वाहनाें में टक्कर से लगी भीषण आग, चालक और खलासी की जिंदा जले - जयपुर अजमेर नेशनल हाईवे 8
🎬 Watch Now: Feature Video
नेशनल हाईवे 48 (Jaipur Ajmer NH 48) पर शुक्रवार सुबह दूदू पुलिया के पास दाे वाहनाें की जबरदस्त टक्कर (Two Trucks Collision) के बाद दोनाें वाहनों में भीषण आग लग गई. दोनों वाहन करीब दो घंटे तक जलते रहे जिसमें चालक और खलासी (Driver and Helper Brunt Alive) की जिंदा जलने से मौत हो गई.