बेतिया: जिले के शिकारपुर थाना के गेट पर वाहनों की सघन जांच और मास्क अभियान चलाया गया. इस दौरान लोगों के वाहनों को रोककर उनकी गाड़ियों की जांच की गई. साथ लोगों के बीच मास्क बांटी गई. पुलिस ने लोगों से मास्क लगाकर घूमने की अपील की.
शिकारपुर थाना एसआई प्रणय कुमार ने कहा कि वाहन और मास्क जांच का अभियान चलाया जा रहा है. कोरोना को देखते हुए वाहन चालकों और यात्रियों से मास्क की भी चेकिंग की जा रही है. कोरोना वायरस से बचाव के लिए सभी लोगों को मास्क पहनने के लिए जागरूक किया जा रहा है.
यातायात के नियमों का पालन जरूरी
शहर के हर चौक-चौराहे पर वाहनों की जांच की जा रही है. ये जांच अभियान अनाधिकृत गाड़ियोंं के लिए चलाई जा रही है. लोग इससे यातायात के नियमों का पालन करें. इससे दुर्घटना होने से बचा जा सकता है और शहर में जाम की समस्या से निजात मिलेगी.