लोक सभा स्पीकर बिरला को आया गुस्सा, केंद्रीय मंत्री मेघवाल से कहा- ये तरीका ठीक नहीं...
🎬 Watch Now: Feature Video
संसद के शीतकालीन सत्र में पहले दिन हंगामेदार शुरुआत हुई. संसद की कार्यवाही शुरू होने के बाद एक पल ऐसा भी आया जब लोक सभा स्पीकर ओम बिरला को गुस्सा आ गया. बिरला ने संसदीय कार्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल को कहा कि यह तरीका ठीक नहीं है, आप पत्रों को सभा पटल पर रखें. इसके बाद गुस्से में ओम बिरला को संसदीय कार्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल को दो बार पुकारते देखा गया. संसदीय कार्यमंत्री मेघवाल से ओम बिरला ने यह भी सवाल किया कि सदन में क्या हो रहा है ? दरअसल, प्रकरण ऐसा हुआ कि दोपहर 12.04 बजे स्पीकर ओम बिरला ने बीएल वर्मा का नाम पुकारा, उन्हें सभा पटल पर प्रपत्र रखने थे. उनकी अनुपस्थिति में अर्जुन राम मेघवाल ने पत्र रखा. इसके कुछ ही मिनटों बाद विपक्षी दलों के शोरशराबे के कारण लोक सभा की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक स्थगित करनी पड़ी.