ETV Bharat / bharat

जानिए कहां 500 महिलाओं ने बना दिया विश्व का सबसे बड़ा बरगद उद्यान - जयपुर में 16 बीघा में विश्व का सबसे बड़ा बरगद वन उद्यान

राजस्थान के जयपुर में 16 बीघा में विश्व का सबसे बड़ा बरगद वन उद्यान (world's largest banyan garden) बना है. जहां महिलाओं ने बरगद के 500 पौधे एक साथ लगाकर गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया. इन महिलाओं ने 16 बीघा जमीन में 2100 पौधे लगाए जिसमें 500 पौधे बरगद के थे.

बरगद वन उद्यान
बरगद वन उद्यान
author img

By

Published : Aug 8, 2021, 10:33 PM IST

जयपुर : महावीर इंटरनेशनल पिंक सिटी और ग्राम पंचायत मंडा भोपावास की ओर से जयपुर शहर से 35 किलोमीटर दूर चारागाह भूमि पर विश्व का सबसे बड़ा बरगद उद्यान (Banyan Tree Garden) महावीर वट वन तैयार किया गया है.

ग्रीन इंडिया के प्रोजेक्ट डायरेक्टर मनदीप सिंह ने बताया कि इस 16 बीघा चारागाह जमीन पर बनाए गए उद्यान का मकसद ग्रीन इंडिया (Green India) बनाना है. इस मकसद से 16 बीघा भूमि पर आज 500 बरगद के पौधे, 1000 फलों के पौधे और 1600 छायादार पौधे लगाए गए हैं. हरियाली अमावस्या (Hariyali Amavasya) पर शहर की 500 महिलाओं ने यहां 5 से 7 फ़ीट ऊंचाई वाले पौधे लगाकर कीर्तिमान स्थापित कर दिया.

जयपुर में 16 बीघा में विश्व का सबसे बड़ा बरगद वन उद्यान

महिलाओं ने बरगद के पौधे लगाकर गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड (golden book of world records) बनाया. पौधरोपण (plantation) के इस महाअभियान में भागीदार प्रत्येक महिला को बरगद के पौधे के साथ एक फल का पौधा भी दिया गया था.

गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड
गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड

देखते ही देखते बन गया वट वन उद्यान

मंडा भोपावास गांव की यह जमीन खाली पड़ी थी. चारागाह की इस 16 बीघा जमीन पर जब एक साथ 500 से ज्यादा महिलाओं ने 5 से 7 फ़ीट ऊंचाई वाले बरगद के पौधे लगाए तो देखते ही देखते वट वन उद्यान तैयार हो गया. इस दौरान महिलाओं में बड़ा उत्साह देखा गया.

गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज

गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के डायरेक्टर डॉ. मनीष विश्नोई ने कहा कि महावीर इंटरनेशनल पिंक सिटी की ओर से यह बेहतर काम किया गया है. इससे लोगों को पौधारोपण के लिए प्रेरणा मिलेगी.

पढ़ें- Sawan 2021 Hariyali Amavasya: जानें किस वृक्ष में जल अर्पण की है परम्परा! कुछ उपाय भी हैं जिससे वैवाहिक जीवन भी रहेगा हरा-भरा

जयपुर : महावीर इंटरनेशनल पिंक सिटी और ग्राम पंचायत मंडा भोपावास की ओर से जयपुर शहर से 35 किलोमीटर दूर चारागाह भूमि पर विश्व का सबसे बड़ा बरगद उद्यान (Banyan Tree Garden) महावीर वट वन तैयार किया गया है.

ग्रीन इंडिया के प्रोजेक्ट डायरेक्टर मनदीप सिंह ने बताया कि इस 16 बीघा चारागाह जमीन पर बनाए गए उद्यान का मकसद ग्रीन इंडिया (Green India) बनाना है. इस मकसद से 16 बीघा भूमि पर आज 500 बरगद के पौधे, 1000 फलों के पौधे और 1600 छायादार पौधे लगाए गए हैं. हरियाली अमावस्या (Hariyali Amavasya) पर शहर की 500 महिलाओं ने यहां 5 से 7 फ़ीट ऊंचाई वाले पौधे लगाकर कीर्तिमान स्थापित कर दिया.

जयपुर में 16 बीघा में विश्व का सबसे बड़ा बरगद वन उद्यान

महिलाओं ने बरगद के पौधे लगाकर गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड (golden book of world records) बनाया. पौधरोपण (plantation) के इस महाअभियान में भागीदार प्रत्येक महिला को बरगद के पौधे के साथ एक फल का पौधा भी दिया गया था.

गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड
गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड

देखते ही देखते बन गया वट वन उद्यान

मंडा भोपावास गांव की यह जमीन खाली पड़ी थी. चारागाह की इस 16 बीघा जमीन पर जब एक साथ 500 से ज्यादा महिलाओं ने 5 से 7 फ़ीट ऊंचाई वाले बरगद के पौधे लगाए तो देखते ही देखते वट वन उद्यान तैयार हो गया. इस दौरान महिलाओं में बड़ा उत्साह देखा गया.

गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज

गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के डायरेक्टर डॉ. मनीष विश्नोई ने कहा कि महावीर इंटरनेशनल पिंक सिटी की ओर से यह बेहतर काम किया गया है. इससे लोगों को पौधारोपण के लिए प्रेरणा मिलेगी.

पढ़ें- Sawan 2021 Hariyali Amavasya: जानें किस वृक्ष में जल अर्पण की है परम्परा! कुछ उपाय भी हैं जिससे वैवाहिक जीवन भी रहेगा हरा-भरा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.