ETV Bharat / bharat

926 पुलिसकर्मियों को पुलिस पदक, एमसी शर्मा व नरेश को सातवीं बार वीरता पदक

इस साल स्वतंत्रता दिवस पर देशभर के विभिन्न पुलिस और अर्धसैनिक बलों के कुल 926 अधिकारियों को प्रतिष्ठित पुलिस पदक के लिए चुना गया है. बटला हाउस मुठभेड़ में शहीद हुए दिल्ली पुलिस के निरीक्षक मोहनचंद शर्मा और केंद्रीय रिजर्व पुलिस पुलिस बल के सहायक कमांडेंट नरेश कुमार को सातवीं बार वीरता पुरस्कार से नवाजा गया है.

926-police-personnel-have-been-awarded-medals
926 पुलिसकर्मियों को पुलिस पदक
author img

By

Published : Aug 14, 2020, 6:41 PM IST

Updated : Aug 14, 2020, 9:23 PM IST

नई दिल्ली : इस साल स्वतंत्रता दिवस पर देशभर के विभिन्न पुलिस और अर्धसैनिक बलों के कुल 926 अधिकारियों को प्रतिष्ठित पुलिस पदक के लिए चुना गया है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 2008 में बटला हाउस मुठभेड़ में शहीद हुए दिल्ली पुलिस के निरीक्षक मोहनचंद शर्मा को मरणोपरांत सातवीं बार वीरता पदक दिया गया है.

मोहन चंद शर्मा को मरणोपरांत 26 जनवरी, 2009 को भारत के सर्वोच्च शांति काल के अशोक चक्र से सम्मानित किया गया था.

स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर केंद्र सरकार ने वीरता पुरस्कारों की घोषणा की है.

926-police-personnel-have-been-awarded-medals
सम्मान के लिए चुने गए अधिकारी.

केंद्रीय रिजर्व पुलिस पुलिस बल के सहायक कमांडेंट नरेश कुमार ने भी कश्मीर घाटी में आतंकवाद विरोधी अभियानों के लिए सातवीं बार वीरता पुरस्कार से नावाजा गया है.

926-police-personnel-have-been-awarded-medals
सम्मान के लिए चुने गए अधिकारी.

वीरता के लिये पुलिस पदक की सूची में जम्मू कश्मीर शीर्ष स्थान पर है, जिसके खाते में 81 पदक है और इसके बाद 55 पदकों के साथ केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल दूसरे स्थान पर है. इस बार किसी को भी राष्ट्रपति पदक नहीं मिला है.

926-police-personnel-have-been-awarded-medals
सम्मान के लिए चुने गए अधिकारी.

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया कि इस बार राज्य एवं केंद्रीय पुलिस बलों को वीरता, विशिष्ट सेवा और मेधावी सेवाओं के लिये कुल 926 पदक दिए गए हैं.

926-police-personnel-have-been-awarded-medals
सम्मान के लिए चुने गए अधिकारी.

उत्तर प्रदेश पुलिस को 23 वीरता पदक दिए गए हैं. इसके बाद दिल्ली पुलिस, महाराष्ट्र पुलिस और झारखंड पुलिस को क्रमश: 16, 14 और 12 पदक दिये गये हैं.

सम्मान के लिए चुने गए अधिकारी.
पुलिसकर्मियों को पुलिस पदक

ये भी पढ़ें- एके-203 राइफलों के लिए अगस्त अंत तक हो सकता है रूस के साथ समझौता

हैदराबाद स्थित राष्ट्रीय पुलिस अकादमी के निदेशक और भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी अतुल करवाल को दूसरी बार वीरता पदक दिया गया है .

926-police-personnel-have-been-awarded-medals
सम्मान के लिए चुने गए अधिकारी.

सीआरपीएफ के प्रवक्ता ने बताया, 'बल को मिले 55 पदकों में से 41 जम्मू कश्मीर में अभियानों के लिए दिया गया है, जबकि 14 पदक छत्तीसगढ़ में माओवादियों के खिलाफ अभियानों के लिये पदान किया गया है.'

सम्मान के लिए चुने गए अधिकारी.
सम्मान के लिए चुने गए अधिकारी.

सीमा सुरक्षा बल के कमांडेंट विनय प्रसाद को मरणोपरांत बहादुरी पदक दिया गया है. पाकिस्तान की ओर से बिना उकसावे के बाद की गई गोलीबारी में प्रसाद शहीद हो गये थे. हादसे के दौरान वह जम्मू कश्मीर के सांबा सेक्टर में गश्त पर थे.

926-police-personnel-have-been-awarded-medals
पुलिसकर्मियों को पुलिस पदक

वीर चक्र तीसरा सबसे बड़ा सैन्य सम्मान है, जो भूमि, समुद्र या वायु में शत्रु की मौजूदगी पर वीरतापूर्ण कार्य के लिए दिया जाता है.

926-police-personnel-have-been-awarded-medals
पुलिसकर्मियों को पुलिस पदक

नई दिल्ली : इस साल स्वतंत्रता दिवस पर देशभर के विभिन्न पुलिस और अर्धसैनिक बलों के कुल 926 अधिकारियों को प्रतिष्ठित पुलिस पदक के लिए चुना गया है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 2008 में बटला हाउस मुठभेड़ में शहीद हुए दिल्ली पुलिस के निरीक्षक मोहनचंद शर्मा को मरणोपरांत सातवीं बार वीरता पदक दिया गया है.

मोहन चंद शर्मा को मरणोपरांत 26 जनवरी, 2009 को भारत के सर्वोच्च शांति काल के अशोक चक्र से सम्मानित किया गया था.

स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर केंद्र सरकार ने वीरता पुरस्कारों की घोषणा की है.

926-police-personnel-have-been-awarded-medals
सम्मान के लिए चुने गए अधिकारी.

केंद्रीय रिजर्व पुलिस पुलिस बल के सहायक कमांडेंट नरेश कुमार ने भी कश्मीर घाटी में आतंकवाद विरोधी अभियानों के लिए सातवीं बार वीरता पुरस्कार से नावाजा गया है.

926-police-personnel-have-been-awarded-medals
सम्मान के लिए चुने गए अधिकारी.

वीरता के लिये पुलिस पदक की सूची में जम्मू कश्मीर शीर्ष स्थान पर है, जिसके खाते में 81 पदक है और इसके बाद 55 पदकों के साथ केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल दूसरे स्थान पर है. इस बार किसी को भी राष्ट्रपति पदक नहीं मिला है.

926-police-personnel-have-been-awarded-medals
सम्मान के लिए चुने गए अधिकारी.

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया कि इस बार राज्य एवं केंद्रीय पुलिस बलों को वीरता, विशिष्ट सेवा और मेधावी सेवाओं के लिये कुल 926 पदक दिए गए हैं.

926-police-personnel-have-been-awarded-medals
सम्मान के लिए चुने गए अधिकारी.

उत्तर प्रदेश पुलिस को 23 वीरता पदक दिए गए हैं. इसके बाद दिल्ली पुलिस, महाराष्ट्र पुलिस और झारखंड पुलिस को क्रमश: 16, 14 और 12 पदक दिये गये हैं.

सम्मान के लिए चुने गए अधिकारी.
पुलिसकर्मियों को पुलिस पदक

ये भी पढ़ें- एके-203 राइफलों के लिए अगस्त अंत तक हो सकता है रूस के साथ समझौता

हैदराबाद स्थित राष्ट्रीय पुलिस अकादमी के निदेशक और भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी अतुल करवाल को दूसरी बार वीरता पदक दिया गया है .

926-police-personnel-have-been-awarded-medals
सम्मान के लिए चुने गए अधिकारी.

सीआरपीएफ के प्रवक्ता ने बताया, 'बल को मिले 55 पदकों में से 41 जम्मू कश्मीर में अभियानों के लिए दिया गया है, जबकि 14 पदक छत्तीसगढ़ में माओवादियों के खिलाफ अभियानों के लिये पदान किया गया है.'

सम्मान के लिए चुने गए अधिकारी.
सम्मान के लिए चुने गए अधिकारी.

सीमा सुरक्षा बल के कमांडेंट विनय प्रसाद को मरणोपरांत बहादुरी पदक दिया गया है. पाकिस्तान की ओर से बिना उकसावे के बाद की गई गोलीबारी में प्रसाद शहीद हो गये थे. हादसे के दौरान वह जम्मू कश्मीर के सांबा सेक्टर में गश्त पर थे.

926-police-personnel-have-been-awarded-medals
पुलिसकर्मियों को पुलिस पदक

वीर चक्र तीसरा सबसे बड़ा सैन्य सम्मान है, जो भूमि, समुद्र या वायु में शत्रु की मौजूदगी पर वीरतापूर्ण कार्य के लिए दिया जाता है.

926-police-personnel-have-been-awarded-medals
पुलिसकर्मियों को पुलिस पदक
Last Updated : Aug 14, 2020, 9:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.