ETV Bharat / state

सड़क हादसों में 2 की मौत, आधा दर्जन घायल - बेतिया

बगहा में बांसी नदी से स्नान कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरा ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई.दूसरी तरफ गंगा स्नान के जिए पटना जा रही महिला को पिकअप वैन ने कुचल डाला जिससे मौके पर ही मौत हो गई.

सड़क हादसों में 2 की मौत
author img

By

Published : Nov 12, 2019, 10:47 PM IST

पटना/बेतिया: कार्तिक पूर्णिमा के दिन नदी में स्नान करने के दौरान 20 लोगों की प्रदेश में मौत हो गई है. वहीं बिहार-उत्तरप्रदेश के सीमा पर स्थित बांसी नदी से स्नान कर लौट रहे एक श्रद्धालु की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. वहीं ऑटो पलटने से आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हैं. वहीं दूसरी तरफ राजधानी पटना से सटे गोपालपुर में एक पिकअप वैन ने महिला को कुचल डाला, जिससे मौके पर ही मौत हो गई.

बता दें कि बगहा के बांसी नदी में भी हजारों श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई. नदी से स्नान कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरा ऑटो अनियंत्रित होकर रतवल धनहा पुल के पास पलट गया जिसमें 55 वर्षीय योगेंद्र पासवान की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि आधा दर्जन लोग घायल हैं. घायल में मृतक की पत्नी भी शामिल हैं. मृतक बगहा स्थित बनकटवा का निवासी है. घायल पूर्वी चंपारण के आदापुर और कोटवा के निवासी हैं. सभी घायलों को जिला अस्पताल बेतिया रेफर कर दिया गया है. वहीं, शव को पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया.

देखिए पूरी रिपोर्ट

पिकअप वैन ने महिला को कुचला
दूसरी तरफ पटना जिले गोपालपुर में एक पिकअप वैन और बाइक के बीच टक्कर से एक महिला की मौत हो गई. घटना गोपालपुर थाना क्षेत्र के इलाहीबाग के पास की है. जहां महिला बेटे के साथ बाईक से गंगा स्नान करने पटना जा रही थी. इसी दौरान अनियंत्रित पिकअप वैन ने बाईक में टक्कर मार दी. जिससे महिला बाईक से सड़क पर जा गिरी. इसी दौरान पिकअप वैन महिला को कुचलते हुए मौके से फरार हो गया.

ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट

घंटो तक पटना-मसौढ़ी सड़क रहा जाम
महिला की पहचान धनरुआ निवासी कांति देवी के रूप में हुई है. दुर्घटना के बाद आक्रोसित लोगों ने पटना-मसौढ़ी सड़क को घंटो तक जाम रखा. वहीं, मुआवजा की मांग की. सूचना पाकर घटना स्थल पर पहुंची. मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा कर जाम हटाने की कोशिश में जुटी रही. वहीं स्थानीय थाने के दारोगा ने सीमा क्षेत्र की बात कह कर मुआवजा दिलाने में असमर्थता जाहिर की.

patna
पटना-मसौढ़ी सड़क जाम कर रहे लोगों को समझाती पुलिस

पटना/बेतिया: कार्तिक पूर्णिमा के दिन नदी में स्नान करने के दौरान 20 लोगों की प्रदेश में मौत हो गई है. वहीं बिहार-उत्तरप्रदेश के सीमा पर स्थित बांसी नदी से स्नान कर लौट रहे एक श्रद्धालु की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. वहीं ऑटो पलटने से आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हैं. वहीं दूसरी तरफ राजधानी पटना से सटे गोपालपुर में एक पिकअप वैन ने महिला को कुचल डाला, जिससे मौके पर ही मौत हो गई.

बता दें कि बगहा के बांसी नदी में भी हजारों श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई. नदी से स्नान कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरा ऑटो अनियंत्रित होकर रतवल धनहा पुल के पास पलट गया जिसमें 55 वर्षीय योगेंद्र पासवान की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि आधा दर्जन लोग घायल हैं. घायल में मृतक की पत्नी भी शामिल हैं. मृतक बगहा स्थित बनकटवा का निवासी है. घायल पूर्वी चंपारण के आदापुर और कोटवा के निवासी हैं. सभी घायलों को जिला अस्पताल बेतिया रेफर कर दिया गया है. वहीं, शव को पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया.

देखिए पूरी रिपोर्ट

पिकअप वैन ने महिला को कुचला
दूसरी तरफ पटना जिले गोपालपुर में एक पिकअप वैन और बाइक के बीच टक्कर से एक महिला की मौत हो गई. घटना गोपालपुर थाना क्षेत्र के इलाहीबाग के पास की है. जहां महिला बेटे के साथ बाईक से गंगा स्नान करने पटना जा रही थी. इसी दौरान अनियंत्रित पिकअप वैन ने बाईक में टक्कर मार दी. जिससे महिला बाईक से सड़क पर जा गिरी. इसी दौरान पिकअप वैन महिला को कुचलते हुए मौके से फरार हो गया.

ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट

घंटो तक पटना-मसौढ़ी सड़क रहा जाम
महिला की पहचान धनरुआ निवासी कांति देवी के रूप में हुई है. दुर्घटना के बाद आक्रोसित लोगों ने पटना-मसौढ़ी सड़क को घंटो तक जाम रखा. वहीं, मुआवजा की मांग की. सूचना पाकर घटना स्थल पर पहुंची. मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा कर जाम हटाने की कोशिश में जुटी रही. वहीं स्थानीय थाने के दारोगा ने सीमा क्षेत्र की बात कह कर मुआवजा दिलाने में असमर्थता जाहिर की.

patna
पटना-मसौढ़ी सड़क जाम कर रहे लोगों को समझाती पुलिस
Intro:बिहार उत्तरप्रदेश के सीमा पर अवस्थित बांसी नदी से कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर स्नान कर लौट रहे एक श्रद्धालु की मौत टेम्पू पलटने से हो गई जबकि आधा दर्जन अन्य गम्भीर रूप से घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल बेतिया रेफर कर दिया गया है।


Body:कार्तिक पूर्णिमा का दिन कई श्रद्धालुओं के लिए अपशकुन भरा रहा। इस दिन कई परिवारों में खुशियों की जगह मातम पसरा हुआ है। बगहा के बांसी नदी में भी हजारों श्रद्धालुओं ने आज आस्था की डुबकी लगाई और नहाकर लौटने के दरम्यान कुछ लोग हादसे के शिकार हो गए। बताया जाता है कि श्रद्धालुओं से भरा टेम्पू तेज गति की वजह से अनियंत्रित होकर रतवल धनहा पूल के पास पलट गया जिसमें एक 55 वर्षीय श्रद्धालु योगेंद्र पासवान की मौके पर हीं मौत हो गई और आधा दर्जन लोग गम्भीर रूप से जख्मी हो गए। घायलों में मृतक की पत्नी सहित पूर्वी चंपारण के आदापुर व कोटवा के निवासी शामिल हैं। घायलों को जिला अस्पताल बेतिया रेफर कर दिया गया है।
बाइट- राकेश पासवान, भतीजा, मृतक।


Conclusion:मृतक योगेंद्र पासवान बगहा के बनकटवा का रहने वाला था। उसके परिजनों ने बताया कि बांसी मेला से लौटने के क्रम में तेज गति से चल रही टेम्पू पलटने के कारण यह हादसा हुआ जिसमें इनकी मौत हो गई। शव का पोस्टमार्टम अनुमंडलीय अस्पताल में किया गया जिसके बाद मृतक को उसके परिजनों को सौंप दिया गया।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.