बेतियाः जिले में रफ्तार का कहर जारी है. आए दिन लोग इसकी चपेट में आकर हादसे का शिकार हो रहे हैं. ताजा मामले में योगापट्टी थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई.
योगापट्टी थाना क्षेत्र के कोइरगावां गांव निवासी शंकर महतो का 30 वर्षीय पुत्र बासुदेव नोनिया बस पकड़ने के लिए त्रिवेणी चौक आया था. तभी वहां से गुजर रहे तेज तरफ्तार वाहन की चपेट में आ गया. जिससे उसकी मौत हो गई.
मां को देखने जा रहा था अस्पताल
मृतक की पिता शंकर महतो घटना के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि दो दिन पहले बासुदेव की मां का ऑपरेशन हुआ था. वह अस्पाल में भर्ती है. बासुदेव मां को देखने अस्पातल जा रहा था. त्रिवेणी चौक पर बस का इंतजार कर रहा था. इसी क्रम में तेज गति से एक वाहन आया और उसे कुचलकर निकल गया. हादसे में उसकी मौके पर ही उसकी मौत हो गई.
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
घटना के बाद स्थानीय लोग उग्र हो गए. सड़क जामकर हंगामा करने लगे. पुलिसन ने सभी को समझा-बुझाकर शांत कराया. फिर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. इधर मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.