गड्ढे में फंसा हाथी का बच्चा, मां बेहोश, CPR से होश में लाई गई हथिनी - हथिनी रेस्क्यू
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-15852963-thumbnail-3x2-thailand.jpg)
मध्य थाईलैंड के नाखोन नायक प्रांत के खाओ याई राष्ट्रीय उद्यान में, पशु चिकित्सकों, राष्ट्रीय उद्यान के कर्मचारियों और स्वयंसेवकों की टीम ने एक हाथी के बच्चे और उसकी मां को सफलतापूर्वक बचाया. पार्क के अधिकारियों के अनुसार, एक साल का हाथी का बच्चा बड़े से गड्ढे में गिर गया था, जबकि हथिनी वहीं बिना उसका साथ छोड़े उसकी रखवाली कर रही थी. घटनास्थल पर बचाव दल पहुंचकर हाथिनी को वश में करने के लिए संवेदनाहारी शॉट्स का इस्तेमाल किया, जिसके परिणामस्वरूप वह बेहोश होकर गिर पड़ी. वह कुछ इस तरह वहां बेहोश हुई कि उसके शरीर का आधा हिस्सा गड्ढे में और आधा हिस्सा बाहर था. बचाव दल ने तब मां को उठाने के लिए एक क्रेन का इस्तेमाल किया और किसी तरह उसे बाहर निकाल लिया गया. इसके बाद क्रेन के सहारे से हाथी के बच्चे को भी बाहर निकालने की कोशिश की गई, लेकिन फिर बच्चा भी अपनी कोशिश से बाहर निकल आया. इस दिल दहला देने वाले दृश्य के वीडियो में बचाव दल के सदस्य हाथिनी को बचाने के लिए सीपीआर (Cardiopulmonary Resuscitation) करते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस बीच गड्ढे से निकला हाथी का बच्चा भी अपनी मां के पास जाकर उसे जगाने की कोशिश में लग जाता है. इतने में हथिनी जाग जाती है और अपने बच्चे के साथ जंगल की ओर चली जाती है. इसका वीडियो सोशल मीडिया में खूब देखा और शेयर किया जा रहा है.
Last Updated : Jul 18, 2022, 4:14 PM IST