बगहा: जिले के रामनगर प्रखंड के सोनकर पंचायत के सिलवटिया बड़गो गांव में उस समय हड़कंप मच गया, जब यहां तीन लोगों को कोरोना वायरस ग्रसित बताया गया. इस बाबत तीनों को पीएमसीएच के लिए रवाना किया गया. इससे पहले तीनों रामनगर पीएचसी में इलाज के लिए भर्ती थे और ये पीड़ित केरल से अपने गांव लौटे थे.
जानकारी मुताबिक, संदिग्ध मरीज भागने के प्रयास में थे, जिनको ग्रामीणों ने रोक कर पुलिस को सूचना दी. सूचना पाकर मौके पर चिकित्सकों के दल के साथ पहुंची पुलिस ने सभी को पीएमसीएच के लिए रवाना किया. वहीं, गांव वाले घर में दुबके नजर आए.
![पीएचसी से रेफर किये गए](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-bgh-4-corona-suspected-persons-detain-photo-bh10036_15032020160840_1503f_1584268720_77.jpg)
पीएसची से पीएमसीएच रेफर
सभी संदिग्धों की पहचान सिलवटिया बड़गो निवासी नन्दलाल चौधरी के पुत्र धनन्जय कुमार और उनके दो भाई के रूप में हुई है. वहीं, कोरोना वायरस संदिग्ध बताते हुए पीएसची से इन्हें पीएमसीएच रेफर किया गया है.
![मौके पर पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/6418396_910_6418396_1584272109449.png)
कोरोना का कहर
कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में अलर्ट जारी है. केंद्र और राज्य सरकारें काफी सतर्कता बरत रही हैं. ताजा मामले में देश भर में कोरोना मरीजों की संख्या 100 के पार पहुंच चुकी है. वहीं,पटना में भी कोरोना संदिग्ध मरीजों को एम्स में भर्ती कराया गया है.
![केरल में भी चल रहा था इलाज](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/6418396_537_6418396_1584272236999.png)
बिहार सरकार ने जारी की एडवाइजरी
कोरोना के प्रकोप को देखते हुए बिहार में अहतियात के तौर पर सभी स्कूल, कॉलेज, और कोचिंग संस्थानों को 31 मार्च तक बंद कर दिया गया है. लेकिन सीबीएसई और आईसीएसई की परीक्षा को नहीं टाला गया है और यह अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के हिसाब से ही होंगी.
पढ़ें बिहार में कोरोना का पूरा अपडेट- बिहार में पूरी तरह सतर्क सरकार
अफवाहों से सावधान रहें, पढ़ें ये खास रिपोर्ट- इंडो-नेपाल बॉर्डर का सील होना महज एक अफवाह, थर्ड कंट्री के लोगों की आवाजाही पर लगा प्रतिबंध
आयुर्वेद में है कोरोना का इलाज, यह भी पढ़ें- तुलसी और गिलोय में है कोरोना वायरस को मारने की क्षमता, 5 मिनट का योग रखेगा निरोग