बेतिया : चनपटिया थाना के लौकरिया गांव में छज्जा बनाने के विवाद में जमकर पथराव और मारपीट हुआ. पथराव की इस घटना में डेढ़ दर्जन लोग घायल हो गए. इस बीच एक राउंड फायरिंग की सूचना आ रही है. सभी घायलों का इलाज स्थानीय पीएचसी में चल रहा है.
दोनों तरफ से होने लगा पथराव
दरअसल, चनपटिया थाना क्षेत्र के लौकरिया गांव निवासी राम नारायण सिंह का घर बन रहा था, जिसमें छज्जा लगाया जा रहा था. जिसे राम नारायण सिंह के पड़ोसी विजय साह ने रोक दिया और विवाद बढ़ गया. देखते ही देखते गांव में दोनों तरफ से पथराव होने लगा और फायरिंग भी हुई.
पुलिस गांव में कर रही है कैम्प
पथराव की सूचना पर चनपटिया थाना पुलिस गांव पहुंची. तब जाकर मामला शांत हुआ. इसके बाद भी गांव में दो पक्षों में तनाव का माहौल बना हुआ. पुलिस गांव में कैम्प कर रही है. ताकि मामले को पूरी तरह शांत किया जा सके. चनपटिया थाना के प्रभारी मनीष कुमार ने बताया कि हालात को नियंत्रण कर लिया गया है. वहीं, गांव में तनाव का माहौल देखते हुए जिला से अतिरिक्त पुलिस बल को घटनास्थल पर भेजा गया.