पश्चिम चंपारण (वाल्मीकिनगर): सभी आशा और आशा फैसिलेटर को बच्चों को दी जाने वाले विटामिन ए के खुराक के बारे में प्रशिक्षण दिया गया. ताकि वो कोरोना के गाइडलाइंस का पालन करते हुए 9 महीने से पांच साल तक के बच्चों को विटामिन ए की खुराक दे सके.
23 से 26 दिसम्बर तक चलेगा अभियान
प्रशिक्षण देते समय पीएचसी प्रभारी ने सभी आशाओं को संबोधित करते हुए कहा कि 23 दिसम्बर से 26 दिसंबर बीच 9 माह से 5 वर्ष के बच्चों को विटामिन ए की खुराक दी जाएगी. उन्होंने ने कहा कि ये खुराक सभी आंगनवाड़ी केंद्रों के साथ डोर टू डोर भ्रमण करके भी दिया जाएगा. इस खुराक के देने के समय कोरोना गाइडलाइंस का पालन भी किया जाना है.
नियमित टीकाकरण की गिरावट पर नाराजगी
पीएचसी प्रभारी ने नियमित टीकाकरण में आई गिरावट पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उसमें सुधार का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि टीकाकरण और विटामिन ए की खुराक ससमय देने के बाद पीएचसी में इसकी रिपोर्ट की जाये. बैठक में केयर इंडिया के उमेश चंद्र, कालाजार के विशेषज्ञ धरेंद्र कुमार व अन्य उपस्थित थे।