राज्यसभा की कार्यवाही को कल सुबह नौ बजे तक स्थगित कर दिया गया है.
पीएम ने हरिवंश नारायण को दी बधाई, मनोज झा बोले- तू मोहब्बत से कोई चाल तो चल...
19:06 September 14
18:34 September 14
मनोज झा की प्रतिक्रिया
आरजेडी सांसद मनोज झा ने कहा कि यह मामला कभी भी दो व्यक्तिओं का नहीं होना चाहिए. उन्होने हरिवंश और सदन के नेताओं का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि अमहद फराज कहते हैं कि 'तू मोहब्बत से कोई चाल तो चल, हार जाने का हौसला है मुझमें.'
17:39 September 14
हरिवंश के उपसभापति चुने जाने पर पीएम ने दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरिवंश के उपसभापति चुने जाने पर बधाई दी है. प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं हरिवंश जी को दूसरी बार राज्यसभा के उपसभापति चुने जाने पर सदन और देशवासियों की तरफ से बधाई देता हूं. पत्रकार और सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में उन्होंने बहुत सारे लोंगों के लिए काम किया है. हम सभी ने सदन की कार्यवाही के संचालन के तरीके को देखा है.
पीएम मोदी ने कहा कि इस बार यह सदन अपने इतिहास में सबसे अलग और विषम परिस्थितियों में संचालित हो रहा है. कोरोना के कारण जैसी परिस्थितियां हैं, उसमें ये सदन काम करे, देश के लिए जरूरी जिम्मेदारियों को पूरा करे, यह हमारा कर्तव्य है.
17:25 September 14
उपसभापति चुने गए हरिवंश
हरिवंश को राज्यसभा के उपसभापति के रूप में चुन लिया गया है. उन्होंने आरजेडी के मनोज झा को ध्वनि मत से हराया.
16:46 September 14
राज्यसभा की कार्यवाही फिर से शुरू
15:29 September 14
राज्यसभा की कार्यवाही लाइव
-
New members of the Rajya Sabha, including JMM's Shibu Soren (Pic 2 and 3) and DMK's T Siva (Pic 4), take oath as #MonsoonSession begins.
— ANI (@ANI) September 14, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Pens used by MPs to sign being changed after every use, in view of #COVID19. pic.twitter.com/AeGskIipH7
">New members of the Rajya Sabha, including JMM's Shibu Soren (Pic 2 and 3) and DMK's T Siva (Pic 4), take oath as #MonsoonSession begins.
— ANI (@ANI) September 14, 2020
Pens used by MPs to sign being changed after every use, in view of #COVID19. pic.twitter.com/AeGskIipH7New members of the Rajya Sabha, including JMM's Shibu Soren (Pic 2 and 3) and DMK's T Siva (Pic 4), take oath as #MonsoonSession begins.
— ANI (@ANI) September 14, 2020
Pens used by MPs to sign being changed after every use, in view of #COVID19. pic.twitter.com/AeGskIipH7
नई दिल्ली : राज्य सभा की कार्यवाही की शुरुआत नवनियुक्त सांसदों के शपथ ग्रहण के साथ शुरू हुई. हालांकि सदन की कार्यवाही एक घंटे तक के लिए स्थगित कर दी गई थी. सदन की कार्यवाही 4:40 बजे से दोबारा शुरू हुई.
राज्यसभा में दिवंगत पूर्व सांसदों प्रणब मुखर्जी, बेनी प्रसाद वर्मा, अमर सिंह को श्रद्धांजलि दी गई.
बता दें, सोमवार से शुरू संसद के मानसून सत्र के अंतर्गत राज्यसभा की कार्यवाही की शुरुआत हुई. इस दौरान सांसद अजित भुयान, फूलो देवी, झारखंड मुक्ति मोर्चा के शिबू सोरेन ने पद और गोपनियता की शपथ ली. मानसून सत्र के पहले दिन के एजेंडे में उच्च सदन में उप सभापति पद के लिए चुनाव प्रमुख है.
कोरोना महामारी को देखते हुए सांसदों द्वारा शपथ के दौरान हस्ताक्षर के वक्त इस्तेमाल किए गए पेन को हर बार बदला गया.
19:06 September 14
राज्यसभा की कार्यवाही को कल सुबह नौ बजे तक स्थगित कर दिया गया है.
18:34 September 14
मनोज झा की प्रतिक्रिया
आरजेडी सांसद मनोज झा ने कहा कि यह मामला कभी भी दो व्यक्तिओं का नहीं होना चाहिए. उन्होने हरिवंश और सदन के नेताओं का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि अमहद फराज कहते हैं कि 'तू मोहब्बत से कोई चाल तो चल, हार जाने का हौसला है मुझमें.'
17:39 September 14
हरिवंश के उपसभापति चुने जाने पर पीएम ने दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरिवंश के उपसभापति चुने जाने पर बधाई दी है. प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं हरिवंश जी को दूसरी बार राज्यसभा के उपसभापति चुने जाने पर सदन और देशवासियों की तरफ से बधाई देता हूं. पत्रकार और सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में उन्होंने बहुत सारे लोंगों के लिए काम किया है. हम सभी ने सदन की कार्यवाही के संचालन के तरीके को देखा है.
पीएम मोदी ने कहा कि इस बार यह सदन अपने इतिहास में सबसे अलग और विषम परिस्थितियों में संचालित हो रहा है. कोरोना के कारण जैसी परिस्थितियां हैं, उसमें ये सदन काम करे, देश के लिए जरूरी जिम्मेदारियों को पूरा करे, यह हमारा कर्तव्य है.
17:25 September 14
उपसभापति चुने गए हरिवंश
हरिवंश को राज्यसभा के उपसभापति के रूप में चुन लिया गया है. उन्होंने आरजेडी के मनोज झा को ध्वनि मत से हराया.
16:46 September 14
राज्यसभा की कार्यवाही फिर से शुरू
15:29 September 14
राज्यसभा की कार्यवाही लाइव
-
New members of the Rajya Sabha, including JMM's Shibu Soren (Pic 2 and 3) and DMK's T Siva (Pic 4), take oath as #MonsoonSession begins.
— ANI (@ANI) September 14, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Pens used by MPs to sign being changed after every use, in view of #COVID19. pic.twitter.com/AeGskIipH7
">New members of the Rajya Sabha, including JMM's Shibu Soren (Pic 2 and 3) and DMK's T Siva (Pic 4), take oath as #MonsoonSession begins.
— ANI (@ANI) September 14, 2020
Pens used by MPs to sign being changed after every use, in view of #COVID19. pic.twitter.com/AeGskIipH7New members of the Rajya Sabha, including JMM's Shibu Soren (Pic 2 and 3) and DMK's T Siva (Pic 4), take oath as #MonsoonSession begins.
— ANI (@ANI) September 14, 2020
Pens used by MPs to sign being changed after every use, in view of #COVID19. pic.twitter.com/AeGskIipH7
नई दिल्ली : राज्य सभा की कार्यवाही की शुरुआत नवनियुक्त सांसदों के शपथ ग्रहण के साथ शुरू हुई. हालांकि सदन की कार्यवाही एक घंटे तक के लिए स्थगित कर दी गई थी. सदन की कार्यवाही 4:40 बजे से दोबारा शुरू हुई.
राज्यसभा में दिवंगत पूर्व सांसदों प्रणब मुखर्जी, बेनी प्रसाद वर्मा, अमर सिंह को श्रद्धांजलि दी गई.
बता दें, सोमवार से शुरू संसद के मानसून सत्र के अंतर्गत राज्यसभा की कार्यवाही की शुरुआत हुई. इस दौरान सांसद अजित भुयान, फूलो देवी, झारखंड मुक्ति मोर्चा के शिबू सोरेन ने पद और गोपनियता की शपथ ली. मानसून सत्र के पहले दिन के एजेंडे में उच्च सदन में उप सभापति पद के लिए चुनाव प्रमुख है.
कोरोना महामारी को देखते हुए सांसदों द्वारा शपथ के दौरान हस्ताक्षर के वक्त इस्तेमाल किए गए पेन को हर बार बदला गया.