नई दिल्ली: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के नेता असदुद्दीन ओवैसी की कार पर कथित गोलीबारी (attack on Asaduddin Owaisi) के मामले में गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) सोमवार को लोकसभा में वक्तव्य देंगे. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने यह जानकारी दी. लोकसभा सदस्य ओवैसी ने उत्तर प्रदेश के हापुड़ में उनकी कार पर बृहस्पतिवार को कथित गोलीबारी की घटना को लेकर सदन में अपनी बात रखी.
इसके बाद गोयल ने कहा, ओवैसी जी, सही सलामत हैं, इसके लिए हम भगवान का धन्यवाद करते हैं. हम इनकी लंबी आयु की कामना करते हैं. उन्होंने कहा, राज्य सरकार ने तत्काल कार्रवाई की है. आरोपी पकड़े गए हैं. घटना में इस्तेमाल हथियार बरामद किया गया है. गृह मंत्री जी सोमवार को इस बारे में सदन को अवगत कराएंगे. उत्तर प्रदेश के हापुड़ में ओवैसी की कार पर कथित रूप से गोली (attack on Asaduddin Owaisi in hapur) चलाए जाने की घटना बृहस्पतिवार की है. ओवैसी पश्चिमी उत्तर प्रदेश में चुनाव से संबंधित कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद शाम को दिल्ली लौट रहे थे.
पढ़े: ओवैसी का दावा- मेरठ में गाड़ी पर हुई फायरिंग
राज्य के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने कहा कि इस घटना में शामिल एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके पास से एक पिस्तौल बरामद की गई है. पुलिस ने यह भी कहा कि कई टीम मामले की जांच कर रही हैं और जांच की निगरानी के लिए मेरठ क्षेत्र के एक महानिरीक्षक को भेजा गया.
पीटीआई-भाषा