ETV Bharat / state

बेतिया: नाव की सवारी करने निकले 6 युवक, डूबने से एक की मौत - पानी में डूबने से हुई एक की मौत

बेतिया प्रखंड में बुधवार को एमजेके कॉलेज के पीछे पिजवा तालाब में 6 लड़के नाव की सवारी करने गये. इस दौरान ही बीच तालाब में नाव में पानी भरने लगा. नाव में पानी भरने से लड़के घबरा कर हलचल मचाने लगे और नाव पानी में पलट गई.

bettiah
bettiah
author img

By

Published : Dec 11, 2019, 6:51 PM IST

बेतिया: जिले में नाव में सवार होकर तालाब में 6 युवक घूमने निकले. जिसके बाद बीच तालाब में नाव पलट गई और युवक डूबने लगे. घटना में एक की मौत हो गई जबकि 5 युवकों को बचा लिया गया. मृतक के शव को गांव के लड़कों ने तालाब से बाहर निकाला. सूचना मिलते ही बीडीओ घटनास्थल पर मामले की जांच करने पहुंचे.

पानी में डूबने से युवक की मौत

नाव में सवारी करने के दौरान हादसा
जिले के बेतिया प्रखंड में बुधवार को एमजेके कॉलेज के पीछे पिजवा तालाब में 6 लड़के नाव की सवारी करने गये. इस दौरान नाव में पानी भरने लगा. नाव में पानी भरने से लड़के घबरा कर हलचल मचाने लगे और नाव पानी में पलट गई. नाव पलटने से सभी युवक डूबने लगे. वहीं गांव वाले युवकों का शोर सुनकर तालाब की ओर दौड़े और डूब रहे 6 युवकों में से 5 युवक को बचा लिया. जबकि एक युवक का कहीं पता नहीं चल पाया. जिसके बाद मृतक के शव को 3 घण्टे बाद निकाला गया. मृतक की पहचान 15 वर्षीय बेतिया उज्जैन टोला निवासी इरशाद के रूप में हुई है.

bettiah
गांव वालों में आक्रोश

स्थानीय लोगों में आक्रोश
घटना के बाद से स्थानीय लोगों में पुलिस प्रशासन के खिलाफ आक्रोश है. स्थानीय लोगों ने बताया कि घटना के लगभग 3 घंटे बाद भी प्रशासन की ओर से डूबे युवकों को निकालने की कोशिश नहीं की गई. वहीं घटनास्थल पर पहुंचे बीडीओ बसंत कुमार सिंह ने बताया कि युवक को निकालने की कोशिश की जा रही है. कुछ गोताखोरों को तालाब में भेजा गया है.

बेतिया: जिले में नाव में सवार होकर तालाब में 6 युवक घूमने निकले. जिसके बाद बीच तालाब में नाव पलट गई और युवक डूबने लगे. घटना में एक की मौत हो गई जबकि 5 युवकों को बचा लिया गया. मृतक के शव को गांव के लड़कों ने तालाब से बाहर निकाला. सूचना मिलते ही बीडीओ घटनास्थल पर मामले की जांच करने पहुंचे.

पानी में डूबने से युवक की मौत

नाव में सवारी करने के दौरान हादसा
जिले के बेतिया प्रखंड में बुधवार को एमजेके कॉलेज के पीछे पिजवा तालाब में 6 लड़के नाव की सवारी करने गये. इस दौरान नाव में पानी भरने लगा. नाव में पानी भरने से लड़के घबरा कर हलचल मचाने लगे और नाव पानी में पलट गई. नाव पलटने से सभी युवक डूबने लगे. वहीं गांव वाले युवकों का शोर सुनकर तालाब की ओर दौड़े और डूब रहे 6 युवकों में से 5 युवक को बचा लिया. जबकि एक युवक का कहीं पता नहीं चल पाया. जिसके बाद मृतक के शव को 3 घण्टे बाद निकाला गया. मृतक की पहचान 15 वर्षीय बेतिया उज्जैन टोला निवासी इरशाद के रूप में हुई है.

bettiah
गांव वालों में आक्रोश

स्थानीय लोगों में आक्रोश
घटना के बाद से स्थानीय लोगों में पुलिस प्रशासन के खिलाफ आक्रोश है. स्थानीय लोगों ने बताया कि घटना के लगभग 3 घंटे बाद भी प्रशासन की ओर से डूबे युवकों को निकालने की कोशिश नहीं की गई. वहीं घटनास्थल पर पहुंचे बीडीओ बसंत कुमार सिंह ने बताया कि युवक को निकालने की कोशिश की जा रही है. कुछ गोताखोरों को तालाब में भेजा गया है.

Intro:बेतिया : बेतिया से बड़ी खबर आ रही है, जहां तलाब में नाव पलटने से एक किशोर की मौत हो गई है, बेतिया के एमजेके कॉलेज के पीछे पिजवा तालाब में कुछ लड़के नाव चला रहे थे, नाव पर कुल 6 लड़के सवार थे, इसी बीच जब नाव तलाब के बीच में गया तो अचानक नाव में पानी भरने लगा, जिसकी वजह से नाव पर सवार लड़के डर गए और नाव पलट गया, नाव पर सवार सभी लड़के पानी में गिर गए, जिसके बाद वहां मौजूद लोगों की मदद से 5 लड़को को निकाल लिया गया लेकिन एक लड़के का कोई अता-पता नहीं चला, देखते ही देखते लोगों की भीड़ हो गई, उसके बाद फिर से स्थानीय लोग नाव पर सवार होकर तालाब में लड़के को खोजने निकले, 4 घंटे के काफी मशक्कत के बाद आखिरकार लड़के को निकाल लिया गया, जिसकी मौत हो चुकी थी, मृत लड़के की पहचान बेतिया उज्जैन टोला निवासी इरशाद 15 वर्ष पिता मोहम्मद रशीद के रूप में हुई है।

बाइट- रिंकू कुमार, स्थानीय निवासी
बाइट- इरफान आलम, स्थानीय निवासी


Body:वहीं इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में पुलिस के खिलाफ गुस्सा देखने को मिला, लोगों की माने तो लगभग 3 घंटे बाद भी प्रशासन के द्वारा पानी में डूबे लड़के को निकालने की कोई कोशिश नहीं की गई।

बाइट- सैंफ मोहम्मद,स्थानीय निवासी

घटनास्थल पर पहुंचे बेतिया बीडीओ का कहना है कि लड़के को निकालने की कोशिश की जा रही है, कुछ गोताखोरों को खोजा जा रहा है।

बाइट- बसंत कुमार सिंह, बीडीओ, बेतिया प्रखंड


Conclusion:वहीं इस पूरे घटना में प्रशासन की लापरवाही सामने आई है, लगभग 4 घंटे बाद लड़के का शव तालाब से निकाला गया, वह भी स्थानीय लोगों की मदद से लेकिन प्रशासन की तरफ से कोई गोताखोर नहीं बुलाया गया, ऐसे में सवाल उठता है कि अगर प्रशासन के द्वारा ससमय लड़के को बचाने के लिए कोई गोताखोर या कुछ मदद मिली होती तो शायद लड़के इरशाद की जान बच सकती थी।

जितेंद्र कुमार गुप्ता
ईटीवी भारत बेतिया
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.