ETV Bharat / state

पेड़ों को अपने बच्चों की तरह मानती हैं विश्वासी देवी, लोगों के लिए पर्यावरण सरंक्षण की बनीं रोल मॉडल

बगहा की विश्वासी देवी पिछले आठ सालों से पर्यावरण संरक्षण को लेकर कार्य कर रही हैं. साथ ही वे लोगों को भी पौधारोपण के लिए जागरूक करती हैं.

bettiah
bettiah
author img

By

Published : Jun 5, 2020, 2:23 PM IST

Updated : Jun 5, 2020, 4:23 PM IST

बगहा: ग्लोबल वार्मिंग से बढ़ते खतरा को लेकर पूरा विश्व चिंतित है. इससे बचाव को लेकर ही हम विश्व पर्यावरण दिवस मनाते हैं. इसके माध्यम से लोगों को वृक्ष लगाने के प्रति जागरूक किया जाता है, ताकि पर्यावरण की सुरक्षा और सरंक्षण हो सके.

bettiah
8 सालों से कर रहीं पौधारोपण

पर्यावरण के इस खास दिवस पर आज हम आपको एक ऐसी महिला के बारे में बताएंगे, जिन्होंने अपना सारा जीवन पेड़-पौधों को समर्पित कर दिया है. बगहा के मंगलपुर औसानी निवासी विश्वासी देवी पिछले 8 सालों से हजारों पेड़-पौधे लगाकर उसकी रखवाली करती आ रही हैं. विश्वासी देवी ने पेड़-पौधों को अपने संतान की तरह मानती है. साथ ही वे अन्य लोगों को भी पौधारोपण का संदेश देती हैं.

bettiah
विश्वासी देवी ने सड़क किनारे लगाया पेड़

संतान की तरह की पौधों की रक्षा
बगहा प्रखंड दो अंतर्गत मंगलपुर औसानी पंचायत की रहने वाली विश्वासी देवी की इलाके में एक अलग ही पहचान है. ये पहचान उन्हें उनके अपने खुद के संकल्प से मिली है. दस साल पहले जब ये औसानी गांव की वार्ड सदस्य बनी तो सड़कों के दोनों किनारे पौधारोपण का कार्य करना शुरू किया. बीते एक दशक में उन्होंने हजारों पौधों को लगाया. साथ ही इन पौधों की रक्षा अपने संतान से भी बढ़ कर की.

देखें रिपोर्ट

पर्यावरण संरक्षित करने की मुहिम
विश्वासी देवी की मेहनत और समर्पण का ही नतीजा है कि सड़क किनारे लगाये गए हजारों पेड़ आज के समय में फल देने लगे हैं. पहले 8 सालों में इन्होंने 800 पौधों का रोपण किया और उसके बाद जब पौधों के सरंक्षण में कामयाबी हासिल हुई तो इस सिलसिले को बढ़ाते हुए लगातार पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षित करने की मुहिम में जुट गईं.साथ ही इलाके के लोगों को ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाकर पर्यावरण को बचाने और वातावरण को स्वच्छ रखने के लिए जागरूक करते आ रही हैं.

bettiah
पौधों को मानती हैंं संतान

सभी लोग करते हैं सराहना
आज लोग विश्वासी देवी की जमकर सराहना कर रहे हैं.स्थानीय लोगों का कहना है कि इनके इस मुहिम का ही नतीजा है कि गांव और पंचायत में आज चारों तरफ हरियाली जैसा नजारा देखने को मिलता है और पर्यावरण को स्वच्छ करने के लिहाज से इनका कार्य काफी सराहनीय है. ग्रामीणों ने बताया कि इनके लगाए गए पेड़ों से फल और छाया दोनों मिलती है.

बगहा: ग्लोबल वार्मिंग से बढ़ते खतरा को लेकर पूरा विश्व चिंतित है. इससे बचाव को लेकर ही हम विश्व पर्यावरण दिवस मनाते हैं. इसके माध्यम से लोगों को वृक्ष लगाने के प्रति जागरूक किया जाता है, ताकि पर्यावरण की सुरक्षा और सरंक्षण हो सके.

bettiah
8 सालों से कर रहीं पौधारोपण

पर्यावरण के इस खास दिवस पर आज हम आपको एक ऐसी महिला के बारे में बताएंगे, जिन्होंने अपना सारा जीवन पेड़-पौधों को समर्पित कर दिया है. बगहा के मंगलपुर औसानी निवासी विश्वासी देवी पिछले 8 सालों से हजारों पेड़-पौधे लगाकर उसकी रखवाली करती आ रही हैं. विश्वासी देवी ने पेड़-पौधों को अपने संतान की तरह मानती है. साथ ही वे अन्य लोगों को भी पौधारोपण का संदेश देती हैं.

bettiah
विश्वासी देवी ने सड़क किनारे लगाया पेड़

संतान की तरह की पौधों की रक्षा
बगहा प्रखंड दो अंतर्गत मंगलपुर औसानी पंचायत की रहने वाली विश्वासी देवी की इलाके में एक अलग ही पहचान है. ये पहचान उन्हें उनके अपने खुद के संकल्प से मिली है. दस साल पहले जब ये औसानी गांव की वार्ड सदस्य बनी तो सड़कों के दोनों किनारे पौधारोपण का कार्य करना शुरू किया. बीते एक दशक में उन्होंने हजारों पौधों को लगाया. साथ ही इन पौधों की रक्षा अपने संतान से भी बढ़ कर की.

देखें रिपोर्ट

पर्यावरण संरक्षित करने की मुहिम
विश्वासी देवी की मेहनत और समर्पण का ही नतीजा है कि सड़क किनारे लगाये गए हजारों पेड़ आज के समय में फल देने लगे हैं. पहले 8 सालों में इन्होंने 800 पौधों का रोपण किया और उसके बाद जब पौधों के सरंक्षण में कामयाबी हासिल हुई तो इस सिलसिले को बढ़ाते हुए लगातार पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षित करने की मुहिम में जुट गईं.साथ ही इलाके के लोगों को ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाकर पर्यावरण को बचाने और वातावरण को स्वच्छ रखने के लिए जागरूक करते आ रही हैं.

bettiah
पौधों को मानती हैंं संतान

सभी लोग करते हैं सराहना
आज लोग विश्वासी देवी की जमकर सराहना कर रहे हैं.स्थानीय लोगों का कहना है कि इनके इस मुहिम का ही नतीजा है कि गांव और पंचायत में आज चारों तरफ हरियाली जैसा नजारा देखने को मिलता है और पर्यावरण को स्वच्छ करने के लिहाज से इनका कार्य काफी सराहनीय है. ग्रामीणों ने बताया कि इनके लगाए गए पेड़ों से फल और छाया दोनों मिलती है.

Last Updated : Jun 5, 2020, 4:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.