बगहा: बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के बगहा में चोर की पिटाई करने का मामला (People Beat Thief In Bagaha) सामने आया है. साइकिल चोरी करने गए चोर की लोगों ने पकड़कर बीच बाजार में जमकर धुन दिया. दरअसल रामनगर में साइकिल चोर को भीड़ ने जमकर पिटाई कर दी. आरोपी रोता रहा और रहम की भीख मांगता रहा लेकिन किसी को रहम नहीं आई. हालांकि कुछ देर बाद घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची रामनगर पुलिस (Ramnagar Police In Bagaha) ने चोर को अपने कब्जे में ले लिया. बताया जा रहा है कि रामनगर पीएचसी गेट के नजदीक पूजा मोबाइल दुकान से एक ग्राहक मोबाइल खरीदने गया था. तभी वहां आकर एक चोर युवक की साइकिल चुराने लगा.
ये भी पढ़ें- बैटरी चोरी करता युवक चढ़ा भीड़ के हत्थे, ग्रामीणों ने पहले पीटा फिर शरीर को गर्म सलाखों से दागा
बगहा में चोर की पिटाई : चोर साइकिल चोरी कर भाग रहा था लेकिन वहां से भागने के दौरान अभी कुछ दूर गया ही था कि साइकिल मालिक चोर-चोर का शोर करते हुए उसके नजदीक पहुंच गया. साइकिल मालिक ने आखिरकार रैली बाजार स्थित ओवरब्रीज के नजदीक चोर को लोगों की सहयोग से पकड़ लिया. फिर क्या था मौके पर भीड़ जमा हो गई और उसे पकड़ लिया. उसके बाद जमकर बेल्ट, लात-घूसों और थप्पड़ से उसकी पिटाई की. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
साइकिल चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार: मिली जानकारी के अनुसार घंटे भर बाद पुलिस के आने पर लोगों ने चोर को पुलिस के सुपुर्द कर दिया. मोबाइल खरीदने गए युवक की पहचान रामनगर थाना क्षेत्र के संदीप कुमार पिता बेरी नट के रूप में हुई है. अब पुलिस मामले की जांच मे जुटी है.