नई दिल्लीः जम्मू कश्मीर को लेकर आज गृह मंत्रालय की एक उच्चस्तरीय बैठक होगी. बताया जा रहा है कि गृह सचिव की अध्यक्षता में होने वाली इस हाईलेवल मीटिंग में भारत सरकार के सचिव स्तर के अधिकारी शामिल होंगे.
जम्मू-कश्मीर को लेकर गृह सचिव अजय कुमार भल्ला ये उच्च स्तरीय बैठक करेंगे. यह बैठक दोपहर 12 बजे होगी.
जानकारी के अनुसार, बैठक में जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन विधेयक 2019 के कार्यान्वयन पर चर्चा होगी जिसमें अतिरिक्त सचिव (जम्मू-कश्मीर) भी शामिल होंगे.
पढ़ें: तीन देशों की यात्रा पूरी कर PM मोदी लौटे भारत
बता दें कि बीते पांच अगस्त को जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 को खत्म करने का फैसला लिया गया था. साथ ही जम्मू-कश्मीर का पुनर्गठन किया गया था. ऐसे में जम्मू-कश्मीर को जम्मू कश्मीर और लद्दाख के रूप में दो नए केंद्र शासित प्रदेशों में बांट दिया गया था.