पश्चिम चंपारण (नरकटियागंज): जिले के नरकटियागंज-लौरिया मुख्य मार्ग पर जयमंगलापुर गांव के नजदीक पेट्रोल पंप के पास गन्ना लदे ट्रैक्टर ने बाइक में ठोकर मार दी. इस घटना में बारात से वापस लौट रहे तीन बाइक सवार युवक गंभीर रुप से घायल हो गए. घायलों में दो की स्थिति नाजुक बताई जा रही है.
जानकारी के अनुसार, बारात से वापस लौट रहे तीन बाइक सवार युवक सड़क दुर्घटना में गंभीर रुप से घायल हो गए. जिसमें दो युवकों कि स्थिति नाजुक है. दोनों युवकों के सिर पर गम्भीर चोटें आई है. वहीं शिकारपुर पुलिस मौके पर पहुंच कर तीनों युवकों को एम्बुलेंस से अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया है. जहां तीनों युवकों का चिकित्सकों द्वारा उपचार किया जा रहा है. तीनों युवक सहोद्रा थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं.
बारात से वापस लौट रहे थे घर
घायल युवक राजा ने बताया कि लौरिया से बारात से वापस अपने घर सहोद्रा लौट रहे थे. इसी दौरान गन्ना लदे एक ट्रैक्टर ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी. जिससे तीनों युवक गंभीर रुप से घायल हो गए.