हैदराबाद : काफी लंबे समय के बाद तेलंगाना में फिल्म शूटिंग करने की इजाजत दे दी गई है. सोमवार को तेलंगाना सरकार ने शूटिंग की इजाजत दी है. दरअसल, कोरोना के मद्देनजर लगाए गए लॉकडाउन के कारण पिछले कई महीनों से राज्य में फिल्म की कोई भी शूटिंग नहीं हो पाई है.
मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने हाल ही में एक मीटिंग के बाद यह घोषणा की थी कि फिल्म की शूटिंग व पोस्ट-प्रोडक्शन कार्य को, जो लॉकडाउन के कारण बंद हो गए थे, चरणबद्ध तरीके से फिर से शुरू किया जाएगा.
उल्लेखनीय है कि तमिलनाडु और मुंबई को फिल्मों की शूटिंग की इजाजत पहले ही मिल गई थी.
पढ़ें - अनलॉक 1.0 : आज से खुलेंगे मॉल, होटल-रेस्तरां और धार्मिक स्थल
बता दें कि कोरोना वायरस महामारी के कारण मध्य मार्च से ही फिल्मों की शूटिंग और अन्य निर्माण कार्यों को रोक दिया गया था.