाने के लिए किसी की परमिशन नहीं चाहिए होती है.

डीएनडी पर लगा पुलिस पहरा
हालांकि, पुलिस प्रशासन ने भारी संख्या में पुलिस बल डीएनडी पर लगा रखा है. फिलहाल यह कह पाना मुश्किल होगा कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को यूपी बॉर्डर में एंट्री मिलेगी या नहीं.

हाथरस के लिए रवाना हुए राहुल-प्रियंका

एडीशनल डीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि फिलहाल हमारे पास उनके आने की कोई सूचना नहीं है. हमें मीडिया के माध्यम से पता चला कि वो आ रहीं है. फिलहाल कुछ भी कह पाना मुश्किल होगा.

हाथरस में पीड़िता के घर पर पुलिस पहरा बढ़ा दिया गया है. वहीं पीड़ित के घर के कुछ दूरी पर ही पुलिस ने बेरिकेड लगा रखे हैं और किसी को आने की अनुमति नहीं दी जा रही है.

फॉरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार
सामूहिक दुष्कर्म की शिकार हुई युवती की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आने के बाद एसपी विक्रांत वीर ने बताया कि रिपोर्ट में दुष्कर्म की बात सामने नहीं आई है. इसके लिए फॉरेंसिंक रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है.

एसपी विक्रांत वीर का बयान

वहीं इस मामले की जांच एसआईटी ने शुरू कर दी है. टीम ने थाना चंदपा पहुंचकर मामले से संबंधित पत्रावली देखी और पूछताछ कर जानकारी हासिल की.

यूपी सरकार का पलटवार
कांग्रेस नेताओं के इस दौरे पर उत्तर प्रदेश सरकार ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. सरकार के प्रवक्ता व कैबिनेट मंत्री मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने प्रियंका और राहुल गांधी पर जोरदार हमला बोला है. मंत्री ने कहा कि राहुल और प्रियंका राजस्थान की घटना पर क्यों कुछ नहीं बोल रहे हैं. राजस्थान में भी दो बेटियों के साथ बर्बारता की गई है. उन्होंने पूछा क्या सोनिया, राहुल और प्रियंका गांधी राजस्थान में हो रही घटनाओं पर जवाब नहीं देंगे? वे जिले का दौरा कर इस मुद्दे पर राजनीति करना चाहते हैं.

मामले की जांच करने पहुंची एसआईटी टीम

प्रियंका ने की सीएम योगी के इस्तीफे की मांग
आपको बता दें कि इससे पूर्व कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर योगी सरकार का घेराव किया. वहीं दूसरी ओर प्रियंका गांधी ने योगी सरकार से इस्तीफे की मांग की.

राहुल ने सरकार को घेरा
घटना को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. राहुल ने यूपी सरकार को घेरते हुए ट्वीट कर कहा कि प्रदेश में जंगलराज में बेटियों पर जुल्म और सरकार की सीनाजोरी जारी है. कभी जीते-जी सम्मान नहीं दिया और अंतिम संस्कार की गरिमा भी छीन ली. भाजपा का नारा 'बेटी बचाओ' नहीं, 'तथ्य छुपाओ, सत्ता बचाओ' है.

etv bharat
राहुल गांधी का ट्वीट

गांधी ने कहा कि यह सब सिर्फ दलितों को दबाकर उन्हें समाज में उनका स्थान दिखाने के लिए यूपी सरकार की शर्मनाक चाल है. हमारी लड़ाई इसी घृणित सोच के खिलाफ है.

etv bharat
राहुल गांधी का ट्वीट

राहुल गांधी ने एक अन्य वीडियो ट्वीट में कहा कि भारत की एक बेटी का रेप-क़त्ल किया जाता है, तथ्य दबाए जाते हैं और अन्त में उसके परिवार से अंतिम संस्कार का हक भी छीन लिया जाता है. ये अपमानजनक और अन्यायपूर्ण है.

etv bharat
राहुल गांधी का ट्वीट

आपको बता दें कि इससे पहले टीम के प्रमुख भगवान सिंह ने बताया कि हमें जांच पूरी करने के लिए सात दिन का समय मिला है. हमें जांच शुरू करनी थी. प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है. मामले की जांच में समय निर्धारित किया गया है. निर्धारित समय में ही है जांच करनी होगी.

यह भी पढ़ें : उप्र : बलरामपुर दुष्कर्म मामले में पोस्टमार्टम के बाद रात में ही कराया अंतिम संस्कार

उन्होंने बताया कि कई लोग हैं, जिसमें पुलिस के लोग भी, बाकी और भी लोग हैं, अभिलेख हैं. यह डायनेमिक हो सकता है. जांच में आगे कुछ और तथ्य भी निकल कर आ सकते हैं. उन्होंने बताया कि सात दिन में जांच पूरी कर शासन को रिपोर्ट सौंप दी जाएगी.

हाथरस गैंगरेप: एक नजर
हाथरस जिले में नाबालिग किशोरी के साथ गैंगरेप और उसकी जीभ काटने की घटना के बाद उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. अब यह मामला पूरी तरह से राजनीतिक गलियारों से लेकर मीडिया की सुर्खियों में है. वहीं इस मामले को लेकर अब महिलाओं और लोगों में आक्रोश भी देखने को मिल रहा है तो वहीं सरकार भी इस मामले पर अब बैकफुट पर नजर आ रही है.

Last Updated : Oct 2, 2020, 9:46 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.