बगहा: पूरे देश में आज 77 वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है. इसी क्रम में बगहा अनुमंडल मैदान में एसडीएम डॉ अनुपमा सिंह ने झंडोत्तोलन किया. इस दौरान एक पुरुष और महिला सिपाही बेहोश होकर गिर पड़े. तत्काल पुलिसकर्मियों ने दोनों सिपाहियों को अस्पताल पहुंचाया. घटना झंडोतोलन के बाद परेड की सलामी लेने के दौरान घटी.
झंडोत्तोलन के दौरान सिपाही बेहोश: बताया जाता है कि विगत हफ्ते भर से बारिश और आसमान में बादल छाए थे, लेकिन आज सुबह से तीखी धूप निकली थी. इसी वजह से परेड में शामिल सिपाही बेहोश होकर गिर पड़े. फिलहाल दोनों सिपाहियों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
झंडारोहण से पहले ही राष्ट्रगान: वहीं दूसरी तरफ प्रभारी एसपी अशोक कुमार चौधरी ने विमल बाबू के मैदान में झंडा फहराया. इस दौरान एक अजीबोगरीब घटना घटी. दरअसल इस दौरान बिना झंडा फहराए ही राष्ट्रगान शुरू कर दिया गया और अंततोगत्वा जब तिरंगा झंडा फहराया नहीं जा सका तो उसे नीचे उतार कर फहराया गया.
इन स्थानों पर भी मना आजादी का जश्न: इसके अलावा नरवल बरवल पंचायत में 85 वर्षीय बुजुर्ग मुखिया सकीना खातून ने झंडा फहराते हुए देश के अमन चैन और विकास की दुआ की. बता दें कि उक्त महिला मुखिया ने सीएम नीतीश कुमार से मिलकर विद्युत आपूर्ति की समस्या बताई और फिर गांव में आज़ादी के बाद पहली बार विद्युत आपूर्ति शुरू करवाया था. साथ ही 14 नवसृजित विद्यालय व महादलित बस्ती में सोलर वाटर प्लांट के साथ निजी जमीन में हाई स्कूल बनवाया. दूसरी तरफ समाजसेवी हाजी अहमद हुसैन अंसारी ने शास्त्रीनगर स्थित लड़कियों के मदरसा लीलबनात में झंडोत्तोलन कर आजादी का जश्न मनाया.