ETV Bharat / bharat

एक्टिविस्ट आकार पटेल को बेंगलुरु एयरपोर्ट पर रोका गया - आकार पटेल

पूर्व पत्रकार और मानवाधिकार कार्यकर्ता आकार पटेल को बेंगलुरु हवाई अड्डे पर विदेश जाने से रोक दिया गया. इस बारे में उन्होंने ट्वीट किया है.

ैै
ैै
author img

By

Published : Apr 6, 2022, 9:26 AM IST

Updated : Apr 6, 2022, 9:54 AM IST

बेंगलुरु: पूर्व पत्रकार और मानवाधिकार कार्यकर्ता आकार पटेल को कर्नाटक के बेंगलुरु हवाई अड्डे पर विदेश जाने से रोक दिया गया. इसपर पटेल ने ट्वीट कर कहा, 'बेंगलुरु हवाई अड्डे पर मुझे रोका गया है. मुझे अदालत से विशेश रूप से अमेरिका की यात्रा के लिए मिला था. लेकिनन सीबीआई अधिकारी ने कहा कि मैं लुक-आउट सर्कुलर पर हूं. क्योंकि मोदी सरकार ने एमनेस्टी इंटरनेशनल इंडिया के खिलाफ मामला दर्ज किया है.'

इससे पहले, एमनेस्टी इंडिया के पूर्व प्रमुख आकार पटेल के खिलाफ, भारतीयों से अमेरिकी विरोध का अनुकरण करने का कथित रूप से आग्रह करने के लिए उनके खिलाफ एक एफआईआर दर्ज की थी. यह एफआईआर भारतीय दंड संहिता के तहत धारा 117 (जनता या दस से अधिक व्यक्तियों को किसी अपराध को करने के लिए उकसाना), धारा 153 (दंगा भड़काने के इरादे से जानबूझकर उकसाना), और धारा 505 1-बी (फर्जी खबर फैलाना जिससे समाज में अशांति फैल सकती है या अपराध को बढ़ावा मिल सकता है) दर्ज की गई थी.

  • stopped from leaving india at Bangalore airport. am on the exit control list. Got passport back through court order specifically for this trip to the US

    — Aakar Patel (@Aakar__Patel) April 6, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बता दें कि आकार, मानवाधिकार संगठन एमनेस्टी इंडिया के पूर्व प्रमुख रह चुके हैं. इस संगठन से साल 2020 में भारत संचालन बंद कर दिया था. उनके खिलाफ 2 जून 2020 को दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, पटेल ने ट्वीट किया था कि हाशिए पर मौजूद समुदायों को भारत में जॉर्ज फ्लॉयड की मौत पर अमेरिका की तरह विरोध प्रदर्शन की जरूरत है.

बेंगलुरु: पूर्व पत्रकार और मानवाधिकार कार्यकर्ता आकार पटेल को कर्नाटक के बेंगलुरु हवाई अड्डे पर विदेश जाने से रोक दिया गया. इसपर पटेल ने ट्वीट कर कहा, 'बेंगलुरु हवाई अड्डे पर मुझे रोका गया है. मुझे अदालत से विशेश रूप से अमेरिका की यात्रा के लिए मिला था. लेकिनन सीबीआई अधिकारी ने कहा कि मैं लुक-आउट सर्कुलर पर हूं. क्योंकि मोदी सरकार ने एमनेस्टी इंटरनेशनल इंडिया के खिलाफ मामला दर्ज किया है.'

इससे पहले, एमनेस्टी इंडिया के पूर्व प्रमुख आकार पटेल के खिलाफ, भारतीयों से अमेरिकी विरोध का अनुकरण करने का कथित रूप से आग्रह करने के लिए उनके खिलाफ एक एफआईआर दर्ज की थी. यह एफआईआर भारतीय दंड संहिता के तहत धारा 117 (जनता या दस से अधिक व्यक्तियों को किसी अपराध को करने के लिए उकसाना), धारा 153 (दंगा भड़काने के इरादे से जानबूझकर उकसाना), और धारा 505 1-बी (फर्जी खबर फैलाना जिससे समाज में अशांति फैल सकती है या अपराध को बढ़ावा मिल सकता है) दर्ज की गई थी.

  • stopped from leaving india at Bangalore airport. am on the exit control list. Got passport back through court order specifically for this trip to the US

    — Aakar Patel (@Aakar__Patel) April 6, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बता दें कि आकार, मानवाधिकार संगठन एमनेस्टी इंडिया के पूर्व प्रमुख रह चुके हैं. इस संगठन से साल 2020 में भारत संचालन बंद कर दिया था. उनके खिलाफ 2 जून 2020 को दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, पटेल ने ट्वीट किया था कि हाशिए पर मौजूद समुदायों को भारत में जॉर्ज फ्लॉयड की मौत पर अमेरिका की तरह विरोध प्रदर्शन की जरूरत है.

Last Updated : Apr 6, 2022, 9:54 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.