पटना/बेतिया: कार्तिक पूर्णिमा के दिन नदी में स्नान करने के दौरान 20 लोगों की प्रदेश में मौत हो गई है. वहीं बिहार-उत्तरप्रदेश के सीमा पर स्थित बांसी नदी से स्नान कर लौट रहे एक श्रद्धालु की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. वहीं ऑटो पलटने से आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हैं. वहीं दूसरी तरफ राजधानी पटना से सटे गोपालपुर में एक पिकअप वैन ने महिला को कुचल डाला, जिससे मौके पर ही मौत हो गई.
बता दें कि बगहा के बांसी नदी में भी हजारों श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई. नदी से स्नान कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरा ऑटो अनियंत्रित होकर रतवल धनहा पुल के पास पलट गया जिसमें 55 वर्षीय योगेंद्र पासवान की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि आधा दर्जन लोग घायल हैं. घायल में मृतक की पत्नी भी शामिल हैं. मृतक बगहा स्थित बनकटवा का निवासी है. घायल पूर्वी चंपारण के आदापुर और कोटवा के निवासी हैं. सभी घायलों को जिला अस्पताल बेतिया रेफर कर दिया गया है. वहीं, शव को पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया.
पिकअप वैन ने महिला को कुचला
दूसरी तरफ पटना जिले गोपालपुर में एक पिकअप वैन और बाइक के बीच टक्कर से एक महिला की मौत हो गई. घटना गोपालपुर थाना क्षेत्र के इलाहीबाग के पास की है. जहां महिला बेटे के साथ बाईक से गंगा स्नान करने पटना जा रही थी. इसी दौरान अनियंत्रित पिकअप वैन ने बाईक में टक्कर मार दी. जिससे महिला बाईक से सड़क पर जा गिरी. इसी दौरान पिकअप वैन महिला को कुचलते हुए मौके से फरार हो गया.
घंटो तक पटना-मसौढ़ी सड़क रहा जाम
महिला की पहचान धनरुआ निवासी कांति देवी के रूप में हुई है. दुर्घटना के बाद आक्रोसित लोगों ने पटना-मसौढ़ी सड़क को घंटो तक जाम रखा. वहीं, मुआवजा की मांग की. सूचना पाकर घटना स्थल पर पहुंची. मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा कर जाम हटाने की कोशिश में जुटी रही. वहीं स्थानीय थाने के दारोगा ने सीमा क्षेत्र की बात कह कर मुआवजा दिलाने में असमर्थता जाहिर की.