रूठे भाई को मनाने के लिए बहन ने लिखा 434 मीटर लंबा खत - बहन ने रूठे भाई को मनाया
🎬 Watch Now: Feature Video
केरल की एक युवती ने अपने रूठे भाई को मनाने के लिए चिट्ठी लिखी. ये चिट्ठी कोई आम चिट्ठी नहीं, बल्कि बहुत ही खास थी. इसकी खासियत ये थी कि चिट्ठी की लंबाई 434 मीटर और वजन लगभग पांच किलो है. दरअसल, केरल की सिविल इंजीनियर कृष्णाप्रिया इस साल वर्ल्ड ब्रदर्स डे पर अपने भाई को शुभकामनाएं देना भुल गई थी. इससे छोटा भाई जो इंजीनियरिंग के चौथे वर्ष का छात्र है, अपनी बहन से रूठा हुआ था. यहां तक की अपनी बहन को उसने कॉल करना बंद कर दिया और व्हाट्सएप्प पर ब्लॉक भी कर दिया. इससे कृष्णाप्रिया के मन को काफी ठेस पहुंची और रूठे भाई को मनाने के लिए उसने तरकीब निकाली. भाई-बहन के रिश्ते और उनके बीच प्यार को जाहिर करने के लिए कृष्णाप्रिया ने पत्र लिखने का सोचा. उसने पहले ए4 साइज शीट पर लिखा, लेकिन जब कृष्णाप्रिया की भावनाओं के सामने ये छोटा कागज कम पड़ने लगा, तब उसने 14 बिलिंग रोल पर चिट्ठी लिखना शुरू कर दिया. चिट्ठी खत्म करने में उसे लगभग 12 घंटे लगे हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:24 PM IST