बगहा: बिहार के बगहा में अलग अलग सड़क हादसों में दो बाइक सवार युवक की मौत (Two Man died in road Accident In Bagaha) हो गई. जबकि एक और साथी बुरी तरह जख्मी हो गया. मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने घायल व्यक्ति को सदर अस्पताल में भर्ती कराया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
ये भी पढ़ें- Road Accident in Patna: बेकाबू ट्रक ने बाइक में मारी टक्कर, एक की मौत, बाइक को घसीटता ले गया ट्रक
नीलगाय की टक्कर से बाइक सवार की मौत: पहली घटना के मुताबिक चौतरवा थाना क्षेत्र के बहुअरवा कांटा के पास तेज रफ्तार बाइक सवार और नीलगाय में आमने सामने टक्कर हो गई. इस घटना में बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई, साथ ही एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया.
जीजा और साला दोनों गिरे: दोनों व्यक्ति पतिलार से अपनी बाइक से हरदी नदवां गांव में शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे. तभी बाइक के सामने अचानक नीलगाय आने से.जोरदार टक्कर हो गया. बाइक सवार सड़क पर गिर पड़ा तभी उसकी मौत हो गई. जबकि एक और व्यक्ति का इलाज जारी है. मृतक की पहचान शिकारपुर थाना क्षेत्र के पोखरिया गांव निवासी सुधीर कुमार के रूप में हुई. जबकि दूसरा चौतरवा थाना क्षेत्र के पतिलार गांव निवासी विकास कुमार प्रसाद था. दोनों बाइक सवार रिश्ते में जीजा और साले हैं.
बाइक एक्सीडेंट से चालक की मौत: दूसरी घटना बगहा के चित्रांगदा सिनेमा के पास हुई. जहां एक तेज रफ्तार बाइक सवार युवक ने सड़क पार कर रहे नाबालिग लड़के को टक्कर मार दिया. उसके बाद अनियंत्रित होकर खुद भी गिर पड़ा. तभी वहां से दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया. जहां से बाइक सवार भीम सहनी की स्थिति नाजुक देखते हुए जीएमसीएच रेफर कर दिया गया. जबकि जीएमसीएच जाते समय बाइक सवार युवक की रास्ते में ही मौत हो गई.