बेतियाः बिहार के बेतिया में जमीन विवाद में कार्रवाई नहीं होने पर पीड़ित हड़ताल पर बैठ गया. गुरुवार को सुबस से देर रात तक हड़ताल पर बैठा रहा, लेकिन किसी पदाधिकारी ने आश्वासन तक नहीं दिया. मामला जिले के योगापट्टी का बताया जा रहा है. पीड़ित गफूर अंसारी अपने केस में आरोपियों की गिरफ्तारी की गुहार लगा रहा है.
दबंग ने हड़प ली जमीनः गुरुवार की सुबह से हड़ताल पर बैठा गफूर अंसारी ने बताया कि गांव के दबंग ने उसकी जमीन हड़प ली है. इसको लेकर थाने में केस भी दर्ज है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. उसने बताया कि डीएम-एसपी और डीआईजी के कार्यालय में गुहार लगा चुके हैं, पर किसी अधिकारी ने समस्या का समाधान नहीं किया.
कार्रवाई के बदले मिला आश्वासनः गफूर अंसारी का आरोप है कि पुलिस के द्वारा कार्रवाई नहीं होने पर वह पहले डीएम के कार्यालय में गया था, जहां से 10 दिनों में कार्रवाई का आश्वासन दिया गया, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई. इसके बाद वह एसपी के पास गया, वहां भी 10 दिनों का अश्वासन मिला. इसके बाद वह डीआईजी के पास गया, जहां से कहा गया कि एसपी के पास जाईये समाधान हो जाएगा, लेकिन एसपी साहब कुछ नहीं कर रहे हैं. उसने कहा कि इसके बाद थक हारकर वह हड़ताल पर बैठा है.
'कार्रवाई नहीं होने पर देंगे जान': गफूर अंसारी ने बताया कि उसके 5 बच्चे हैं. दबंगों ने जमीन हड़प ली है, जिससे खाने पीने की समस्या हो गई है. खेतीबाड़ी कर अपना घर चलाते हैं. न्याय नहीं मिलने से परेशान हैं. उसने कहा कि जब तक कार्रवाई नहीं होती और आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होती वह हड़ताल पर बैठे रहेगें और इससे भी नहीं होगा तो वह जान दे देगा. बेतिया में ठंड का सितम जारी है, न्यूनतम तापमान 10 डिग्री है और इस कड़ाके की ठंड में हड़ताल पर वो बैठा है.
"दबंगों ने जमीन हड़प ली है. थाने में केस भी दर्ज है, लेकिन आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो रही है. डीएम, एसपी और डीआईजी से गुहार लगा चुके हैं. लेकिन सिर्फ आश्वासन मिलता है. इसलिए हड़ताल पर बैठे हैं. कार्रवाई नहीं होगी तो यहीं जान दे देंगे." - गफूर अंसारी, पीड़ित
यह भी पढ़ेंः बेतिया में जमीन विवाद में फायरिंग, एक शख्स को लगी गोली, मारपीट में चार घायल