ETV Bharat / state

कोरोना संक्रमण में कमी आने के बाद खुला VTR, नए नियमों के साथ पर्यटक उठा रहे प्रकृति का मजा

author img

By

Published : Feb 10, 2022, 3:57 PM IST

लंबे समय से बंद वाल्मीकि टाइगर रिजर्व खोला गया (Valmiki Tiger Reserve Opened) है. जिसके बाद से यहां घुमने वाले पर्यटक लगातार आ रहे हैं. कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने जंगल सफारी पर रोक लगा दी थी. अब संक्रमण की दर में कमी आने के बाद वीटीआर पर्यटकों से फिर से गुलजार हो गया है. पढ़िये पूरी खबर.

वीटीआर में जंगल सफारी शुरू
वीटीआर में जंगल सफारी शुरू

बगहा: पश्चिम चंपारण जिले में इंडो-नेपाल सीमा पर स्थित वाल्मीकि टाइगर रिजर्व (Valmiki Tiger Reserve) एक बार फिर पर्यटकों से गुलजार होने लगा है. कोरोना संक्रमण कम होने के बाद बिहार सरकार ने कुछ पाबंदियों के साथ टाइगर रिजर्व को खोल दिया है. टाइगर रिजर्व में जंगल सफारी शुरू हो गया है और सभी टूर पैकेज भी शुरू कर दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें-New Year 2022: नया साल मनाने आ रहे हैं वाल्मीकि टाइगर रिजर्व? तो जरूर पढ़ लें ये खबर..

कोरोना के बढ़ते मामलों और ओमिक्रोन के खतरे को देखते हुए सरकार ने वाल्मीकि टाइगर रिजर्व को बंद करने का निर्णय लिया था. जिसके बाद टाइगर रिजर्व में पर्यटन सेवा पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी गई थी, लेकिन छूट मिलने के बाद अब कुछ नियमों के साथ फिर से वाल्मीकि टाइगर रिजर्व को खोल दिया गया है. जिससे यहां चहल पहल और रौनक बढ़ गई है.

वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के वन उप निदेशक ने बताया कि टाइगर रिजर्व में जाने के लिए कोरोना गाइडलाइन का पालन करना जरूरी होगा. नए नियमों के अनुसार फिलहाल सुबह छह बजे से दोपहर दो बजे तक ही टाइगर रिजर्व खुलेगा. वहीं दोपहर दो बजे तक ही पर्यटक कोलेश्वर झूले का आनंद उठा सकेंगे. नियमों में बदलाव के बाद छह की जगह चार लोग ही जीप पर सवार होकर जंगल सफारी का लुफ्त उठा सकेंगे.

वन उप निदेशक ने बताया कि सभी सफारी करने वाली गाड़ियों में सैनिटाइजर का इस्तेमाल किया जाएगा. बता दें कि वीटीआर खुलने से पर्यटकों के साथ-साथ स्थानीय लोग भी उत्साहित हैं. कई लोगों के जीविकोपार्जन का जरिया वाल्मीकि टाइगर रिजर्व है. रिजर्व बंद होने से इन लोगों के रोजी-रोटी पर भी संकट छा गया था. दूसरी तरफ सरकार को भी वीटीआर के बंद होने से लाखों के राजस्व का नुकासन हो रहा था.

ये भी पढ़ें-सतर्क रहें! अभी भी तीन शावकों के साथ बगहा के दियारा में है बाघिन, देखें VIDEO

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

बगहा: पश्चिम चंपारण जिले में इंडो-नेपाल सीमा पर स्थित वाल्मीकि टाइगर रिजर्व (Valmiki Tiger Reserve) एक बार फिर पर्यटकों से गुलजार होने लगा है. कोरोना संक्रमण कम होने के बाद बिहार सरकार ने कुछ पाबंदियों के साथ टाइगर रिजर्व को खोल दिया है. टाइगर रिजर्व में जंगल सफारी शुरू हो गया है और सभी टूर पैकेज भी शुरू कर दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें-New Year 2022: नया साल मनाने आ रहे हैं वाल्मीकि टाइगर रिजर्व? तो जरूर पढ़ लें ये खबर..

कोरोना के बढ़ते मामलों और ओमिक्रोन के खतरे को देखते हुए सरकार ने वाल्मीकि टाइगर रिजर्व को बंद करने का निर्णय लिया था. जिसके बाद टाइगर रिजर्व में पर्यटन सेवा पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी गई थी, लेकिन छूट मिलने के बाद अब कुछ नियमों के साथ फिर से वाल्मीकि टाइगर रिजर्व को खोल दिया गया है. जिससे यहां चहल पहल और रौनक बढ़ गई है.

वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के वन उप निदेशक ने बताया कि टाइगर रिजर्व में जाने के लिए कोरोना गाइडलाइन का पालन करना जरूरी होगा. नए नियमों के अनुसार फिलहाल सुबह छह बजे से दोपहर दो बजे तक ही टाइगर रिजर्व खुलेगा. वहीं दोपहर दो बजे तक ही पर्यटक कोलेश्वर झूले का आनंद उठा सकेंगे. नियमों में बदलाव के बाद छह की जगह चार लोग ही जीप पर सवार होकर जंगल सफारी का लुफ्त उठा सकेंगे.

वन उप निदेशक ने बताया कि सभी सफारी करने वाली गाड़ियों में सैनिटाइजर का इस्तेमाल किया जाएगा. बता दें कि वीटीआर खुलने से पर्यटकों के साथ-साथ स्थानीय लोग भी उत्साहित हैं. कई लोगों के जीविकोपार्जन का जरिया वाल्मीकि टाइगर रिजर्व है. रिजर्व बंद होने से इन लोगों के रोजी-रोटी पर भी संकट छा गया था. दूसरी तरफ सरकार को भी वीटीआर के बंद होने से लाखों के राजस्व का नुकासन हो रहा था.

ये भी पढ़ें-सतर्क रहें! अभी भी तीन शावकों के साथ बगहा के दियारा में है बाघिन, देखें VIDEO

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.