बेतिया: पश्चिमी चंपारण के बेतिया में महिला की संदिग्ध मौत (Suspicious death of woman in Bettiah) से घर में मातम पसर गया है. घटना नौतन थाना क्षेत्र के शयामपुर कोतराहां पंचायत के रामनगर बैरिया गांव की है. जहां महिला के परिजन ससुराल वालों पर दहेज के लिए विवाहिता की हत्या का आरोप लगाया जा रहा है. वहीं परिजनों द्वारा विवाहिता की हत्या की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच बेतिया भेज दिया है और आगे की छानबीन में जुट गई है.
पढ़ें-बेतिया में महिला की संदिग्ध मौत, पति पर दहेज के लिए हत्या का आरोप
परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप: मृतका के माता और भाई के बयान पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. विवाहिता की माता सलिमा खातून और भाई कयामुदीन ने बताया कि 2019 में शयामपुर कोतराहां के जालिम मियां के पुत्र तकदीर आलम के साथ 22 वर्षीय गूलनाज खातून की शादी हुई थी. शादी में उपहार स्वरूप गहना, नगदी, कापड़ा सहित अन्य समान दिया गया था. इसके बावजूद ससुराल वाले दहेज में चार लाख रूपये की और मांग कर प्रताड़ित करते रहते थे. एक साजिश के तहत बीती रात, सास, ससुर, देवर और देवरानी ने विवाहिता की पीट कर हत्या कर दी है.
"2019 में शयामपुर कोतराहां के जालिम मियां के पुत्र तकदीर आलम के साथ 22 वर्षीय गूलनाज खातून की शादी हुई थी. शादी में उपहार स्वरूप गहना, नगदी, कापड़ा सहित अन्य समान दिया गया था. इसके बावजूद ससुराल वाले दहेज में चार लाख रूपये की और मांग कर प्रताड़ित करते रहते थे. एक साजिश के तहत बीती रात, सास, ससुर, देवर और देवरानी ने उसकी पीटकर हत्या कर दी है."-मृतका के परिजन
क्या कहती है पुलिस: बताया जा रहा है कि मृतका के पति तकदीर आलम विदेश में काम करता है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच बेतिया भेज दिया है. इस संबंध में नौतन थानाध्यक्ष खालिद अख्तर ने कहा कि मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच बेतिया भेजा गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा की हत्या या आत्महत्या है. पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रहीं है.
"मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच बेतिया भेजा गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा की हत्या या आत्महत्या है. पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रहीं है."-खालिद अख्तर, थानाध्यक्ष, नौतन