बेतिया: नरकटियागंज के शिकारपुर थाना क्षेत्र (Shikarpur Police Station) के बैतापुर के सरेह में एक युवक का शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. घटना की जानकारी के बाद मौके पर एसडीपीओ कुंदन कुमार और थानाध्यक्ष अजय कुमार के साथ अन्य पुलिस कर्मी पहुंचे और पोखर से शव को बाहर निकाला गया. मृतक की पहचान शिकारपुर थाना क्षेत्र के साहिल मिश्र मठिया के रूप में की गई है.
पढ़ें- मुंबई से कमाकर कैमूर अपने घर लौट रहा था व्यक्ति, बीच रास्ते में अपराधियों ने मार दी गोली
बेतिया में तालाब से मिला युवक का शव: पुलिस के अनुसार शव देख ऐसा प्रतीत हो रहा है कि लंबे समय से साहिल का शव पोखर में था. युवक का पूरा शरीर फूला हुआ था और हाफ पैंट पहने हुआ था. गौरतलब है कि गुरुवार के दिन मृतक की मां श्यामा मिश्रा ने शिकारपुर थाने में अपहरण की शिकायत की थी. शिकायत में भूमि विवाद को लेकर बरवा बरौली गांव के चार लोगों को आरोपी बनया गया है.
परिजनों ने गुमशुदगी का मामला कराया था दर्ज: आवेदन में कहा गया था कि आरोपित जबरन खेत जोत लिए और खेत की ओर गए पुत्र साहिल मिश्र का अपहरण कर लिया गया. शिकायत के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी थी. इसी कड़ी में आज बैतापुर के पोखरे में शव तैरते देख पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने शव की शिनाख्त कराते हुए परिजनों को सूचना दी.
"संदेह के आधार पर अपहरण की शिकायत की गई थी. साहिल तीन से चार लोगों के साथ नहाने पोखरे में गया था जहां नहाने के क्रम में ही डूब गया था. उसके डूबने की सूचना साथ गए दोस्तों ने नहीं दी थी जिसके कारण अपहरण की शिकायत की गयी थी."- साहिल के पिता
"शिकारपुर थाना में गुमशुदगी की शिकायत की गयी थी जिसके बाद आज पोखरे में डेड बॉडी मिली है. बॉडी देखने से प्रतीत हो रहा है कि डूबने से मृत्यु हुई है.पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. पोस्टमार्टम रिपॉर्ट के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा होगा."- कुंदन कुमार,एसडीपीओ