भारत जोड़ो यात्रा : स्कूल बस में बच्चों से मिले राहुल गांधी - students in bus at kollam kerala
🎬 Watch Now: Feature Video
कांग्रेस नेता राहुल गांधी 'भारत जोड़ो यात्रा' निकाल रहे हैं. वह सभी वर्ग के लोगों से मिलते हुए चल रहे हैं. शुक्रवार को वह केरल के कोल्लम में थे. इसी दौरान स्कूल बस से बच्चों ने राहुल को देखा और हाथ हिलाकर राहुल-राहुल के नारे लगाने लगे. इस पर राहुल गांधी का उन पर ध्यान गया. राहुल बाकायदा स्कूल बस में गए और बच्चों से मिले. इस दौरान बच्चों ने उनके साथ फोटो भी खिंचवाए. बच्चे इससे काफी खुश नजर आ रहे थे. दरअसल भारत जोड़ो यात्रा 10 सितंबर की शाम को केरल पहुंची थी. केरल में 450 किलोमीटर की दूरी तय की जाएगी और इस दौरान 19 दिन में सात जिलों को कवर किया जाएगा. इसके बाद यह एक अक्टूबर को कर्नाटक पहुंचेगी. यह यात्रा 21 तथा 22 सितंबर को एर्नाकुलम जिले से होते हुए 23 सितंबर को त्रिशूर पहुंचेगी.