पश्चिमी चंपारण (बेतिया): बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के बेतिया में मैनाटाड़ थाने के सामने खुलेआम वसूली का (Illegal Recovery Video Viral In Bettiah) वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. थाना की गेट पर ही ओवरलोड बालू और ईंट लोड ट्रैक्टर ड्राइवरों से वसूली की जा रही है. वायरल वीडियो में थाने के सामने एक शख्स ट्रैक्टर ड्राइवरों से खुलेआम पैसे लेते नजर आ रहा है. हालांकि, एसपी ने पूरे मामले की जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है.
ये भी पढ़ें- औरंगाबाद में बालू की लूट जारी! पुलिसकर्मी का ट्रैक्टर चालक से अवैध वसूली करने का वीडियो वायरल
मैनाटांड़ थाने के समाने वसूली का वीडियो वायरल: बता दें कि सभी ट्रैक्टरों से 100-100 रुपये की अवैध वसूली करने का मैनाटाड़ पुलिस पर आरोप लगाया जा रहा है. ओवरलोड ईंट लदे ट्रैक्टर और ट्राली से अवैध वसूली का वीडियो वायरल हुआ है. बालू बंद होने के बावजूद ओवर लोड ट्रैक्टरों से ढुलाई जारी है. वहीं इस पूरे मामले में डीएसपी और थानेदार ने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया है. हालांकि, वसूली का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
वायरल वीडियो की होगी जांच: SP- वहीं, वसूली का वीडियो वायरल होने पर बेतिया एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ने बताया कि वसूली का वीडियो वायरल होने की जानकारी मिली है. मामले की जांच की जा रही है. अगर मामला सत्य पाया गया तो जरूर कार्रवाई की जाएगी. दोषी पाए जाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें- मुखिया के दबंग प्रतिनिधि ने ग्रामीणों को लात घूंसों से पीटा, देखिए बक्सर के जवही दियर पंचायत का वायरल वीडियो
नोट- ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP