बगहाः जिले में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामले में एनएच-727 पर तेज रफ्तार अनियंत्रित कार की चपेट में आने से एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना पुलिस को दी गई. उसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शब को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल भेज दिया.
बगहा थाना क्षेत्र का मामला
घटना बगहा थाना अंतर्गत डुमवलिया मोड़ के पास की है. मृतका की पहचान स्थानीय झुन्नू नेशा के रूप में हुई है. वह सड़क पार कर रही थी. तभी दुर्घनटा का शिकार हो गई.
ये भी पढ़ेंः मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर सुगबुगाहट तेज, डिप्टी सीएम दिल्ली के लिए रवाना
शराब के नशे में था चालक
घटना के बाद कार चालक दोगुनी रफ्तार से भागने लगा. लेकिन स्थानीय लोगों ने बाइक से पीछा कर उसे पकड़ लिया. लोगों ने चालक को पुलिस के हवाले कर दिया. चालक शराब के नशे में था. उधर, घटना की सूचना मृतका के घर पहुंचे ही कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.