ETV Bharat / state

Police Remembrance Day: 'खाकी वर्दी पहनना, मिट्टी के रंग में रंग जाना है', चम्पारण DIG ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि - Bihar News

बेतिया में शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि दी गई. इस दौरान चम्पारण DIG जयंतकांत ने शहीदों को याद करते हुए कहा जब कोई पुलिस वाला खाकी पहनता है तो वह उसी समय मिट्टी की रंग में रंग जाता है. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 21, 2023, 3:19 PM IST

बेतियाः बिहार के बेतिया पुलिस लाइन में पुलिस स्मरण दिवस मनाया गया. चम्पारण रेंज डीआईजी जयंतकांत, एसपी अमरकेश डी के साथ जिले के तमाम पुलिसकर्मियों ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी. बलथर थाना में शहीद पुलिसकर्मी रामजतन राय के बेटे को डीआईजी ने शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया. एसपी सहित सभी पुलिस पदाधिकारियों ने शहीद पुलिसकर्मियों को याद किया और उन शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की.

यह भी पढ़ेंः Police Remembrance Day: 'सिर पर कफन बांधकर चलते थे सुभाष कुमार सुमन', 2001 में नक्सलियों के हमले में शहीद दारोगा को दी श्रद्धांजलि

ईमानदारी से काम करने की अपीलः चम्पारण रेंज के डीआईजी जयंतकांत ने अपने सम्बोधन में कहा कि 'जब कोई पुलिस वाला खाकी वर्दी पहना है तो वह इस मिट्टी के रंग में रंग जाता है. जब हम या कोई खाकी वर्दी पहन लेता है तो उसे पूरी ईमानदारी और निष्ठा से अपने कर्तव्य का पालन करना चाहिए. खाकी वर्दी पहनकर और अपने कर्तव्यों का पालन करते वक्त अगर वह शहीद हो जाते हैं तो इस शहीद की चिताओं पर हर वर्ष मेले लगने चाहिए.

"जब कोई पुलिस वाला खाकी पहनता है तो वह इस भारत की मिट्टी के रंग में मिलने के तैयार हो जाता है. आज हम उसी प्राणों की आहुति को याद करने के लिए इक्कठा हुए हैं. हर पुलिस वाला को हर परिस्थिति में अपने कर्तव्य का पालन करना चाहिए. अगर लड़ते-लड़ते शहीद हो गए तो उनकी चिताओं पर हर वर्ष मेले लगने चाहिए." -जयंतकांत, डीआईजी, चंपारण रेंज

एसपी ने शहीदों को किया यादः बेतिया एसपी अमरकेश डी ने अपने सम्बोधन में बताया कि आज ही के दिन चीनी सैनिकों से जंग लड़ते हुए लदाख में सीमा पर सीआरपीएफ के ग्यारह जवान शहीद हो गए. तब से हम यह पुलिस स्मरण दिवस मना रहें है. इस दौरान एसपी ने पुलिसकर्मियों को शहीदों से प्रेरणा लेने की अपील की और ईमानदारी से काम करने की भी अपील की.

शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलिः पुलिस स्मरण दिवस समारोह में शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि दी गई. मौके पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर महताब आलम, सार्जेंट मेजर पुलिस केंद्र अजय कुमार, योगापट्टी अंचल इंस्पेक्टर उग्रनाथ झा, नगर थानाध्यक्ष राजीव कुमार, मुफस्सिल थानाध्यक्ष राकेश कुमार भास्कर, नगर थाने के सर्किल इंस्पेक्टर के.के. गुप्ता के साथ सैकड़ो की संख्या में पुलिसकर्मी शामिल हुए.

बेतियाः बिहार के बेतिया पुलिस लाइन में पुलिस स्मरण दिवस मनाया गया. चम्पारण रेंज डीआईजी जयंतकांत, एसपी अमरकेश डी के साथ जिले के तमाम पुलिसकर्मियों ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी. बलथर थाना में शहीद पुलिसकर्मी रामजतन राय के बेटे को डीआईजी ने शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया. एसपी सहित सभी पुलिस पदाधिकारियों ने शहीद पुलिसकर्मियों को याद किया और उन शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की.

यह भी पढ़ेंः Police Remembrance Day: 'सिर पर कफन बांधकर चलते थे सुभाष कुमार सुमन', 2001 में नक्सलियों के हमले में शहीद दारोगा को दी श्रद्धांजलि

ईमानदारी से काम करने की अपीलः चम्पारण रेंज के डीआईजी जयंतकांत ने अपने सम्बोधन में कहा कि 'जब कोई पुलिस वाला खाकी वर्दी पहना है तो वह इस मिट्टी के रंग में रंग जाता है. जब हम या कोई खाकी वर्दी पहन लेता है तो उसे पूरी ईमानदारी और निष्ठा से अपने कर्तव्य का पालन करना चाहिए. खाकी वर्दी पहनकर और अपने कर्तव्यों का पालन करते वक्त अगर वह शहीद हो जाते हैं तो इस शहीद की चिताओं पर हर वर्ष मेले लगने चाहिए.

"जब कोई पुलिस वाला खाकी पहनता है तो वह इस भारत की मिट्टी के रंग में मिलने के तैयार हो जाता है. आज हम उसी प्राणों की आहुति को याद करने के लिए इक्कठा हुए हैं. हर पुलिस वाला को हर परिस्थिति में अपने कर्तव्य का पालन करना चाहिए. अगर लड़ते-लड़ते शहीद हो गए तो उनकी चिताओं पर हर वर्ष मेले लगने चाहिए." -जयंतकांत, डीआईजी, चंपारण रेंज

एसपी ने शहीदों को किया यादः बेतिया एसपी अमरकेश डी ने अपने सम्बोधन में बताया कि आज ही के दिन चीनी सैनिकों से जंग लड़ते हुए लदाख में सीमा पर सीआरपीएफ के ग्यारह जवान शहीद हो गए. तब से हम यह पुलिस स्मरण दिवस मना रहें है. इस दौरान एसपी ने पुलिसकर्मियों को शहीदों से प्रेरणा लेने की अपील की और ईमानदारी से काम करने की भी अपील की.

शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलिः पुलिस स्मरण दिवस समारोह में शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि दी गई. मौके पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर महताब आलम, सार्जेंट मेजर पुलिस केंद्र अजय कुमार, योगापट्टी अंचल इंस्पेक्टर उग्रनाथ झा, नगर थानाध्यक्ष राजीव कुमार, मुफस्सिल थानाध्यक्ष राकेश कुमार भास्कर, नगर थाने के सर्किल इंस्पेक्टर के.के. गुप्ता के साथ सैकड़ो की संख्या में पुलिसकर्मी शामिल हुए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.