ETV Bharat / state

रिजर्व वीटीआर में साप्ताहिक पैकेज टूर का शुभारंभ, सैलानियों ने जंगल सफारी और बोटिंग का उठाया लुफ्त

सैलानी सरिता सिन्हा ने अतिथि शाला के कर्मचारियों की काफी तारीफ की. उन्होंने बताया कि यहां पर वह धार्मिक स्थलों का भ्रमण किया और बोटिंग भी की. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर उन्हें मौका मिले तो वह यहां बार-बार आना पसंद करेंगी.

Weekly Package Tour
साप्ताहिक पैकेज टूर का शुभारंभ
author img

By

Published : Dec 23, 2019, 11:05 PM IST

बेतियाः जिले के वाल्मीकि नगर टाइगर रिजर्व में साप्ताहिक पैकेज टूर का शुभारंभ हो गया है. इसके तहत पर्यटकों का पहला जत्था वाल्मीकिनगर रिजर्व में प्राकृतिक वादियों का दीदार करने पुहंचा. यहां पर्यटन स्थलों का भ्रमण कर सैलानी काफी खुश दिखें और अपनी इस यात्रा को एडवेंचरस बताया.


एक दिन विलम्ब शुरू हुआ पैकेज टूर सेवा
पर्यावरण वन और पर्यटन विभाग बिहार सरकार की ओर से 21 दिसम्बर को पैकेज टूर सेवा का शुभारंभ करना था. लेकिन बिहार बंद की वजह से यह सेवा एक दिन विलम्ब से शुरू हुआ है. फिलहाल पर्यटक टूर पैकेज का लुफ्त उठाते हुए विटीआर का भ्रमण करने पहुंचे.

Bettiah
जंगल सफारी का लुफ्त उठाते पर्यटक

जंगल सफारी और बोटिंग का आनंद
सैलानियों के दल ने वाल्मीकि टाइगर रिजर्व स्थित धार्मिक स्थलों का भ्रमण करने के साथ ही जंगल सफारी और बोटिंग सैर का भी आनंद उठाया. पर्यटक उदय प्रताप ने कहा कि बिहार में भी ऐसी जगह है, यह बहुत कम लोगों को जानकारी है. उन्होंने अपनी इस यात्रा को बेहद रोमांचक बताया. वहीं, सैलानी सरिता सिन्हा ने अतिथि शाला के कर्मचारियों की काफी तारीफ की. उन्होंने बताया कि यहां पर वह धार्मिक स्थलों का भ्रमण किया और बोटिंग भी की. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर उन्हें मौका मिले तो वह यहां बार-बार आना पसंद करेंगी.

देखें पूरी रिपोर्ट

1500 रुपये में पैकेज टूर
पर्यटन विभाग सैलानियों के बजट का ख्याल रखते हुए प्रतिव्यक्ति महज 1500 में पूरे विटीआर के प्राकृतिक सौंदर्य का दीदार करने का मौका दे रही है. इस पैकेज टूर के तहत पर्यटकों के ठहरने, घूमने, खाने और मनोरंजन का भरपूर व्यवस्था किया गया है. अब देखने वाली बात यह होगी कि पर्यटन सत्र में पर्यटकों की संख्या में कितना इजाफा देखने को मिलता है.

Bettiah
बोटिंग का आंनद लेते पर्यटक

बेतियाः जिले के वाल्मीकि नगर टाइगर रिजर्व में साप्ताहिक पैकेज टूर का शुभारंभ हो गया है. इसके तहत पर्यटकों का पहला जत्था वाल्मीकिनगर रिजर्व में प्राकृतिक वादियों का दीदार करने पुहंचा. यहां पर्यटन स्थलों का भ्रमण कर सैलानी काफी खुश दिखें और अपनी इस यात्रा को एडवेंचरस बताया.


एक दिन विलम्ब शुरू हुआ पैकेज टूर सेवा
पर्यावरण वन और पर्यटन विभाग बिहार सरकार की ओर से 21 दिसम्बर को पैकेज टूर सेवा का शुभारंभ करना था. लेकिन बिहार बंद की वजह से यह सेवा एक दिन विलम्ब से शुरू हुआ है. फिलहाल पर्यटक टूर पैकेज का लुफ्त उठाते हुए विटीआर का भ्रमण करने पहुंचे.

Bettiah
जंगल सफारी का लुफ्त उठाते पर्यटक

जंगल सफारी और बोटिंग का आनंद
सैलानियों के दल ने वाल्मीकि टाइगर रिजर्व स्थित धार्मिक स्थलों का भ्रमण करने के साथ ही जंगल सफारी और बोटिंग सैर का भी आनंद उठाया. पर्यटक उदय प्रताप ने कहा कि बिहार में भी ऐसी जगह है, यह बहुत कम लोगों को जानकारी है. उन्होंने अपनी इस यात्रा को बेहद रोमांचक बताया. वहीं, सैलानी सरिता सिन्हा ने अतिथि शाला के कर्मचारियों की काफी तारीफ की. उन्होंने बताया कि यहां पर वह धार्मिक स्थलों का भ्रमण किया और बोटिंग भी की. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर उन्हें मौका मिले तो वह यहां बार-बार आना पसंद करेंगी.

देखें पूरी रिपोर्ट

1500 रुपये में पैकेज टूर
पर्यटन विभाग सैलानियों के बजट का ख्याल रखते हुए प्रतिव्यक्ति महज 1500 में पूरे विटीआर के प्राकृतिक सौंदर्य का दीदार करने का मौका दे रही है. इस पैकेज टूर के तहत पर्यटकों के ठहरने, घूमने, खाने और मनोरंजन का भरपूर व्यवस्था किया गया है. अब देखने वाली बात यह होगी कि पर्यटन सत्र में पर्यटकों की संख्या में कितना इजाफा देखने को मिलता है.

Bettiah
बोटिंग का आंनद लेते पर्यटक
Intro:वाल्मीकि व्याघ्र आरक्ष में पटना-वाल्मीकिनगर साप्ताहिक पैकेज टूर का शुभारंभ हो गया है। इसके तहत पर्यटकों का पहला जत्था वाल्मीकिनगर अंतर्गत जंगल, जल व पहाड़ के प्राकृतिक वादियों का दीदार करने पहुंचा है। यहां के पर्यटन स्थलों का भ्रमण कर सैलानी काफी खुश दिखे व अपने इस यात्रा को काफी एडवेंचरस बताया।


Body:एक दिन विलम्ब शुरू हुआ पैकेज टूर सेवा
पर्यावरण वन एवं पर्यटन विभाग बिहार सरकार द्वारा शुरू किए गए इस पैकेज टूर सेवा का शुभारंभ 21 दिसम्बर को ही होना था लेकिन बिहार बंद की वजह से एक दिन विलम्ब कर इस सेवा की शुरुवात हुई है। जिसके तहत पर्यटकों का दल विटीआर का परिभ्रमण करने पहुंचा है।
पर्यटकों ने जंगल सफारी व बोटिंग का लिया आनंद
सैलानियों के दल ने वाल्मीकि टाइगर रिजर्व स्थित धार्मिक स्थलों का भ्रमण तो किया हीं, साथ ही जंगल सफारी व बोटिंग के सैर का भी आनंद उठाया। पर्यटक उदय प्रताप ने कहा कि बिहार में भी ऐसी जगह है ये बहुत कम लोगों को जानकारी है। उन्होंने कहा कि हमलोगों ने जंगल सफारी व बोटिंग का लुत्फ उठाया जो कि बेहद रोमांचक रहा।
बार- बार आने की होगी इच्छा
वहीं सरिता सिन्हा ने कहा कि विटीआर में जिस अतिथिशाला में ठहराया गया है वहा के कर्मी भी काफी व्यवहार कुशल हैं और वे सभी सैलानियों का अच्छे से ख्याल रख रहे हैं। यह जगह मौका मिले तो बार-बार आनेवाला है।



Conclusion:1500 रुपये में पैकेज टूर की व्यवस्था।
पर्यटन विभाग सैलानियों के बजट का ख्याल रखते हुए प्रतिव्यक्ति महज 1500 में पूरे विटीआर के प्राकृतिक सौंदर्य का दीदार करने का मौका दे रही है। इस पैकेज टूर के तहत पर्यटकों के ठहरने, घूमने, खाने व मनोरंजन का भरपूर व्यवस्था विभाग ने किया है। अब देखने वाली बात यह होगी कि इस पर्यटन सत्र में पर्यटकों की संख्या में कितना इजाफा देखने को मिलता है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.