तिरुवनंतपुरम : प्रदर्शन निदेशालय ने सोना तस्करी मामले में केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन के करीबी रवींद्रन को नोटिस जारी किया है. ईडी ने उन्हें एजेंसी के अधिकारी के समक्ष शुक्रवार को पेश होने का निर्देश दिया है.
ईडी ने रवींद्रन को दूसरी बार नोटिस जारी किया है. इससे पहले ईडी ने इस महीने की शुरुआत में रवींद्रन को नोटिस जारी किया था.
रवींद्रन 2006 से 2011 तक बालकृष्णन के निजी स्टाफ में रहे हैं, उस समय वे गृह मंत्री थे. इसके बाद 2016 में विजयन ने मुख्यमंत्री का पद संभाला, तो रवींद्रन को फिर ताकत मिल गई.
ईडी ने विजयन के प्रमुख सचिव और वरिष्ठ आईएएस अधिकारी एम शिवशंकर को पिछले महीने गिरफ्तार किया था. इसके बाद खबरें सामने आई थी कि ईडी की रडार पर अगले व्यक्ति रविंद्रन होंगे.
इससे पहले सोने की तस्करी की साठगांठ सामने आने के बाद विजयन ने कहा था कि जैसे-जैसे जांच तेज होगी, कई लोगों के दिलों की धड़कन बढ़ जाएगी.
यह भी पढ़ें- सोना तस्करी मामला : ईडी ने सीएम विजयन के अतिरिक्त सचिव को जारी किया समन
कस्टम्स ने पांच जुलाई को यूएई वाणिज्य दूतावास के एक पूर्व कर्मचारी पी.एस.सारिथ को डिप्लोमेटिक सामग्री के नाम पर सोने की तस्करी करने के आरोप में गिरफ्तार किया था. वहीं दूतावास की पूर्ण कर्मचारी स्वप्ना और उनके सहयोगी संदीप नायर को भी इस राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने बेंगलुरु से गिरफ्तार किया था.