राजस्थान उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश कोरोना संक्रिमत
राजस्थान उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश इंद्रजीत महंती ने कोविड -19 के लिए सकारात्मक परीक्षण किया.
21:37 August 15
राजस्थान उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश इंद्रजीत महंती ने कोविड -19 के लिए सकारात्मक परीक्षण किया.
21:36 August 15
हरियाणा स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में आज कोरोना के 796 नए मामले सामने आए हैं.इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रिमत मामलों की संख्या बढ़कर 46410 हो गई है.
21:36 August 15
गुजरात स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,094 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जिससे राज्या में संक्रमित मामलों की संख्या बढ़कर 77,663 पहुंच गई है.
21:35 August 15
पश्चिम बंगाल के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि आज राज्य में कोरोना के 3074 मामले सामने आए , जबकि 58 लोगों की मौत हो गई. इसके साथ राज्य में कोरोना संक्रमित केसों काी संख्या बढ़कर 1,31,432 हो गई, जबकि मौत का आंकड़ा 2377 हो गया.
21:00 August 15
दिल्ली में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा एक लाख 51 हज़ार को पार कर चुका है. शनिवार शाम दिल्ली सरकार की तरफ से जारी हुए हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, बीते 24 घण्टे में 1276 नए मामले सामने आए हैं. इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 1,51,928 हो गई है वहीं कोरोना संक्रमण की दर बढ़कर 6.98 फीसदी पर पहुंच गई है.
21:00 August 15
महाराष्ट्र में आज कोरोना के 12,614 नए मामले सामने आए. जिससे राज्य में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 5,84,754 हो गई. इनमें 1,56,409 सक्रिय मामले अभी भी सक्रीय हैं, जबकि 4,08,286 ठीक हो गए और 19,749 मौतें हो चुकी हैं. यह जानकारी महाराष्ट्र सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग ने दी.
21:00 August 15
पंजाब में आज कोविड-19 के 1,033 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जिसमसे राज्य में कुल मामलों की संख्या 30,041 हो गई है. इनमें 10,407 मामले सक्रिय हैं और 771 मौतें शामिल हैं. राज्य स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी.
19:07 August 15
गोवा स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि प्रदेश में आज कोरोना के 369 नए मामले सामने आए. राज्य में कुल मामलों की संख्या अब 11,339 हो गई है, जिनमें 3,753 सक्रिय मामले हैं और 98 लोगों की मौत हो गई है.
19:06 August 15
तमिलनाडु में कोरोना संक्रमण के 5,860 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमित मामलों को संख्या 3,32,105 हो गई है. इस बात की जानकारी राज्य स्वास्थ्य विभाग ने दी.
19:06 August 15
पिछले 24 घंटों में आंध्र प्रदेश में 8732 नए कोविड 19 के मामले और 87 लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही राज्य में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 2,81,817 हो गई है. इनमें से 88,138 सक्रिय मामले हैं
19:05 August 15
जम्मू और कश्मीर में आज कोरोना के 532 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही केंद्र शासित प्रदेश में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 28021 हो गई,जबकि 734 रिकवर हुए और 7 मौतें हुईं
17:57 August 15
केरल के तिरुवनंतपुरम सेंट्रल जेल में तीन अधिकारियों और 50 कैदियों ने आज कोविड-19 के लिए पॉजिटिव का परीक्षण किया. अब तक तिरुवनंतपुरम सेंट्रल जेल और कोल्लम जिला जेल में बंद कुल 266 कैदियों को जांच के दौरान पॉजिटिव पाया जा चुका है. यह जानकारी जेल (मुख्यालय) के डीआईजी संतोष एस द्वारा दी गई.
17:53 August 15
हिमाचल प्रदेश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 3907 हो गई है. इनमें 1,274 मामले सक्रिय हैं , 2,580 रिकवर हो चुके हैं और 17 लोगों की मौत हो गई है. राज्य स्वास्थ्य विभाग ने इस बात की जानकारी दी है.
17:50 August 15
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कोरोना संक्रमण को लेकर कहा है कि जहां तक कोविड-19 का सवाल है, दिल्ली वर्तमान में 2 महीने पहले की तुलना में कहीं बेहतर स्थिति में है. उन्होंने कहा कि हमें महामारी को नियंत्रित करने के लिए अभी कुछ और कदम उठाने की आवश्यकता है.
10:25 August 15
एक दिन में 8.68 लाख से ज्यादा कोविड-19 जांच
कोरोना महामारी के बीच एक दिन (14 अगस्त) में 8,68,679 लोगों की कोविड-19 जांच की गई. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार 14 अगस्त तक देशभर में कुल 2,85,63,095 लोगों की जांच की गई.
06:39 August 15
कोविड-19 लाइव
नई दिल्ली : कोरोना वायरस का संक्रमण देशभर में दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. पिछले 24 घंटों की बात करें, तो देश में कोरोना के 65,002 नए मामले सामने आए हैं और 996 लोगों की मौत हुई है.
गौरतलब है कि कोरोना का आंकड़ा 25,26,193 हो गया है. इसमें कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 6,68,220 है. इसके साथ ही 18,08,937 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं. वहीं देश में कोरोना से 49,036 लोगों की मौत हो गई है.
कोरोना से प्रभावित शीर्ष पांच राज्य
राज्य | कुल आंकड़ा |
महाराष्ट्र | 5,72,734 |
तमिलनाडु | 3,26,245 |
आंध्रप्रदेश | 2,73,085 |
कर्नाटक | 2,11,108 |
दिल्ली | 1,50,652 |
कोरोना से सबसे ज्यादा मौतें इन राज्यों में हुई
राज्य | मौतें |
महाराष्ट्र | 19,427 |
तमिलनाडु | 5,514 |
दिल्ली | 4,178 |
कर्नाटक | 3,717 |
गुजरात | 2,746 |
21:37 August 15
राजस्थान उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश इंद्रजीत महंती ने कोविड -19 के लिए सकारात्मक परीक्षण किया.
21:36 August 15
हरियाणा स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में आज कोरोना के 796 नए मामले सामने आए हैं.इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रिमत मामलों की संख्या बढ़कर 46410 हो गई है.
21:36 August 15
गुजरात स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,094 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जिससे राज्या में संक्रमित मामलों की संख्या बढ़कर 77,663 पहुंच गई है.
21:35 August 15
पश्चिम बंगाल के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि आज राज्य में कोरोना के 3074 मामले सामने आए , जबकि 58 लोगों की मौत हो गई. इसके साथ राज्य में कोरोना संक्रमित केसों काी संख्या बढ़कर 1,31,432 हो गई, जबकि मौत का आंकड़ा 2377 हो गया.
21:00 August 15
दिल्ली में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा एक लाख 51 हज़ार को पार कर चुका है. शनिवार शाम दिल्ली सरकार की तरफ से जारी हुए हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, बीते 24 घण्टे में 1276 नए मामले सामने आए हैं. इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 1,51,928 हो गई है वहीं कोरोना संक्रमण की दर बढ़कर 6.98 फीसदी पर पहुंच गई है.
21:00 August 15
महाराष्ट्र में आज कोरोना के 12,614 नए मामले सामने आए. जिससे राज्य में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 5,84,754 हो गई. इनमें 1,56,409 सक्रिय मामले अभी भी सक्रीय हैं, जबकि 4,08,286 ठीक हो गए और 19,749 मौतें हो चुकी हैं. यह जानकारी महाराष्ट्र सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग ने दी.
21:00 August 15
पंजाब में आज कोविड-19 के 1,033 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जिसमसे राज्य में कुल मामलों की संख्या 30,041 हो गई है. इनमें 10,407 मामले सक्रिय हैं और 771 मौतें शामिल हैं. राज्य स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी.
19:07 August 15
गोवा स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि प्रदेश में आज कोरोना के 369 नए मामले सामने आए. राज्य में कुल मामलों की संख्या अब 11,339 हो गई है, जिनमें 3,753 सक्रिय मामले हैं और 98 लोगों की मौत हो गई है.
19:06 August 15
तमिलनाडु में कोरोना संक्रमण के 5,860 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमित मामलों को संख्या 3,32,105 हो गई है. इस बात की जानकारी राज्य स्वास्थ्य विभाग ने दी.
19:06 August 15
पिछले 24 घंटों में आंध्र प्रदेश में 8732 नए कोविड 19 के मामले और 87 लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही राज्य में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 2,81,817 हो गई है. इनमें से 88,138 सक्रिय मामले हैं
19:05 August 15
जम्मू और कश्मीर में आज कोरोना के 532 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही केंद्र शासित प्रदेश में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 28021 हो गई,जबकि 734 रिकवर हुए और 7 मौतें हुईं
17:57 August 15
केरल के तिरुवनंतपुरम सेंट्रल जेल में तीन अधिकारियों और 50 कैदियों ने आज कोविड-19 के लिए पॉजिटिव का परीक्षण किया. अब तक तिरुवनंतपुरम सेंट्रल जेल और कोल्लम जिला जेल में बंद कुल 266 कैदियों को जांच के दौरान पॉजिटिव पाया जा चुका है. यह जानकारी जेल (मुख्यालय) के डीआईजी संतोष एस द्वारा दी गई.
17:53 August 15
हिमाचल प्रदेश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 3907 हो गई है. इनमें 1,274 मामले सक्रिय हैं , 2,580 रिकवर हो चुके हैं और 17 लोगों की मौत हो गई है. राज्य स्वास्थ्य विभाग ने इस बात की जानकारी दी है.
17:50 August 15
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कोरोना संक्रमण को लेकर कहा है कि जहां तक कोविड-19 का सवाल है, दिल्ली वर्तमान में 2 महीने पहले की तुलना में कहीं बेहतर स्थिति में है. उन्होंने कहा कि हमें महामारी को नियंत्रित करने के लिए अभी कुछ और कदम उठाने की आवश्यकता है.
10:25 August 15
एक दिन में 8.68 लाख से ज्यादा कोविड-19 जांच
कोरोना महामारी के बीच एक दिन (14 अगस्त) में 8,68,679 लोगों की कोविड-19 जांच की गई. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार 14 अगस्त तक देशभर में कुल 2,85,63,095 लोगों की जांच की गई.
06:39 August 15
कोविड-19 लाइव
नई दिल्ली : कोरोना वायरस का संक्रमण देशभर में दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. पिछले 24 घंटों की बात करें, तो देश में कोरोना के 65,002 नए मामले सामने आए हैं और 996 लोगों की मौत हुई है.
गौरतलब है कि कोरोना का आंकड़ा 25,26,193 हो गया है. इसमें कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 6,68,220 है. इसके साथ ही 18,08,937 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं. वहीं देश में कोरोना से 49,036 लोगों की मौत हो गई है.
कोरोना से प्रभावित शीर्ष पांच राज्य
राज्य | कुल आंकड़ा |
महाराष्ट्र | 5,72,734 |
तमिलनाडु | 3,26,245 |
आंध्रप्रदेश | 2,73,085 |
कर्नाटक | 2,11,108 |
दिल्ली | 1,50,652 |
कोरोना से सबसे ज्यादा मौतें इन राज्यों में हुई
राज्य | मौतें |
महाराष्ट्र | 19,427 |
तमिलनाडु | 5,514 |
दिल्ली | 4,178 |
कर्नाटक | 3,717 |
गुजरात | 2,746 |