ETV Bharat / state

पश्चिमी चंपारणः अज्ञात बदमाशों ने बाइक सवार युवक पर चाकू से किया हमला - youth injured

पश्चिमी चंपारण के चनपटिया में अज्ञात बदमाशों ने चाकूओं से हमला कर बाइक सवार युवक को घायल कर दिये. वहीं हमला के बाद हमलावर भाग निकले.

चाकू
चाकू
author img

By

Published : Dec 16, 2020, 10:10 PM IST

पश्चिमी चंपारणः जिले के चनपटिया में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. जहां आर्यसमाज मंदिर के पास बाइक से लौट रहे युवक पर बदमाशों ने हमला कर दिया. चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर लोगों को आता देख बदमाश भाग निकले. वहीं आनन-फानन में लोगों ने घायल युवक को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद युवक को बेहतर इलाज के लिए बेतिया रेफर कर दिया गया.

चाकू से हुआ हमला

जानकारी के अनुसार, नगर के वार्ड संख्या 4 निवासी संतोष सोनी (35) बाइक से अपने घर लौट रहे थे. तभी पूर्व से घात लगाए कुछ अपराधियों ने आर्यसमाज चौक के समीप बाइक रोककर चाकू से हमला कर दिया. घटना के बाद सभी हमलावर भागने में सफल रहे. वहीं लगातार पेट्रोलिंग करने वाले क्षेत्र में चाकूबाजी जैसी घटना को अंजाम देकर अपराधियों का भागना पुलिस के लिए चुनौती से कम नहीं है.

पुलिस जांच में जुटी

वहीं घटना के बाद सूचना मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच मामले की जानकारी जुटाने में जुट गई. इस संबंध में थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. अपराधियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

पश्चिमी चंपारणः जिले के चनपटिया में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. जहां आर्यसमाज मंदिर के पास बाइक से लौट रहे युवक पर बदमाशों ने हमला कर दिया. चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर लोगों को आता देख बदमाश भाग निकले. वहीं आनन-फानन में लोगों ने घायल युवक को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद युवक को बेहतर इलाज के लिए बेतिया रेफर कर दिया गया.

चाकू से हुआ हमला

जानकारी के अनुसार, नगर के वार्ड संख्या 4 निवासी संतोष सोनी (35) बाइक से अपने घर लौट रहे थे. तभी पूर्व से घात लगाए कुछ अपराधियों ने आर्यसमाज चौक के समीप बाइक रोककर चाकू से हमला कर दिया. घटना के बाद सभी हमलावर भागने में सफल रहे. वहीं लगातार पेट्रोलिंग करने वाले क्षेत्र में चाकूबाजी जैसी घटना को अंजाम देकर अपराधियों का भागना पुलिस के लिए चुनौती से कम नहीं है.

पुलिस जांच में जुटी

वहीं घटना के बाद सूचना मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच मामले की जानकारी जुटाने में जुट गई. इस संबंध में थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. अपराधियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.