पश्चिमी चंपारण: आज देश भर में हर्षोल्लास के साथ जन्माष्टमी का त्यौहार मनाया जा रहा है. इसी क्रम में जिले के बगहा थाना क्षेत्र में कलश यात्रा निकाली गयी थी. इस दौरान एक युवक की नहर में डूबने से मौत हो गयी.
क्या है मामला
दरअसल जन्माष्टमी के मौके पर बगहा थाना के निवासियों ने कलश जलयात्रा का आयोजन किया था. यात्रा के दौरान पांच युवक नहर में नहाने लगे. तभी पानी का बहाव तेज हो गया, और नहर की तेज धारा में सभी डूबने लगे. किसी तरह 4 युवक तैर कर बाहर आए, लेकिन एक युवक नहीं निकल पाया और डूबने से उसकी मौत हो गयी.
शव की तलाश में जुटी पुलिस
बताया जा रहा है कि मृतक बगहा थाना के चौतरवा टोला का निवासी है. उसकी पहचान संतोष उर्फ राज कुमार महतो के रूप में हुई है. पुलिस गोताखोरों की मदद से शव की तलाश में जुटी है. लेकिन अभी तक शव बरामद नहीं किया जा सका है. इधर मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.