बेतिया: बिहार में शराबबंदी कितना हद तक सफल हुआ है इस पर अब तक विमर्श चालू है. सत्ता पक्ष और विपक्ष अपने-अपने हिसाब से इसकी व्याख्या करती रहती है. वहीं, बेतिया में शराबबंदी कानून के चलते शराबियों की पुलिसिया क्लास अब उनकी पत्नी खुद लगा रही हैं. ताजा मामला में महिला ने पति को शराब पीने के जुर्म में जेल की हवा खिलाने के लिए पुलिस को फोन लगाकर पति के हुड़दंगई की सूचना दी.
यह भी पढ़ें: एक ने शराबी पति को तो दूसरी ने शराबी भाई और बेटे को भिजवाया दिया जेल
हुड़दंग मचा रहे पति को भेजवाया जेल
दरअसल, जिले के नरकटियागंज नगर परिषद के वार्ड संख्या 23 के पाण्डेय टोला निवासी रिक्शा चालक मुन्ना दास शराब का सेवन कर अपने घर में हुड़दंग मचा रहा था. जिससे आजीज होकर पत्नी ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी. घटना की जानकारी मिलते ही प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष संदीप गोल्डी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुन्ना दास को गिरफ्तार कर जेल भिजवाया.
शिकारपुर थानाध्यक्ष संदीप गोल्डी ने बताया कि पत्नी के द्वारा दी गई. सूचना पर गस्ती गाड़ी को भेजकर महिला के पति को थाने लाया गया. जहां जांच में शराब की पुष्टि होने पर महिला के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.