ETV Bharat / state

Motihari News: आमरण अनशन पर बैठे टोला सेवक, बोले-19 महीने सेवा लेने के बाद कर दिया टर्मिनेट - Tola Sevak in Motihari

मोतिहारी में टोला सेवकों का आमरण अनशन शुरू हो गया है. 19 महीने सेवा लेने के बाद टर्मिनेट किए गए 112 टोला सेवकों को पुनः बहाल करने की मांग को लेकर धरना दिया. जिनके समर्थन में जन अधिकार पार्टी के नेता भी अनशनस्थल पर धरना देने के लिए बैठे रहे. पढ़ें पूरी खबर..

मोतिहारी में टोला सेवकों का आमरण अनशन
मोतिहारी में टोला सेवकों का आमरण अनशन
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 4, 2023, 8:46 PM IST

मोतिहारी में टोला सेवकों का आमरण अनशन

मोतिहारीः बिहार के मोतिहारी में समायोजन की मांग को लेकर टोला सेवकों ने आमरण अनशन शुरू किया है.आमरण अनशन पर 10 टोला सेवक बैठे हुए हैं. जिनके समर्थन में जन अधिकार पार्टी के नेता भी अनशनस्थल पर धरना देने के लिए बैठे रहे. मोतिहारी में टोला सेवक की मांग है कि 19 महीनें सेवा लेने के बाद टर्मिनेट किए गए 112 टोला सेवकों को पुनः बहाल किया जाए. जबकि सरकार के निर्देश के बावजूद जिला का शिक्षा विभाग टर्मिनेट किए गए टोला सेवकों के पद को रिक्त रखने के बदले विभाग ने रिक्ति शून्य दर्शाया है.

ये भी पढ़ें: मोतिहारी: 4 दिन से अनशन कर रहे टोला सेवक,16 महीने का नहीं मिला मानदेय

19 महीने काम लेने के बाद कर दिया कार्यमुक्त: वित्तीय वर्ष 2014-15 में मोतिहारी में बहाल 112 टोला सेवकों की बहाली नियम को गलत बताते हुए 19 महीना सेवा देने के बाद उन्हें टर्मिनेट कर दिया गया.जिसके बाद चयनमुक्त 112 टोला सेवक हाईकोर्ट गए और कोर्ट ने समायोजन का आदेश जिला के शिक्षा विभाग को दिया. लेकिन शिक्षा विभाग के अधिकारी टोला सेवकों की बात को सुनने को तैयार नहीं हैं. लिहाजा, टोला सेवकों ने अपने समायोजन की मांग को लेकर आमरण अनशन पर बैठ गये हैं.

"हमलोगों का प्रतिनियोजन किया गया था, लेकिन 113 तालिमी मरकज और टोला सेवकों का प्रतिनियोजन रद्द कर दिया गया. जिसके खिलाफ हमलोग हाईकोर्ट गए. उसके बाद सरकार के स्तर से निर्देश आया कि जितने भी मामले हाईकोर्ट अथवा सक्षम पदाधिकारी के यहां लंबित हैं. उतने रिक्ति को सुरक्षित रखा जाए और शेष रक्ति बचती है तो नई नियमावली से नियोजन किया जाए."-संजीत कुमार बैठा, अनशनकारी

328 टोला सेवक और तालिमी मरकज की हुई थी बहाली: उन्होंने बताया कि जिला के अधिकारी रिक्ति शून्य बता रहे हैं. बतादें कि वर्ष 2014 में 328 टोला सेवक और तालिमी मरकज का प्रतिनियोजन हुआ था.फिर उन्नीस माह काम करने के बाद 112 तालिमी मरकज और टोला सेवकों के के प्रतिनियोजन को अवैध बताते हुए उसे रद्द कर दिया गया. जिसके खिलाफ तालिमी मरकज और टोला सेवकों ने लगातार आंदोलन किया. प्रतिनियोजन रद्द करने के खिलाफ वे लोग हाईकोर्ट चले गए. मामला हाईकोर्ट में लंबित है.

शिक्षा सेवकों का मामला कोर्ट में लंबित : इधर सरकार के स्तर से सभी जिले में पत्र आया कि जिलास्तर पर सामान्य जाति के शिक्षा सेवकों को हटाया गया है. ऐसे अन्य सभी मामले, जिनमें चयन,सेवामुक्ति से संबंधित विवाद विचारण हेतु न्यायालय या अन्य सक्षम प्राधिकार के यहां लंबित हैं. उतने पदों एवं स्थान को सुरक्षित रखते हुए शेष शिक्षा सेवकों का चयन किया जाए. सरकार के निर्देश के अलावा टर्मिनेट किए गए शिक्षा सेवकों के मामला कोर्ट में लंबित रहने के बावजूद जिला के अधिकारी रिक्ति को शून्य बता रहे हैं.

मोतिहारी में टोला सेवकों का आमरण अनशन

मोतिहारीः बिहार के मोतिहारी में समायोजन की मांग को लेकर टोला सेवकों ने आमरण अनशन शुरू किया है.आमरण अनशन पर 10 टोला सेवक बैठे हुए हैं. जिनके समर्थन में जन अधिकार पार्टी के नेता भी अनशनस्थल पर धरना देने के लिए बैठे रहे. मोतिहारी में टोला सेवक की मांग है कि 19 महीनें सेवा लेने के बाद टर्मिनेट किए गए 112 टोला सेवकों को पुनः बहाल किया जाए. जबकि सरकार के निर्देश के बावजूद जिला का शिक्षा विभाग टर्मिनेट किए गए टोला सेवकों के पद को रिक्त रखने के बदले विभाग ने रिक्ति शून्य दर्शाया है.

ये भी पढ़ें: मोतिहारी: 4 दिन से अनशन कर रहे टोला सेवक,16 महीने का नहीं मिला मानदेय

19 महीने काम लेने के बाद कर दिया कार्यमुक्त: वित्तीय वर्ष 2014-15 में मोतिहारी में बहाल 112 टोला सेवकों की बहाली नियम को गलत बताते हुए 19 महीना सेवा देने के बाद उन्हें टर्मिनेट कर दिया गया.जिसके बाद चयनमुक्त 112 टोला सेवक हाईकोर्ट गए और कोर्ट ने समायोजन का आदेश जिला के शिक्षा विभाग को दिया. लेकिन शिक्षा विभाग के अधिकारी टोला सेवकों की बात को सुनने को तैयार नहीं हैं. लिहाजा, टोला सेवकों ने अपने समायोजन की मांग को लेकर आमरण अनशन पर बैठ गये हैं.

"हमलोगों का प्रतिनियोजन किया गया था, लेकिन 113 तालिमी मरकज और टोला सेवकों का प्रतिनियोजन रद्द कर दिया गया. जिसके खिलाफ हमलोग हाईकोर्ट गए. उसके बाद सरकार के स्तर से निर्देश आया कि जितने भी मामले हाईकोर्ट अथवा सक्षम पदाधिकारी के यहां लंबित हैं. उतने रिक्ति को सुरक्षित रखा जाए और शेष रक्ति बचती है तो नई नियमावली से नियोजन किया जाए."-संजीत कुमार बैठा, अनशनकारी

328 टोला सेवक और तालिमी मरकज की हुई थी बहाली: उन्होंने बताया कि जिला के अधिकारी रिक्ति शून्य बता रहे हैं. बतादें कि वर्ष 2014 में 328 टोला सेवक और तालिमी मरकज का प्रतिनियोजन हुआ था.फिर उन्नीस माह काम करने के बाद 112 तालिमी मरकज और टोला सेवकों के के प्रतिनियोजन को अवैध बताते हुए उसे रद्द कर दिया गया. जिसके खिलाफ तालिमी मरकज और टोला सेवकों ने लगातार आंदोलन किया. प्रतिनियोजन रद्द करने के खिलाफ वे लोग हाईकोर्ट चले गए. मामला हाईकोर्ट में लंबित है.

शिक्षा सेवकों का मामला कोर्ट में लंबित : इधर सरकार के स्तर से सभी जिले में पत्र आया कि जिलास्तर पर सामान्य जाति के शिक्षा सेवकों को हटाया गया है. ऐसे अन्य सभी मामले, जिनमें चयन,सेवामुक्ति से संबंधित विवाद विचारण हेतु न्यायालय या अन्य सक्षम प्राधिकार के यहां लंबित हैं. उतने पदों एवं स्थान को सुरक्षित रखते हुए शेष शिक्षा सेवकों का चयन किया जाए. सरकार के निर्देश के अलावा टर्मिनेट किए गए शिक्षा सेवकों के मामला कोर्ट में लंबित रहने के बावजूद जिला के अधिकारी रिक्ति को शून्य बता रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.