ETV Bharat / state

वाल्मीकि नगर: 7 करोड़ 28 लाख की लागत से तीन सड़कों का होगा निर्माण - विधायक धीरेंद्र प्रताप सिंह

मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के तहत विधायक धीरेंद्र प्रताप सिंह ने बुधवार को थरुहट क्षेत्र के कई गांव को जोड़ने को लेकर तीन सड़कों का शिलान्यास किया गया.

valmiki nagar
सड़कों का शिलांयास
author img

By

Published : Sep 2, 2020, 10:58 PM IST

बेतिया(वाल्मीकि नगर): विधायक धीरेंद्र प्रताप सिंह ने थरुहट क्षेत्र के कई गांव को जोड़ने को लेकर तीन सड़कों का शिलान्यास किया गया. ये सड़के चमैनिया से गनौली, पचगांवा से भेडाचौर और पचगांवा से परोरहा तक निर्माण कार्य किया जाएगा. वहीं, 7 करोड़ 28 लाख की लागत से सड़क निर्माण किया जा रहा है. इन सभी सड़कों का निर्माण मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के तहत होगा.

थरुहट क्षेत्र का विकास पहली प्राथमिकी
थारुहत क्षेत्र में पिछले एक सप्ताह के अंदर विधायक ने विकास के लिए तीन और पीसीसी सड़कों का शिलान्यास किया गया था. विधायक ने बताया कि राज्य सरकार क्षेत्र के लोगों के विकास के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है. गांव की कच्ची सड़क होने से ग्रामीणों को बरसात के मौसम में छोटे से रास्ते की जगह लंबा रास्ता तय करना पड़ता था.

हल्की सी बरसात में भी सड़क पर पैदल चलना भी दुश्वार था. क्षेत्र के ग्रामीण पक्की सड़क से आवागमन से वंचित है. आजादी के इतने लंबे अंतराल के बाद भी इन क्षेत्रों में बेहतर सड़क का अभाव था. ग्रामीण कार्य विभाग मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के तहत इन सड़कों का चयन कर सड़क निर्माण कार्य शुरू किया जा रहा है.

सात निश्चय योजना से गांव गांव का हुआ विकास
वहीं, सात निश्चय योजना से गांव -गांव का विकास हो रहा है. मुख्यमंत्री के दिशा निर्देश पर सात निश्चय योजना के तहत गांव-गांव, घर-घर विकास योजनाओं को ग्रामीणों तक पहुंचाने का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है. इस योजना से समाज के आखरी तबके के लोगों को फायदा हुआ है.

बेतिया(वाल्मीकि नगर): विधायक धीरेंद्र प्रताप सिंह ने थरुहट क्षेत्र के कई गांव को जोड़ने को लेकर तीन सड़कों का शिलान्यास किया गया. ये सड़के चमैनिया से गनौली, पचगांवा से भेडाचौर और पचगांवा से परोरहा तक निर्माण कार्य किया जाएगा. वहीं, 7 करोड़ 28 लाख की लागत से सड़क निर्माण किया जा रहा है. इन सभी सड़कों का निर्माण मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के तहत होगा.

थरुहट क्षेत्र का विकास पहली प्राथमिकी
थारुहत क्षेत्र में पिछले एक सप्ताह के अंदर विधायक ने विकास के लिए तीन और पीसीसी सड़कों का शिलान्यास किया गया था. विधायक ने बताया कि राज्य सरकार क्षेत्र के लोगों के विकास के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है. गांव की कच्ची सड़क होने से ग्रामीणों को बरसात के मौसम में छोटे से रास्ते की जगह लंबा रास्ता तय करना पड़ता था.

हल्की सी बरसात में भी सड़क पर पैदल चलना भी दुश्वार था. क्षेत्र के ग्रामीण पक्की सड़क से आवागमन से वंचित है. आजादी के इतने लंबे अंतराल के बाद भी इन क्षेत्रों में बेहतर सड़क का अभाव था. ग्रामीण कार्य विभाग मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के तहत इन सड़कों का चयन कर सड़क निर्माण कार्य शुरू किया जा रहा है.

सात निश्चय योजना से गांव गांव का हुआ विकास
वहीं, सात निश्चय योजना से गांव -गांव का विकास हो रहा है. मुख्यमंत्री के दिशा निर्देश पर सात निश्चय योजना के तहत गांव-गांव, घर-घर विकास योजनाओं को ग्रामीणों तक पहुंचाने का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है. इस योजना से समाज के आखरी तबके के लोगों को फायदा हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.