ETV Bharat / bharat

अनलॉक 5 : देश के कई हिस्सों में आज से खुलेंगे सिनेमा हॉल और स्कूल - मानक संचालन प्रक्रिया

केंद्र सरकार ने मानक संचालन प्रक्रिया के दिशानिर्देशों के तहत गुरुवार से मल्टीप्लेक्टस, सिनेमा हॉल और थियेटर फिर से खुलेंगे. गृह मंत्रालय ने मामले में अंतिम निर्णय राज्यों पर छोड़ दिया है.

कोविड के 'न्यू नॉर्मल
कोविड के 'न्यू नॉर्मल
author img

By

Published : Oct 15, 2020, 7:32 AM IST

Updated : Oct 15, 2020, 11:48 AM IST

नई दिल्ली : कोरोना अनलॉक पांच के अंतर्गत आज से सात महीने से बंद सिनेमा हॉल और देश के कुछ हिस्सों में स्कूल खुल जाएंगे. इसके अलावा धार्मिक समारोहों के आयोजन की अनुमित भी मिल गई है. केंद्र सरकार ने कोरोना से बचने के लिए जारी किए गए दिशानिर्देशों का सख्ती पालन करने के लिए कहा है. सिनेमा हॉल और स्कूल के अलावा स्विमिंग पूल और पार्क खोलने की भी इजाजत दी गई है.

महाराष्ट्र, तमिलनाडु, केरल और छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों में थियेटर और मल्टीप्लेक्स बंद रहेंगे वहीं दिल्ली, मध्यप्रदेश और गुजरात सहित कई स्थानों पर कोविड-19 के न्यू नॉर्मल के बीच दिशानिर्देशों का ध्यान रखते हुए इस हफ्ते थियेटर खुल जाएंगे. बता दें कि गृह मंत्रालय ने अंतिम निर्णय राज्यों पर छोड़ा है.

पीवीआर सिनेमा ने बुधवार को कहा कि दस राज्यों और चार केंद्र शासित प्रदेशों ने सिनेमा हॉल को फिर से खोलने की अनुमति दे दी है. पीवीआर सिनेमा के पास देश भर में 71 शहरों में 845 स्क्रीन हैं. पीवीआर गुरुवार से 487 स्क्रीन का संचालन शुरू करेगा और उम्मीद है कि अन्य राज्य भी जल्द ही सिनेमा हॉल के संचालन की अनुमति दे देंगे.

दिल्ली

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सिनेमाघरों के खुलने से एक दिन पहले बुधवार को उम्मीद जताई कि राजधानी में सिनेमाघर कोरोना वायरस के सुरक्षा दिशानिर्देशों के साथ ही सामाजिक दूरी तथा सैनिटाइजेशन के प्रोटोकॉल का पालन करेंगे.

गोवा

गोवा सरकार ने केंद्र के दिशानिर्देशों के अनुसार गुरुवार से सिनेमा हॉल को फिर से खोलने की अनुमति दी है, लेकिन राज्य के सिनेमाघर मालिकों का कहना है कि नई फिल्मों के रिलीज होने तक वे सिनेमाघरों को नहीं खोलेंगे. मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने मंगलवार को संवाददाताओं से कहा कि 15 अक्टूबर से गोवा में सिनेमाघर फिर से खोले जाएंगे, जबकि अगले आदेश तक कैसिनो बंद रहेंगे.

गुजरात

गुजरात में सरकार के दिशा निर्देशों के अनुसार गुरुवार को सिनेमाघर खुलने थे लेकिन उनके मालिकों और फिल्म वितरकों के बीच पुरानी फिल्में फिर से चलाने पर समझौता न होने कारण अब शनिवार को सिनेमाघर खुलने की उम्मीद जताई जा रही है.

केंद्र सरकार के मानक प्रक्रिया संचालन के मुताबिक हॉल में एक सीट छोड़कर दर्शकों को बैठाया जाएगा, पूरे हॉल के केवल 50 फीसदी सीट की ही बुकिंग होगी, हर समय मास्क लगाना होगा, उचित वेंटिलेशन होना आवश्यक है और एयर कंडीशनर का तापमान 23 डिग्री सेल्सियस से ऊपर होगा.

सिनेमा का प्रदर्शन शुक्रवार 16 अक्टूबर से शुरू होगा और उनके वेबसाइट एवं टिकट प्राप्ति के अन्य प्लेटफॉर्म मध्य रात्रि से टिकट उपलब्ध होगा.

सुशांत सिंह राजपूत की सिनेमा हॉल में रिलीज अंतिम फिल्म 'छिछोरे' को कई थिएटर में फिर से रिलीज किया जाएगा.

नई दिल्ली : कोरोना अनलॉक पांच के अंतर्गत आज से सात महीने से बंद सिनेमा हॉल और देश के कुछ हिस्सों में स्कूल खुल जाएंगे. इसके अलावा धार्मिक समारोहों के आयोजन की अनुमित भी मिल गई है. केंद्र सरकार ने कोरोना से बचने के लिए जारी किए गए दिशानिर्देशों का सख्ती पालन करने के लिए कहा है. सिनेमा हॉल और स्कूल के अलावा स्विमिंग पूल और पार्क खोलने की भी इजाजत दी गई है.

महाराष्ट्र, तमिलनाडु, केरल और छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों में थियेटर और मल्टीप्लेक्स बंद रहेंगे वहीं दिल्ली, मध्यप्रदेश और गुजरात सहित कई स्थानों पर कोविड-19 के न्यू नॉर्मल के बीच दिशानिर्देशों का ध्यान रखते हुए इस हफ्ते थियेटर खुल जाएंगे. बता दें कि गृह मंत्रालय ने अंतिम निर्णय राज्यों पर छोड़ा है.

पीवीआर सिनेमा ने बुधवार को कहा कि दस राज्यों और चार केंद्र शासित प्रदेशों ने सिनेमा हॉल को फिर से खोलने की अनुमति दे दी है. पीवीआर सिनेमा के पास देश भर में 71 शहरों में 845 स्क्रीन हैं. पीवीआर गुरुवार से 487 स्क्रीन का संचालन शुरू करेगा और उम्मीद है कि अन्य राज्य भी जल्द ही सिनेमा हॉल के संचालन की अनुमति दे देंगे.

दिल्ली

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सिनेमाघरों के खुलने से एक दिन पहले बुधवार को उम्मीद जताई कि राजधानी में सिनेमाघर कोरोना वायरस के सुरक्षा दिशानिर्देशों के साथ ही सामाजिक दूरी तथा सैनिटाइजेशन के प्रोटोकॉल का पालन करेंगे.

गोवा

गोवा सरकार ने केंद्र के दिशानिर्देशों के अनुसार गुरुवार से सिनेमा हॉल को फिर से खोलने की अनुमति दी है, लेकिन राज्य के सिनेमाघर मालिकों का कहना है कि नई फिल्मों के रिलीज होने तक वे सिनेमाघरों को नहीं खोलेंगे. मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने मंगलवार को संवाददाताओं से कहा कि 15 अक्टूबर से गोवा में सिनेमाघर फिर से खोले जाएंगे, जबकि अगले आदेश तक कैसिनो बंद रहेंगे.

गुजरात

गुजरात में सरकार के दिशा निर्देशों के अनुसार गुरुवार को सिनेमाघर खुलने थे लेकिन उनके मालिकों और फिल्म वितरकों के बीच पुरानी फिल्में फिर से चलाने पर समझौता न होने कारण अब शनिवार को सिनेमाघर खुलने की उम्मीद जताई जा रही है.

केंद्र सरकार के मानक प्रक्रिया संचालन के मुताबिक हॉल में एक सीट छोड़कर दर्शकों को बैठाया जाएगा, पूरे हॉल के केवल 50 फीसदी सीट की ही बुकिंग होगी, हर समय मास्क लगाना होगा, उचित वेंटिलेशन होना आवश्यक है और एयर कंडीशनर का तापमान 23 डिग्री सेल्सियस से ऊपर होगा.

सिनेमा का प्रदर्शन शुक्रवार 16 अक्टूबर से शुरू होगा और उनके वेबसाइट एवं टिकट प्राप्ति के अन्य प्लेटफॉर्म मध्य रात्रि से टिकट उपलब्ध होगा.

सुशांत सिंह राजपूत की सिनेमा हॉल में रिलीज अंतिम फिल्म 'छिछोरे' को कई थिएटर में फिर से रिलीज किया जाएगा.

Last Updated : Oct 15, 2020, 11:48 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.