ETV Bharat / sukhibhava

कोरोना संक्रमित मरीजों को इतने दिनों तक मौत का खतरा अधिक - death risk after covid19 infection

Cardiovascular Research में प्रकाशित लगभग 1 लाख प्रतिभागियों पर अध्ययन के अनुसार कोविड रोगियों में असंक्रमित प्रतिभागियों की तुलना में हृदय संबंधी विकार विकसित होने की संभावना अधिक है और मौत का खतरा ( Death risk after covid19 infection ) बढ़ जाता है.

death risk after coronavirus infection
कॉन्सेप्ट इमेज
author img

By

Published : Jan 20, 2023, 12:38 AM IST

Updated : Jan 20, 2023, 11:27 AM IST

लंदन : शोधकर्ताओं ने गुरुवार को चेतावनी दी कि कोविड-19 रोगियों में संक्रमित होने के बाद कम से कम 18 महीने तक मौत का खतरा बढ़ जाता है. यूरोपियन सोसाइटी ऑफ कार्डियोलॉजी की एक पत्रिका, कार्डियोवास्कुलर रिसर्च में प्रकाशित लगभग 1लाख 60 हजार प्रतिभागियों के अध्ययन के अनुसार कोविड रोगियों में असंक्रमित प्रतिभागियों की तुलना में हृदय संबंधी विकार विकसित होने की संभावना अधिक है. इससे उनमें मौत का खतरा बढ़ जाता है.

हांग विश्वविद्यालय के प्रोफेसर इयान सीके वोंग ने कहा, निष्कर्ष बताते हैं कि गंभीर बीमारी से उबरने के बाद कम से कम एक साल तक कोविड-19 वाले रोगियों की निगरानी की जानी चाहिए. असंक्रमित व्यक्तियों की तुलना में संक्रमित व्यक्तियों में संक्रमण के पहले तीन हफ्तों में कोविड-19 रोगियों के मरने की संभावना 81 गुना अधिक और 18 महीने बाद तक पांच गुना अधिक है. अध्ययन के अनुसार गंभीर कोविड-19 वाले मरीजों में प्रमुख हृदय रोग विकसित होने या गैर-गंभीर मामलों की तुलना में मरने की संभावना अधिक है.

कोविड -19 रोगियों में मायोकार्डियल इन्फ्रक्शन, कोरोनरी हृदय रोग, दिल की विफलता और गहरी शिरा घनास्त्रता सहित छोटी और लंबी अवधि दोनों में असंक्रमित प्रतिभागियों की तुलना में हृदय संबंधी विकारों की अधिक संभावना है. प्रोफेसर वोंग ने कहा, यह अध्ययन महामारी की पहली लहर के दौरान आयोजित किया गया था. लोहिया अस्पताल के वरिष्ठ कार्डियोलॉजिस्ट डाॅ. भुवन चंद्र तिवारी (Dr Bhuvan Chandra Cardiologist Lohia Hospital) से बातचीत की. Dr Bhuvan Chandra Tiwari.

death risk after covid19 infection
कॉन्सेप्ट इमेज

प्रश्न- कोविड की पहली और दूसरी लहर की चपेट में आने वाले लोगों को सीने के बाएं हिस्से में दर्द होने की समस्या आ रही है. जबलपुर मेडिकल कॉलेज के फाॅरेंसिक विभाग की रिसर्च (Jabalpur Medical College Forensic Department Research) के हवाले से कहा जा रहा है कि युवाओं का दिल कोरोना की चपेट में आकर कमजोर हो गया है. तो इसका क्या मतलब निकाला जाए. दिल कमजोर किस प्रकार से हो गया है?
उत्तर : लंग्स पर जो वायरस असर करता है मुख्य तौर पर वह धीरे-धीरे हार्ट, किडनी और ब्रेन पर असर करता है. काफी सारे लोगों को उस दौरान हार्टअटैक भी हुआ. इसके अलावा अब लोगों में इसका रिएक्शन देखने को मिल रहा है. दिल की धमनियों में भी सूजन आ जाती है, खासकर से वह लोग जिनको पहले कोरोना हो चुका है और वह ठीक हो गए हैं, उन्हें अधिक सचेत रहने की जरूरत है. जो स्मोकिंग करते हैं, एक्सरसाइज नहीं करते अपनी डाइट में जंक फूड का सेवन अधिक करते हैं ऐसे लोगों मे हार्टअटैक का खतरा बढ़ सकता है.

प्रश्न- अगर दिल कमजोर हो गया है तो इसका कोई इलाज है या समय के साथ-साथ दिल पहले की तरह ही फंक्शन करने लग जाएगा?
उत्तर - अगर हार्ट की मांसपेशियां कमजोर हो जाती हैं तो पंपिंग पावर जो कि 60 से 70 प्रतिशत होती है वह किसी भी वायरल इंफेक्शन में कम हो जाती है. धीरे-धीरे करके उसमें सुधार भी आ जाता है.

प्रश्न - इसके दूरगामी परिणाम क्या हो सकते हैं, क्या कोविड की चपेट में आए लोगों को अब दिल की बीमारी ने घेर लिया है, क्या सीने में दर्द उसी की ओर इशारा करता है. क्या ऐसे लोगों को कभी भी दिल का दौरा पड़ सकता है या ये सिर्फ वहम है?
उत्तर - स्टडीज में पता चलता है कि कोरोना वायरस धमनियों की इन्फ्लेमेटरी डिजीज (inflammatory disease) है. 'एक तरह से जो हमारी धमनी है उसको धीरे-धीरे करके खराब करता है.' अगर हम कोरोना के बाद हेल्दी लाइफ स्टाइल रखें, अपना खान-पान अच्छा रखें, योगा करें, व्यायाम करें, रोजाना रनिंग करें और डायबिटीज से बचें मीठा कम खाएं. कोई व्यक्ति अपनी जीवनशैली में बदलाव नहीं करता है तो काफी खतरनाक साबित हो सकता है. यही कारण है कि कोरोना काल में हार्टअटैक के केस काफी बढ़ गए थे, हालांकि अभी भी हार्टअटैक के काफी केस आते हैं.


प्रश्न - जो लोग कोविड की पहली और दूसरी लहर में उसकी चपेट में आ चुके हैं और जिन्होंने उसके बाद वैक्सीन के भी तीन डोज (बूस्टर डोज सहित) ली हुई है उनके लिए आप क्या सलाह देगे. उन्हें अब आगे क्या टेस्ट करवाने चाहिए या किस प्रकार का स्वास्थ्य संबंधी ख्याल रखना चाहिए?
उत्तर - कोविड वैक्सीन (covid vaccine) की वजह से इंफेक्शन कम हुए हैं. अभी भी जिन लोगों को कोरोना हो रहा है उनको यह समझना है कि अगर वह किसी रिस्क फैक्टर से पीड़ित हैं तो उसको कंट्रोल करें. एक बार अगर आपको कोरोना हो गया है तो जहां तक हो सकें स्मोकिंग, तबाकू से अपने आप को दूर रखें. तब आपका हृदय स्वस्थ रह सकता है. इसके अलावा बीच-बीच में अपनी मेडिकल जांच भी कराते रहें.

( Extra Input--आईएएनएस )

ओमिक्रॉन के नये सब वैरिएंट BF7 ने चीन को लॉकडाउन के लिए किया मजबूर

लंदन : शोधकर्ताओं ने गुरुवार को चेतावनी दी कि कोविड-19 रोगियों में संक्रमित होने के बाद कम से कम 18 महीने तक मौत का खतरा बढ़ जाता है. यूरोपियन सोसाइटी ऑफ कार्डियोलॉजी की एक पत्रिका, कार्डियोवास्कुलर रिसर्च में प्रकाशित लगभग 1लाख 60 हजार प्रतिभागियों के अध्ययन के अनुसार कोविड रोगियों में असंक्रमित प्रतिभागियों की तुलना में हृदय संबंधी विकार विकसित होने की संभावना अधिक है. इससे उनमें मौत का खतरा बढ़ जाता है.

हांग विश्वविद्यालय के प्रोफेसर इयान सीके वोंग ने कहा, निष्कर्ष बताते हैं कि गंभीर बीमारी से उबरने के बाद कम से कम एक साल तक कोविड-19 वाले रोगियों की निगरानी की जानी चाहिए. असंक्रमित व्यक्तियों की तुलना में संक्रमित व्यक्तियों में संक्रमण के पहले तीन हफ्तों में कोविड-19 रोगियों के मरने की संभावना 81 गुना अधिक और 18 महीने बाद तक पांच गुना अधिक है. अध्ययन के अनुसार गंभीर कोविड-19 वाले मरीजों में प्रमुख हृदय रोग विकसित होने या गैर-गंभीर मामलों की तुलना में मरने की संभावना अधिक है.

कोविड -19 रोगियों में मायोकार्डियल इन्फ्रक्शन, कोरोनरी हृदय रोग, दिल की विफलता और गहरी शिरा घनास्त्रता सहित छोटी और लंबी अवधि दोनों में असंक्रमित प्रतिभागियों की तुलना में हृदय संबंधी विकारों की अधिक संभावना है. प्रोफेसर वोंग ने कहा, यह अध्ययन महामारी की पहली लहर के दौरान आयोजित किया गया था. लोहिया अस्पताल के वरिष्ठ कार्डियोलॉजिस्ट डाॅ. भुवन चंद्र तिवारी (Dr Bhuvan Chandra Cardiologist Lohia Hospital) से बातचीत की. Dr Bhuvan Chandra Tiwari.

death risk after covid19 infection
कॉन्सेप्ट इमेज

प्रश्न- कोविड की पहली और दूसरी लहर की चपेट में आने वाले लोगों को सीने के बाएं हिस्से में दर्द होने की समस्या आ रही है. जबलपुर मेडिकल कॉलेज के फाॅरेंसिक विभाग की रिसर्च (Jabalpur Medical College Forensic Department Research) के हवाले से कहा जा रहा है कि युवाओं का दिल कोरोना की चपेट में आकर कमजोर हो गया है. तो इसका क्या मतलब निकाला जाए. दिल कमजोर किस प्रकार से हो गया है?
उत्तर : लंग्स पर जो वायरस असर करता है मुख्य तौर पर वह धीरे-धीरे हार्ट, किडनी और ब्रेन पर असर करता है. काफी सारे लोगों को उस दौरान हार्टअटैक भी हुआ. इसके अलावा अब लोगों में इसका रिएक्शन देखने को मिल रहा है. दिल की धमनियों में भी सूजन आ जाती है, खासकर से वह लोग जिनको पहले कोरोना हो चुका है और वह ठीक हो गए हैं, उन्हें अधिक सचेत रहने की जरूरत है. जो स्मोकिंग करते हैं, एक्सरसाइज नहीं करते अपनी डाइट में जंक फूड का सेवन अधिक करते हैं ऐसे लोगों मे हार्टअटैक का खतरा बढ़ सकता है.

प्रश्न- अगर दिल कमजोर हो गया है तो इसका कोई इलाज है या समय के साथ-साथ दिल पहले की तरह ही फंक्शन करने लग जाएगा?
उत्तर - अगर हार्ट की मांसपेशियां कमजोर हो जाती हैं तो पंपिंग पावर जो कि 60 से 70 प्रतिशत होती है वह किसी भी वायरल इंफेक्शन में कम हो जाती है. धीरे-धीरे करके उसमें सुधार भी आ जाता है.

प्रश्न - इसके दूरगामी परिणाम क्या हो सकते हैं, क्या कोविड की चपेट में आए लोगों को अब दिल की बीमारी ने घेर लिया है, क्या सीने में दर्द उसी की ओर इशारा करता है. क्या ऐसे लोगों को कभी भी दिल का दौरा पड़ सकता है या ये सिर्फ वहम है?
उत्तर - स्टडीज में पता चलता है कि कोरोना वायरस धमनियों की इन्फ्लेमेटरी डिजीज (inflammatory disease) है. 'एक तरह से जो हमारी धमनी है उसको धीरे-धीरे करके खराब करता है.' अगर हम कोरोना के बाद हेल्दी लाइफ स्टाइल रखें, अपना खान-पान अच्छा रखें, योगा करें, व्यायाम करें, रोजाना रनिंग करें और डायबिटीज से बचें मीठा कम खाएं. कोई व्यक्ति अपनी जीवनशैली में बदलाव नहीं करता है तो काफी खतरनाक साबित हो सकता है. यही कारण है कि कोरोना काल में हार्टअटैक के केस काफी बढ़ गए थे, हालांकि अभी भी हार्टअटैक के काफी केस आते हैं.


प्रश्न - जो लोग कोविड की पहली और दूसरी लहर में उसकी चपेट में आ चुके हैं और जिन्होंने उसके बाद वैक्सीन के भी तीन डोज (बूस्टर डोज सहित) ली हुई है उनके लिए आप क्या सलाह देगे. उन्हें अब आगे क्या टेस्ट करवाने चाहिए या किस प्रकार का स्वास्थ्य संबंधी ख्याल रखना चाहिए?
उत्तर - कोविड वैक्सीन (covid vaccine) की वजह से इंफेक्शन कम हुए हैं. अभी भी जिन लोगों को कोरोना हो रहा है उनको यह समझना है कि अगर वह किसी रिस्क फैक्टर से पीड़ित हैं तो उसको कंट्रोल करें. एक बार अगर आपको कोरोना हो गया है तो जहां तक हो सकें स्मोकिंग, तबाकू से अपने आप को दूर रखें. तब आपका हृदय स्वस्थ रह सकता है. इसके अलावा बीच-बीच में अपनी मेडिकल जांच भी कराते रहें.

( Extra Input--आईएएनएस )

ओमिक्रॉन के नये सब वैरिएंट BF7 ने चीन को लॉकडाउन के लिए किया मजबूर

Last Updated : Jan 20, 2023, 11:27 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.