बेतिया: कोरोना महामारी से बचाव के लिए गौनाहा प्रखंड क्षेत्र के जमुनिया में महामृत्युंजय जाप किया गया. यह जाप तीन दिनों तक चलने के बाद मंगलवार के दोपहर संपन्न हो गया. महामृत्युंज जाप करा रहे समिति के संचालनकर्ता बृजेश मुखिया ने बताया कि कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए अनुष्ठान कराया गया है. कोरोना महामारी काल में जमुनिया पंचायत के वार्ड नंबर सात में समिति नंबर तीन की ओर से 72 घंटे का मृत्युंजय जाप कराया गया.
यज्ञ का आयोजन
यज्ञ के सफल संचालन के लिए बाहर से आए पुजारियों ने बताया कि पूरे विधि विधान से यज्ञ संपन्न करा लिया गया है. यह यज्ञ मानव समाज के हित के लिए किया गया है ताकि यहां के लोगों के ऊपर महामारी का असर नहीं पड़े. उन्होंने बताया कि सामाजिक दूरी का पूरा ख्याल रखते हुए इस यज्ञ को संपन्न कराया गया है. यज्ञ के दौरान लोगों को स्वच्छ रहने, मास्क का उपयोग करने और सोशल डिस्टेंस बनाकर कार्य करने के लिए प्रेरित किया गया. मृत्युंजय जाप का मंत्रोच्चारण कर रहे विद्वान अर्जुन चौबे ने बताया कि कोरोना महामारी में जन कल्याण के लिए समिति की ओर से यज्ञ का आयोजन किया गया.
कोरोना का कहर जारी
पूरे देश में कोरोना का प्रकोप जारी है. आए दिन मरीजों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है. वहीं, सरकार की ओर से लगातार लोगों से घरों में रहने की अपील की जा रही है. तो वहीं, कई जगहों पर पूजा विधि कर कोरोना से मुक्ति की कामना की जा रही है. कार्यक्रम में श्री राम पांडेय, अर्जुन चौबे, दिलीप चौबे, पुरुषोत्तम तिवारी, शत्रुघ्न तिवारी, रमेश महतो, नितेश्वर दास, प्रकाश बिहारी, विनोद दास, सुभाष दास, नरेश दास, देवेंद्र महतो और अनिल महतो मौजूद रहे.