राज्य सभा सदस्यों को फेयरवेल, पीएम का आह्वान- उत्तम और श्रेष्ठ को आगे बढ़ाने का लें संकल्प - राज्य सभा से रिटायर हो रहे सदस्यों
🎬 Watch Now: Feature Video
राज्य सभा से रिटायर हो रहे सदस्यों के फेयरवेल के मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि आने वाली पीढ़ियों को कैसे प्रेरित किया जा सकता है, इसमें अगर सांसदों की भूमिका रहेगी तो यह देश के लिए बहुत बड़ा योगदान होगा. पीएम मोदी ने कहा कि सभी महानुभावों के पास बहुत बड़ी मात्रा में अनुभव का संपुट है. उन्होंने कहा कि अनुभव से प्राप्त चीजों में समस्याओं के समाधान के सरल उपाय होते हैं. इसमें गलतियों की संभावना कम होती है, ऐसे में अनुभव का बड़ा महत्व होता है. जब ऐसे अनुभवी साथी सदन से जाते हैं तो सदन के अलावा राष्ट्र को भी इनकी कमी महसूस होती है. उन्होंने कहा कि सदन में रहने के दौरान सांसदों का योगदान तो होता ही है, लेकिन सदन भी हमारे जीवन को बहुत कुछ देता है. ऐसे में भारत की विविधता को चारों दिशाओं में फैलाना हम सबकी जिम्मेदारी है. पीएम ने आह्वान किया कि सेवानिवृत्त हो रहे सांसद अपनी स्मृतियों को शब्दबद्ध करें, जिससे आने वाली पीढ़ी के मूल्यवान खजाना तैयार हो सके.