बोतिया: कोरोना वायरस को लेकर जहां पूरे देशभर में लॉकडाउन हैं. वहीं दूसरे प्रदेशों में बाहर गए मजदूर लॉकडाउन होने की वजह से फंसे हुए हैं. साथ ही सवारी नहीं मिलने की वजह से पैदल यात्रा कर रहे हैं, ताकि वह अपने घर पहुंच सकें. लोग रेल पटरियों पर दिन रात पैदल यात्रा करते हुए अपने-अपने घर पहुंच रहे हैं. जो जहां है वहीं से पैदल यात्रा कर वापस अपने घर आने को मजबूर है.
घर जाने के लिए पैदल ही यात्रा कर रहे मजदूर
लॉकडाउन की वजह से कुछ लोग गोरखपुर से रेल लाइन पकड़ नरकटियागंज पहुंचे हैं, जिन्हें पूर्वी चम्पारण के सुगौली जाना है. चार दिनों से ये सभी लोग रेल पटरियों के सहारे पैदल ही चल रहे हैं, ताकि यह अपने-अपने घर पहुंच सकें. वहीं, नरकटियागंज पहुंचने पर इन लोगों का थर्मल स्कैनिन करवाया जा रहा है. जहां उनको नॉर्मल पाया गया. जिसके बाद एक बार फिर से यह पैदल अपने घर की ओर चल पड़े.
लॉकडाउन की वजह से दूसरे प्रदेशों में फंसे मजदूर
बता दें कि कोरोना वायरस को लेकर देश में सभी लोग डरे हुए हैं और सरकार इससे बचाव के लिए लगातार कोई न कोई उपाय कर रही है. लेकिन इस लॉकडाउन में कई दूसरे प्रदेशों में रोजी रोटी की तलाश में काम कर रहे मजदूर अभी भी फंसे हुए हैं. वह अपने प्रदेश वापस आना चाहते हैं जो जहां है वह वहीं से पैदल निकल पड़े है, लेकिन खाने पीने का समान नहीं मिलने सेे ये काफी परेशान हैं.