बिलासपुर: छत्तीसगढ़ में शराबबंदी को लेकर महात्मा गांधी की वेशभूषा में भूख हड़ताल पर बैठे समाजसेवी संजय सिंघानिया पर जानलेवा हमला हुआ है. धरने पर साथ बैठे लोगों ने बीच बचाव किया. पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. संजय सिंघानिया ने बताया कि, ''एक व्यक्ति नशे में था, उसने गालीगलौज कर बात की. मैंने मना किया तो उसने कहा कि तू इस भट्टी को हटाएगा, इतना बड़ा नेता हो गया. मैंने उससे कहा कि मैं समाजसेवक हूं, कोई नेता नहीं हूं. उसने फिर गालीगलौज की. मैंने जाने के लिए कहा तो उसने हाथ छोड़ दिया. पहले मुक्के से मारा, फिर कुछ महिलाओं ने उसे रोका तो उसने बेल्ट से हमला किया तब महिलाओं ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया.''
क्या कहती है पुलिस: सीएसपी पूजा कुमार ने बताया,'' आज सुबह एक आदमी आया और धरनास्थल पर बैठ गया. उसने गालीगलौज किया और बेल्ट निकालकर मारना शुरू कर दिया. मौके पर पुलिस बल भी मौजूद था. पुलिस ने हमला करने वाले शख्स को अलग किया. इसके बाद अन्य पुलिसकर्मी भी मौके पर पहुंच गए. आरोपी को तुरंत थाना लाया गया. उसके खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है.''
शराबबंदी को लेकर भूख हड़ताल: बिलासपुर नगर निगम के सरकंडा क्षेत्र के अरविंद नगर बंधवापारा में शराब दुकान संचालित है. जिस जगह पर शराब दुकान है, वहां से कुछ ही दूर पर रिहायशी इलाका और स्कूल है, जिससे शराबियों का जमावड़ा हमेशा लगा रहता है. आए दिन मारपीट, चाकूबाजी के साथ ही छेड़खानी जैसी घटनाएं आम हो गई है. जिससे परेशान मोहल्लावासी शराब दुकान हटाने की मांग कर रहे हैं. पहले से ही शराबबंदी को लेकर देशभर में पैदल यात्रा कर रहे संजय आयल सिंघानिया ने मोहल्लावासियों की परेशानी को समझते हुए उनके समर्थन में भूख हड़ताल शुरू किया. इस प्रदर्शन में क्षेत्र की महिलाएं भी शामिल हुई हैं. गुरुवार को उनके भूख हड़ताल का छठां दिन रहा.
श्रद्धा मर्डर केस की तर्ज पर छत्तीसगढ़ की युवती की हत्या कर ओडिशा के जंगल में फेंका, प्रेमी पर शक
बुधवार को समाजसेवी की तबीयत हो गई थी खराब: संजय आयल सिंघानिया की बुधवार को अचानक तबियत बिगड़ गई थी, जिसे देखते हुए प्रशासन ने उनसे भूख हड़ताल खत्म करने का अनुरोध किया लेकिन वे नहीं माने और बंधवापारा स्कूल के पास से शराब भट्टी हटाने की जिद पर अडिग रहते हुए भूख हड़ताल जारी रखा. फिलहाल प्रशासन की तरफ से मौके पर चिकित्सा टीम को भी बिठाया गया है, जो उनके स्वास्थ्य पर निगरानी बनाए हुए है.