बेतिया: जिले में बच्चा चोरी की अफवाह लगातार सामने आ रही है. ऐसा ही एक मामला नरकटियागंज और चनायनबांध गांव से सामने आया है. जहां बच्चा चोर के संदेह में ग्रामीणों ने युवकों की जमकर पिटाई कर दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस युवकों को जीप में बिठाकर थाने ले गई. पुलिस के काफी समझाने के बाद आक्रोशित ग्रामीण शांत हुए.
आक्रोश में ग्रामीण
बताया जा रहा है कि ग्रामीणों ने बच्चा चोरी होने के संदेह में तीन युवकों की जमकर पिटाई कर दी. जिसके बाद ग्रामीणों ने गांव के मुखिया को इस बात की सूचना दी. तीनों युवकों को ग्रामीणों से बचाकर मुखिया अपने घर ले कर गए. उसके बाद उन्होंने पुलिस को इस बात की सूचना दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित ग्रामीणों को शांत करवाया और तीनों युवक को वहां से जीप में बैठा कर के थाने ले गए. जहां पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पुलिसकर्मियों पर किया हमला
ऐसा ही दूसरा मामला नरकटियागंज से सामने आया है. जहां बच्चा चोरी के अफवाह में ग्रामीणों ने दो लोगों को बुरी तरह से पीट दिया. साथ ही मौके पर पहुंची पुलिस पर भी आक्रोशित भीड़ ने हमला कर दिया.
600 अनजान एफआईआर दर्ज
एसपी जयंतकांत ने कहा कि अभी तक 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जबकि कई अनजान लोगों पर एफआईआर दर्ज किया गया है. उन्हें भी वीडियो से पहचान कर जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. जबकि नरकटियागंज बच्चा चोर की अफवाह पर युवक की पिटाई और पुलिसकर्मियों पर हमला करने पर शिकारपुर थाना में 600 लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है. साथ ही 7 लोगों को गिरफ्तारी भी किया गया है. एसपी ने सख्त लहजे में चेतावनी देते हुए कहा कि कानून हाथ में लेने वालों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.