ETV Bharat / bharat

5.51 लाख दीपों से जगमग हुई श्री राम की अयोध्या, बना नया रिकॉर्ड - Ayodhya deepotsav

etvbharat
फोटो
author img

By

Published : Nov 13, 2020, 3:46 PM IST

Updated : Nov 13, 2020, 10:05 PM IST

21:47 November 13

एक बार फिर से दीपोत्सव आयोजन समिति ने एक साथ सर्वाधिक दीप जलाने का अपना खुद का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ते हुए 5 लाख 84 हजार 572 दीप श्रृंखला जलाकर एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है.

राम नगरी अयोध्या में आयोजित 'दीपोत्सव 2020' कार्यक्रम एक ऐतिहासिक लम्हे का गवाह बना. एक बार फिर से दीपोत्सव आयोजन समिति ने एक साथ सर्वाधिक दीप जलाने का अपना खुद का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ते हुए 5 लाख 84 हजार 572 दीप श्रृंखला जलाकर एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है. खास बात यह है उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल इन ऐतिहासिक लम्हों के साक्षी बने.

44,426 का टूटा रिकॉर्ड
वर्ष 2017 में जब अयोध्या में दीपोत्सव कार्यक्रम की शुरुआत हुई. तब से प्रत्येक वर्ष दीपों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. पिछले साल जहां दीपोत्सव कार्यक्रम में राम की पैड़ी पर 44,426 दीपक जले थे. वहीं इस वर्ष एक नया रिकॉर्ड बनाते हुए डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के करीब 10,000 वॉलिंटियर्स ने एक साथ 5,84,572 दीपक जलाकर एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है.

सीएम योगी ने दी बधाई
अयोध्या में राम की पैड़ी पर इस अद्भुत आयोजन के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आयोजन समिति को हार्दिक बधाई दी. सीएम योगी ने कहा कि इस वर्ष भगवान राम के मंदिर के निर्माण के साथ इस आयोजन को और भव्यता मिली है. वहीं, जैसे ही दीपों की श्रृंखला जली तालियों की गड़गड़ाहट और 'जय श्री राम' के नारों से पूरा परिसर गूंज उठा. अयोध्या जिला सूचना विभाग द्वारा जारी की गई जानकारी के मुताबिक दीपोत्सव कार्यक्रम में एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बना है.

18:22 November 13

जगमग हुई आयोध्या

18:17 November 13

  • #WATCH अयोध्या में दीपोत्सव कार्यक्रम के दौरान राम की पैड़ी पर आरती करते उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ। #Deepotsav2020 pic.twitter.com/7UK1uj6Yat

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) November 13, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दीपोत्सव के कार्यक्रम के दौरान राम की पैड़ी पर दीया जलाया. आज आयोध्या में सरयू के तट पर 5.51 लाख दीये जलाए जाएंगे.

18:06 November 13

आरती करते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

अयोध्या में दीपोत्सव कार्यक्रम के दौरान राम की पैड़ी पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आरती की. 

17:17 November 13

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में लोगों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी के बावजूद यहां उपस्थित और वर्चुअल तरीके से इस कार्यक्रम में जुड़ने वाले भगवान श्री राम के सभी भक्तों का मैं इस अवसर पर स्वागत करता हूं, अभिनंदन करता हूं. यह दीपोत्सव उस समय आया है जब पूरी दुनिया कोरोना से जूझ रही है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्‍व में पूरा देश कोरोना से मजबूती से लड़ रहा है. उन्ही की प्रेरणा से पांच सदी बाद प्रभु श्री राम के भव्‍य मंदिर के निर्माण का मार्ग प्रशस्‍त हुआ है. कोरोना काल में लोगों की सेवा के साथ विकास की प्रक्रिया को रुकने नहीं दिया गया है.

16:50 November 13

  • #WATCH अयोध्या में दीपोत्सव कार्यक्रम के दौरान पूजा-अर्चना करते उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ। #Deepotsav2020 pic.twitter.com/s659QrHGhC

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) November 13, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

16:39 November 13

15:54 November 13

अयोध्या पहुंचे सीएम योगी

अयोध्या में दीपोत्सव

अयोध्या दीपोत्सव में भाग लेने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी अयोध्या पहुंचे हैं. उन्होंने राम जन्मभूमि पर भगवान राम की पूजा भी की. भगवान की पूजा करने के बाद उन्होंने राम, सीता और लक्ष्मण के रूप में तैयार कलाकारों से मुलाकात की. इस दौरान उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी मौजूद थीं.

15:36 November 13

श्रद्धालुओं ने राम जन्मभूमि के गेट पर पुष्प वर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत किया

12
फोटो

श्रद्धालुओं ने राम जन्मभूमि के गेट पर पुष्प वर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत किया गया, जिसके बाद शोभायात्रा आगे के लिए रवाना हुई. इस जनसैलाब को नियंत्रित करने के लिए जिले में प्रशासनिक व्यवस्था काफी चुस्त-दुरूस्त दिखी.


 

15:35 November 13

अयोध्या-

मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की पावन नगरी अयोध्या में चल रहे दीपोत्सव-2020 कार्यक्रम की पहली कड़ी में गुरुवार को भगवान श्रीराम की शोभायात्रा धर्मनगरी के प्रमुख मार्गों से होती हुई रामकथा पार्क की ओर रवाना हुई. इस दौरान श्रद्धालुओं का जनसैलाब देखने को मिला. जयघोष व मंत्रोच्चारण से पूरा इलाका गुंजायमान हो गया. शोभायात्रा में उस समय एक भावपूर्ण दृश्य उत्पन्न हो गया, जब यह शोभायात्रा राम जन्मभूमि के मुख्य द्वार पर पहुंची.

राम नगरी अयोध्या में बीते 3 वर्षों से लगातार भगवान राम का राज्याभिषेक और दिव्य दीपोत्सव कार्यक्रम हो रहा है. साल 2020 में इस भव्य आयोजन का चौथा वर्ष है और इस बार 5 लाख 51 हज़ार दीप जलाकर एक बार फिर से एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की पूरी तैयारी है. इसके लिए 10,000 वॉलिंटियर्स तैयार किए गए हैं, जो दीपकों को जलाकर एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाएंगे. यह पूरा आयोजन राम की पैड़ी परिसर में होगा. इसके लिए तैयारी पूरी कर ली गई है.


 

15:33 November 13

अयोध्या में स्वर्ग की अनुभूति

वीडियो

राम नगरी अयोध्या में बीते 3 वर्षों से लगातार भगवान राम का राज्याभिषेक और दिव्य दीपोत्सव कार्यक्रम हो रहा है. साल 2020 में इस भव्य आयोजन का चौथा वर्ष है और इस बार 5 लाख 51 हज़ार दीप जलाकर एक बार फिर से एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की पूरी तैयारी है. इसके लिए 10,000 वॉलिंटियर्स तैयार किए गए हैं, जो दीपकों को जलाकर एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाएंगे. यह पूरा आयोजन राम की पैड़ी परिसर में होगा. इसके लिए तैयारी पूरी कर ली गई है.
अयोध्या में स्वर्ग की अनुभूति

पर्यटन मंत्री नीलकंठ तिवारी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि अयोध्या के लिए आज बड़ा दिन है. यह एक अनूठा आयोजन है. इस आयोजन में भगवान राम की संस्कृति और परंपरा और उनके आदर्शों को पूरे देश-दुनिया में पहुंचाने का काम किया है. आज अयोध्या में स्वर्ग की अनुभूति हो रही है.

15:28 November 13

अयोध्या दीपोत्सव 2020

वीडियो

अयोध्या : मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की पावन नगरी अयोध्या में उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के चौथे दीपोत्सव कार्यक्रम को शुरू होने में कुछ ही घंटे का समय बचा है. मुख्य कार्यक्रम स्थल राम की पैड़ी सरयू घाट और राम कथा पार्क में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

हनुमान और राम-सीता के वेश में दिखे कलाकार

राम नगरी अयोध्या में बीते 3 वर्षों से लगातार भगवान राम का राज्याभिषेक और दिव्य दीपोत्सव कार्यक्रम हो रहा है. साल 2020 में इस भव्य आयोजन का चौथा वर्ष है और इस बार 5 लाख 51 हज़ार दीप जलाकर एक बार फिर से एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की पूरी तैयारी है. इसके लिए 10,000 वॉलिंटियर्स तैयार किए गए हैं, जो दीपकों को जलाकर एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाएंगे. यह पूरा आयोजन राम की पैड़ी परिसर में होगा. इसके लिए तैयारी पूरी कर ली गई है.

कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने यह स्पष्ट कर दिया है कि इस आयोजन में सिर्फ उन्हीं लोगों को आने की अनुमति मिलेगी, जिन्हें जिला प्रशासन ने आवश्यक पास जारी किए होंगे. बाहर से भीड़ अयोध्या न पहुंचे, इसके लिए 11 नवंबर की शाम से ही अयोध्या के सभी रास्ते बंद कर सिर्फ अयोध्या के लोगों को ही प्रवेश करने की अनुमति दी जाएगी. इन सब दावों पर विश्वास करना इसलिए आसान नहीं लगता, क्योंकि 5 अगस्त को जब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या में भूमि पूजन करने के लिए आए थे. उस वक्त भी कोरोना को लेकर बेहद सख्ती दिखाई गई थी. बावजूद इसके भूमि पूजन के दिन देर शाम लाखों लोगों की भीड़ तमाम सुरक्षा इंतजामों को धता बताकर राम की पैड़ी परिसर में इकट्ठा हो गई थी. ऐसे में इस बार इस दीपोत्सव कार्यक्रम से आम अयोध्या वासियों को दूर रखना प्रदेश सरकार और अयोध्या पुलिस के लिए बड़ी चुनौती होगी.

जनता को शामिल होने की अनुमति नहीं है. बावजूद इसके दूरदराज से लोग इस कार्यक्रम को देखने के लिए अयोध्या पहुंच गए हैं. राम की पैड़ी पर मौजूद संत महावीर दास ने बताया कि दीपोत्सव की परंपरा तो भारत में सदियों से चली आ रही है. लेकिन 500 वर्षों की प्रतीक्षा के बाद भगवान राम का मंदिर बन रहा है. इसलिए इस वर्ष का दीपोत्सव बेहद खास और अनूठा है. इसलिए हम इस दीपोत्सव देखने आए हैं. राम की पैड़ी पर मौजूद अंशुल गुप्ता ने भी कहा की इस तरह के आयोजन हमारी संस्कृति और परंपरा के संवाहक हैं. हम सौभाग्यशाली हैं कि अयोध्या में रहकर इस आयोजन के गवाह बनेंगे.

21:47 November 13

एक बार फिर से दीपोत्सव आयोजन समिति ने एक साथ सर्वाधिक दीप जलाने का अपना खुद का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ते हुए 5 लाख 84 हजार 572 दीप श्रृंखला जलाकर एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है.

राम नगरी अयोध्या में आयोजित 'दीपोत्सव 2020' कार्यक्रम एक ऐतिहासिक लम्हे का गवाह बना. एक बार फिर से दीपोत्सव आयोजन समिति ने एक साथ सर्वाधिक दीप जलाने का अपना खुद का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ते हुए 5 लाख 84 हजार 572 दीप श्रृंखला जलाकर एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है. खास बात यह है उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल इन ऐतिहासिक लम्हों के साक्षी बने.

44,426 का टूटा रिकॉर्ड
वर्ष 2017 में जब अयोध्या में दीपोत्सव कार्यक्रम की शुरुआत हुई. तब से प्रत्येक वर्ष दीपों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. पिछले साल जहां दीपोत्सव कार्यक्रम में राम की पैड़ी पर 44,426 दीपक जले थे. वहीं इस वर्ष एक नया रिकॉर्ड बनाते हुए डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के करीब 10,000 वॉलिंटियर्स ने एक साथ 5,84,572 दीपक जलाकर एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है.

सीएम योगी ने दी बधाई
अयोध्या में राम की पैड़ी पर इस अद्भुत आयोजन के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आयोजन समिति को हार्दिक बधाई दी. सीएम योगी ने कहा कि इस वर्ष भगवान राम के मंदिर के निर्माण के साथ इस आयोजन को और भव्यता मिली है. वहीं, जैसे ही दीपों की श्रृंखला जली तालियों की गड़गड़ाहट और 'जय श्री राम' के नारों से पूरा परिसर गूंज उठा. अयोध्या जिला सूचना विभाग द्वारा जारी की गई जानकारी के मुताबिक दीपोत्सव कार्यक्रम में एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बना है.

18:22 November 13

जगमग हुई आयोध्या

18:17 November 13

  • #WATCH अयोध्या में दीपोत्सव कार्यक्रम के दौरान राम की पैड़ी पर आरती करते उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ। #Deepotsav2020 pic.twitter.com/7UK1uj6Yat

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) November 13, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दीपोत्सव के कार्यक्रम के दौरान राम की पैड़ी पर दीया जलाया. आज आयोध्या में सरयू के तट पर 5.51 लाख दीये जलाए जाएंगे.

18:06 November 13

आरती करते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

अयोध्या में दीपोत्सव कार्यक्रम के दौरान राम की पैड़ी पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आरती की. 

17:17 November 13

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में लोगों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी के बावजूद यहां उपस्थित और वर्चुअल तरीके से इस कार्यक्रम में जुड़ने वाले भगवान श्री राम के सभी भक्तों का मैं इस अवसर पर स्वागत करता हूं, अभिनंदन करता हूं. यह दीपोत्सव उस समय आया है जब पूरी दुनिया कोरोना से जूझ रही है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्‍व में पूरा देश कोरोना से मजबूती से लड़ रहा है. उन्ही की प्रेरणा से पांच सदी बाद प्रभु श्री राम के भव्‍य मंदिर के निर्माण का मार्ग प्रशस्‍त हुआ है. कोरोना काल में लोगों की सेवा के साथ विकास की प्रक्रिया को रुकने नहीं दिया गया है.

16:50 November 13

  • #WATCH अयोध्या में दीपोत्सव कार्यक्रम के दौरान पूजा-अर्चना करते उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ। #Deepotsav2020 pic.twitter.com/s659QrHGhC

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) November 13, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

16:39 November 13

15:54 November 13

अयोध्या पहुंचे सीएम योगी

अयोध्या में दीपोत्सव

अयोध्या दीपोत्सव में भाग लेने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी अयोध्या पहुंचे हैं. उन्होंने राम जन्मभूमि पर भगवान राम की पूजा भी की. भगवान की पूजा करने के बाद उन्होंने राम, सीता और लक्ष्मण के रूप में तैयार कलाकारों से मुलाकात की. इस दौरान उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी मौजूद थीं.

15:36 November 13

श्रद्धालुओं ने राम जन्मभूमि के गेट पर पुष्प वर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत किया

12
फोटो

श्रद्धालुओं ने राम जन्मभूमि के गेट पर पुष्प वर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत किया गया, जिसके बाद शोभायात्रा आगे के लिए रवाना हुई. इस जनसैलाब को नियंत्रित करने के लिए जिले में प्रशासनिक व्यवस्था काफी चुस्त-दुरूस्त दिखी.


 

15:35 November 13

अयोध्या-

मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की पावन नगरी अयोध्या में चल रहे दीपोत्सव-2020 कार्यक्रम की पहली कड़ी में गुरुवार को भगवान श्रीराम की शोभायात्रा धर्मनगरी के प्रमुख मार्गों से होती हुई रामकथा पार्क की ओर रवाना हुई. इस दौरान श्रद्धालुओं का जनसैलाब देखने को मिला. जयघोष व मंत्रोच्चारण से पूरा इलाका गुंजायमान हो गया. शोभायात्रा में उस समय एक भावपूर्ण दृश्य उत्पन्न हो गया, जब यह शोभायात्रा राम जन्मभूमि के मुख्य द्वार पर पहुंची.

राम नगरी अयोध्या में बीते 3 वर्षों से लगातार भगवान राम का राज्याभिषेक और दिव्य दीपोत्सव कार्यक्रम हो रहा है. साल 2020 में इस भव्य आयोजन का चौथा वर्ष है और इस बार 5 लाख 51 हज़ार दीप जलाकर एक बार फिर से एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की पूरी तैयारी है. इसके लिए 10,000 वॉलिंटियर्स तैयार किए गए हैं, जो दीपकों को जलाकर एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाएंगे. यह पूरा आयोजन राम की पैड़ी परिसर में होगा. इसके लिए तैयारी पूरी कर ली गई है.


 

15:33 November 13

अयोध्या में स्वर्ग की अनुभूति

वीडियो

राम नगरी अयोध्या में बीते 3 वर्षों से लगातार भगवान राम का राज्याभिषेक और दिव्य दीपोत्सव कार्यक्रम हो रहा है. साल 2020 में इस भव्य आयोजन का चौथा वर्ष है और इस बार 5 लाख 51 हज़ार दीप जलाकर एक बार फिर से एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की पूरी तैयारी है. इसके लिए 10,000 वॉलिंटियर्स तैयार किए गए हैं, जो दीपकों को जलाकर एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाएंगे. यह पूरा आयोजन राम की पैड़ी परिसर में होगा. इसके लिए तैयारी पूरी कर ली गई है.
अयोध्या में स्वर्ग की अनुभूति

पर्यटन मंत्री नीलकंठ तिवारी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि अयोध्या के लिए आज बड़ा दिन है. यह एक अनूठा आयोजन है. इस आयोजन में भगवान राम की संस्कृति और परंपरा और उनके आदर्शों को पूरे देश-दुनिया में पहुंचाने का काम किया है. आज अयोध्या में स्वर्ग की अनुभूति हो रही है.

15:28 November 13

अयोध्या दीपोत्सव 2020

वीडियो

अयोध्या : मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की पावन नगरी अयोध्या में उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के चौथे दीपोत्सव कार्यक्रम को शुरू होने में कुछ ही घंटे का समय बचा है. मुख्य कार्यक्रम स्थल राम की पैड़ी सरयू घाट और राम कथा पार्क में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

हनुमान और राम-सीता के वेश में दिखे कलाकार

राम नगरी अयोध्या में बीते 3 वर्षों से लगातार भगवान राम का राज्याभिषेक और दिव्य दीपोत्सव कार्यक्रम हो रहा है. साल 2020 में इस भव्य आयोजन का चौथा वर्ष है और इस बार 5 लाख 51 हज़ार दीप जलाकर एक बार फिर से एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की पूरी तैयारी है. इसके लिए 10,000 वॉलिंटियर्स तैयार किए गए हैं, जो दीपकों को जलाकर एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाएंगे. यह पूरा आयोजन राम की पैड़ी परिसर में होगा. इसके लिए तैयारी पूरी कर ली गई है.

कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने यह स्पष्ट कर दिया है कि इस आयोजन में सिर्फ उन्हीं लोगों को आने की अनुमति मिलेगी, जिन्हें जिला प्रशासन ने आवश्यक पास जारी किए होंगे. बाहर से भीड़ अयोध्या न पहुंचे, इसके लिए 11 नवंबर की शाम से ही अयोध्या के सभी रास्ते बंद कर सिर्फ अयोध्या के लोगों को ही प्रवेश करने की अनुमति दी जाएगी. इन सब दावों पर विश्वास करना इसलिए आसान नहीं लगता, क्योंकि 5 अगस्त को जब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या में भूमि पूजन करने के लिए आए थे. उस वक्त भी कोरोना को लेकर बेहद सख्ती दिखाई गई थी. बावजूद इसके भूमि पूजन के दिन देर शाम लाखों लोगों की भीड़ तमाम सुरक्षा इंतजामों को धता बताकर राम की पैड़ी परिसर में इकट्ठा हो गई थी. ऐसे में इस बार इस दीपोत्सव कार्यक्रम से आम अयोध्या वासियों को दूर रखना प्रदेश सरकार और अयोध्या पुलिस के लिए बड़ी चुनौती होगी.

जनता को शामिल होने की अनुमति नहीं है. बावजूद इसके दूरदराज से लोग इस कार्यक्रम को देखने के लिए अयोध्या पहुंच गए हैं. राम की पैड़ी पर मौजूद संत महावीर दास ने बताया कि दीपोत्सव की परंपरा तो भारत में सदियों से चली आ रही है. लेकिन 500 वर्षों की प्रतीक्षा के बाद भगवान राम का मंदिर बन रहा है. इसलिए इस वर्ष का दीपोत्सव बेहद खास और अनूठा है. इसलिए हम इस दीपोत्सव देखने आए हैं. राम की पैड़ी पर मौजूद अंशुल गुप्ता ने भी कहा की इस तरह के आयोजन हमारी संस्कृति और परंपरा के संवाहक हैं. हम सौभाग्यशाली हैं कि अयोध्या में रहकर इस आयोजन के गवाह बनेंगे.

Last Updated : Nov 13, 2020, 10:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.