ETV Bharat / state

Bettiah News: बगहा में DTO को देखकर भागने लगा ट्रक चालक, दीवार कूदने के कारण टूटा हाथ - Bettiah News

पश्चिम चंपारण जिले के बगहा में वाहन जांच के दौरान दीवार फांदकर भागने के दौरान ट्रक चालक घायल हो गया है. उसके हाथ ही हड्डी टूट गई है. हालांकि चालक ने डीटीओ और परिवहन कर्मियों पर मारपीट का आरोप लगाया है. उधर गंभीर हालत में पीएचसी केंद्र में भर्ती कराने के बाद उसका 56 हजार का ऑनलाइन चालान काटा गया है.

बगहा में भागने के दौरान ट्रक चालक का हाथ टूटा
बगहा में भागने के दौरान ट्रक चालक का हाथ टूटा
author img

By

Published : Apr 4, 2023, 2:08 PM IST

बगहा में भागने के दौरान ट्रक चालक का हाथ टूटा

बेतिया: बिहार के बगहा में भागने के दौरान ट्रक चालक का हाथ टूट गया है. दरअसल सोमवार की रात दो बजे के करीब रामपुर चेकनाका के पास जिला परिवहन पदाधिकारी का वाहन आता देख ट्रक चालक गाड़ी लेकर तेज गति से भागने लगा. उसको भागता देख जिला परिवहन पदाधिकारी ने तकरीबन 10 किमी तक पीछा किया. आखिरकार वह एक ऐसी जगह पर ट्रक रोककर भागने लगा, जहां से ट्रक को आगे ले जाने का कोई रास्ता नहीं था.

ये भी पढ़ें: Liquor Ban In Bihar: पुलिस को देख भाग रहे शराब तस्करों की गाड़ी पलटी, दारू लूटने की मची होड़

डीटीओ पर ट्रक चालक से मारपीट का आरोप: ट्रक चालक को भागता देख जिला परिवहन पदाधिकारी के साथ मौजूद कर्मियों ने पकड़ने के लिए चालक का पीछा किया. जिसके बाद चालक एक दीवार फांदकर भागने का प्रयास करने लगा. इसी क्रम में वह दीवार से गिर गया और उसका हाथ टूट गया. हालांकि चालक का आरोप है कि वह ट्रक लगाकर खड़ा था और डीटीओ के साथ गए कर्मियों ने ओवरलोडिंग की बात कह 50 हजार रुपए की मांग की. जब उसने नहीं दिया तो उसको बेरहमी से पीटा गया, जिससे उसका हाथ टूट गया. चालक पूर्वी चंपारण के पहाड़पुर थाना के रहने वाला है. वह ट्रक पर सीमेंट लेकर हरनाटांड गया हुआ था.

"रात्रि एक से दो बजे के बीच परिवहन विभाग के कर्मियों ने उसकी पिटाई की और फिर स्थानीय उप स्वास्थ्य केंद्र में ले जाकर छोड़ दिया. जहां से उसे अनुमंडलीय अस्पताल रेफर किया गया है. डीटीओ के साथ गए कर्मियों ने ओवरलोडिंग की बात कह 50 हजार रुपए की मांग की. जब उसने नहीं दिया तो उसको बेरहमी से पीटा गया, जिससे उसका हाथ टूट गया"- मो. साहिल, ट्रक चालक

भागने के दौरान ट्रक चालक का हाथ टूटा: उधर, जिला परिवहन पदाधिकारी का कहना है कि वे देर रात्रि वाल्मीकीनगर से लौट रहे थे, तभी रामपुर चेक नाका के पास ट्रक चालक उनको देखकर तेजी से ट्रक भगाने लगा. ऐसे में उन्हें शक हुआ कि ट्रक पर कोई संदिग्ध वस्तु तो नहीं लदी है. लिहाजा उन्होंने पीछा करना शुरू किया. पीछा करने के बाद ट्रक चालक तेजी से ट्रक भगाने लगा और अंत में हरनाटांड़ बाजार के अंदर घुस गया. जहां से उसे आगे का रास्ता मालूम नहीं था. नतीजतन वह ट्रक से कूदकर भागने लगा और एक चहारदीवारी कूदकर भागने के प्रयास में वह गिर पड़ा. जिसके बाद उसके बांह पर चोट लगा है.

"ट्रक चालक को उप स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराने के बाद 56 हजार का ऑनलाइन चालान काटा गया है. साथ ही सीमेंट लदे ट्रक को लौकारिया थाना के हवाले कर दिया गया ताकि ट्रक की जांच की जा सके"- किशोर कुमार, परिवहन पदाधिकारी

बगहा में भागने के दौरान ट्रक चालक का हाथ टूटा

बेतिया: बिहार के बगहा में भागने के दौरान ट्रक चालक का हाथ टूट गया है. दरअसल सोमवार की रात दो बजे के करीब रामपुर चेकनाका के पास जिला परिवहन पदाधिकारी का वाहन आता देख ट्रक चालक गाड़ी लेकर तेज गति से भागने लगा. उसको भागता देख जिला परिवहन पदाधिकारी ने तकरीबन 10 किमी तक पीछा किया. आखिरकार वह एक ऐसी जगह पर ट्रक रोककर भागने लगा, जहां से ट्रक को आगे ले जाने का कोई रास्ता नहीं था.

ये भी पढ़ें: Liquor Ban In Bihar: पुलिस को देख भाग रहे शराब तस्करों की गाड़ी पलटी, दारू लूटने की मची होड़

डीटीओ पर ट्रक चालक से मारपीट का आरोप: ट्रक चालक को भागता देख जिला परिवहन पदाधिकारी के साथ मौजूद कर्मियों ने पकड़ने के लिए चालक का पीछा किया. जिसके बाद चालक एक दीवार फांदकर भागने का प्रयास करने लगा. इसी क्रम में वह दीवार से गिर गया और उसका हाथ टूट गया. हालांकि चालक का आरोप है कि वह ट्रक लगाकर खड़ा था और डीटीओ के साथ गए कर्मियों ने ओवरलोडिंग की बात कह 50 हजार रुपए की मांग की. जब उसने नहीं दिया तो उसको बेरहमी से पीटा गया, जिससे उसका हाथ टूट गया. चालक पूर्वी चंपारण के पहाड़पुर थाना के रहने वाला है. वह ट्रक पर सीमेंट लेकर हरनाटांड गया हुआ था.

"रात्रि एक से दो बजे के बीच परिवहन विभाग के कर्मियों ने उसकी पिटाई की और फिर स्थानीय उप स्वास्थ्य केंद्र में ले जाकर छोड़ दिया. जहां से उसे अनुमंडलीय अस्पताल रेफर किया गया है. डीटीओ के साथ गए कर्मियों ने ओवरलोडिंग की बात कह 50 हजार रुपए की मांग की. जब उसने नहीं दिया तो उसको बेरहमी से पीटा गया, जिससे उसका हाथ टूट गया"- मो. साहिल, ट्रक चालक

भागने के दौरान ट्रक चालक का हाथ टूटा: उधर, जिला परिवहन पदाधिकारी का कहना है कि वे देर रात्रि वाल्मीकीनगर से लौट रहे थे, तभी रामपुर चेक नाका के पास ट्रक चालक उनको देखकर तेजी से ट्रक भगाने लगा. ऐसे में उन्हें शक हुआ कि ट्रक पर कोई संदिग्ध वस्तु तो नहीं लदी है. लिहाजा उन्होंने पीछा करना शुरू किया. पीछा करने के बाद ट्रक चालक तेजी से ट्रक भगाने लगा और अंत में हरनाटांड़ बाजार के अंदर घुस गया. जहां से उसे आगे का रास्ता मालूम नहीं था. नतीजतन वह ट्रक से कूदकर भागने लगा और एक चहारदीवारी कूदकर भागने के प्रयास में वह गिर पड़ा. जिसके बाद उसके बांह पर चोट लगा है.

"ट्रक चालक को उप स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराने के बाद 56 हजार का ऑनलाइन चालान काटा गया है. साथ ही सीमेंट लदे ट्रक को लौकारिया थाना के हवाले कर दिया गया ताकि ट्रक की जांच की जा सके"- किशोर कुमार, परिवहन पदाधिकारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.